Saturday, January 2, 2010

नव वर्ष

नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं!

मङ्गलम
सत्य का प्रकाश
उदारता आकर्ष

हिंसा विलुप्त
सहिष्णुता प्रकर्ष

प्रेम की विजय
लुप्तप्राय अमर्ष

बहुजन हिताय
जीवन उत्कर्ष

शोषण का नाश
इस पर विमर्श

विकसित शिक्षित
सबके हिय हर्ष

क्षुधा पिपासा शांत
संपन्न भारतवर्ष

निर्विघ्न सत्कार्य
एवमस्तु नववर्ष

(अनुराग शर्मा)

27 comments:

  1. आपनें तो मूल मंत्र ही दे दिया ,शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  2. हे इश्वर
    नए वर्ष में
    आधे भूखों को
    रोटी देना
    बस स्विस बैंकों का
    काला धन
    वापिस ला देना

    ReplyDelete
  3. संपन्न भारतवर्ष
    एवमस्तु नववर्ष
    आप की कविता मन मै बस गई जी, बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  4. संस्कृत से हिन्दी कितनी समृद्ध हुई है , यह आप की इस कविता को देख कर लगता है। बस चार -पाँच शब्दों में ही कितने गहरे भाव आप ने भर दिए हैं !
    वैसे यह शिल्प तो मेरा है, आप को कहाँ से मिला ? ;)

    ReplyDelete
  5. @गिरिजेश,
    यही शिल्प सीखने के लिए तो तुम्हारे शिष्य बने हैं!
    ;)
    हैप्पी न्यू इयर!

    ReplyDelete
  6. बडे भाई को नव वर्ष की हर्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  7. भैया,
    हम छूट ले लिए। मौज में थे।
    एक साथ लजाए भी हैं और हरखाए भी हैं।
    सोच समझ कर टिपियाना बौत जरूरी है :)
    आप को भी नववर्ष की शुभकामनाएँ।
    शुभ रात्रि। चलते हैं रात के 12:02 हो रहे हैं।

    ReplyDelete
  8. भैया,
    हम छूट ले लिए। मौज में थे।
    एक साथ लजाए भी हैं और हरखाए भी हैं।
    सोच समझ कर टिपियाना बौत जरूरी है :)
    आप को भी नववर्ष की शुभकामनाएँ।
    शुभ रात्रि। चलते हैं रात के 12:02 हो रहे हैं।

    ReplyDelete
  9. भैया,
    हम छूट ले लिए। मौज में थे।
    एक साथ लजाए भी हैं और हरखाए भी हैं।
    सोच समझ कर टिपियाना बौत जरूरी है :)
    आप को भी नववर्ष की शुभकामनाएँ।
    शुभ रात्रि। चलते हैं रात के 12:02 हो रहे हैं।

    ReplyDelete
  10. अद्भुत!!


    प्रभावी अभिव्यक्ति!!


    बधाई!

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर एवम संपुर्ण रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. अनुराग भाई ,
    अब इतना आपने कह दिया कि बस
    " तथास्तु " ही कहना शेष है :)
    शुभम भवति इति...
    स स्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  13. शुभ-भावनाओं से सिक्त पोस्ट के लिए बधाई!

    ReplyDelete
  14. .
    .
    .
    अति सुन्दर!
    आभार!

    ReplyDelete
  15. आमीन अनुराग जी! आमीन!!

    ReplyDelete
  16. शब्द नही मिल रहे प्रशन्सा के .

    ReplyDelete
  17. क्या बात है अनुराग जी....नववर्ष की शुभ कामनाएं!

    ReplyDelete
  18. लजाने के बाद बोल नहीं फूटते...गिरिजेश भईया की लजाई-टिप्पणी तीन बार में अभिव्यक्त हो पायी !

    शब्दों का लालित्य दृश्य है । आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  19. स्मार्ट इन्डियन जी ,
    शुक्रिया , गीता की पंक्तियाँ का आपने ,ज़िक्र किया जान कर अच्छा लगा ,कमेंट्स के ज़रिये अगर कुछ जानकारी हासिल हो तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है
    aap kitni acchi hindi likh lete hain ye nav varsh ki shubhkamnayein padh kar laga .wah

    ReplyDelete
  20. मोहक शब्द
    मादक अनुभूति, आपकी आशीष और प्रेरणा यूं ही बनी रहे.
    आपके लिए नया वर्ष मंगलकारी हो. शुभ कामनाएं .

    ReplyDelete
  21. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति, नववर्ष की शुभकामानायें ।

    ReplyDelete
  22. आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भी आपकी हिंदी देख हतप्रभ रह गई।

    ReplyDelete
  23. आमीन ! नववर्ष की शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  24. AAPKE SUR ME APNA SUR MILATI HUN...

    ISHWAR SABKO SADBUDDHI DEN AUR SABKI RAKSHA KAREN....NAV VARSH SABKE LIYE SHUBH HO....

    ReplyDelete
  25. NAV VARSH PAR NAV SWAPN SANJOTI UTTAM RACHNA .....
    AAKO AUR AAPKI POORE PARIVAAR KO NAV VARSH KI MANGAL KAAMNAAYEN ....

    ReplyDelete
  26. and wish you and your dear ones a very happy new year too :)

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।