Friday, November 4, 2011

काली गिलहरी - इस्पात नगरी से 51

वाशिंगटन डीसी की गिलहरी
रामसेतु के निर्माण में वानर-भालू मिलकर जुटे थे। मगर उसमें एक छोटी गिलहरी का भी योगदान था। इतना महत्वपूर्ण योगदान कि श्रीराम ने उसे अपनी हथेली पर उठाकर सहलाया। वह भी इस प्रकार कि उनकी उंगलियों से बनी धारियां आज तक गिलहरी की संतति की पीठ पर देखी जा सकती हैं।

अब कहानी है तो विश्वास करने वाले भी होंगे। विश्वास करने वाले हैं तो कन्सपाइरेसी सिद्धांतों वाले भी होंगे। भाई साहब कहने लगे कि बाकी गिलहरियों का क्या? मतलब यह कि जो गिलहरियाँ उस समय सेतु बनाने नहीं पहुँचीं उनके बच्चों की पीठ के बारे में क्या? सवाल कोई मुश्किल नहीं है। उत्तरी अमेरिका में अब तक जितनी गिलहरियाँ देखीं, उनमें किसी की पीठ पर भी रेखायें नहीं थीं। न मानने वालों के लिये तीन सबूत उपस्थित हैं, डीसी, पिट्सबर्ग व मॉंट्रीयल से।

पैनसिल्वेनिया की गिलहरी

कैनैडा की गिलहरी

बात यहीं खत्म हो जाती तो भी कोई बात नहीं थी मगर वह बात ही क्या जो असानी से खत्म भी हो जाये और फिर भी इस ब्लॉग पर जगह पाये। पिछले दिनों मैंने पहली बार एक पूर्णतः काली गिलहरी देखी। आश्चर्य, उत्सुकता और प्रसन्नता सभी भावनायें एक साथ आयीं। जानकारी की इच्छा थी, पता लगा कि यह कृष्णकाय गिलहरियाँ मुख्यतः अमेरिका के मध्यवर्ती भाग में पायी जाती हैं लेकिन उत्तरपूर्व अमेरिका और कैनेडा में भी देखी जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि यूरोपीयों के आगमन से पहले यहाँ काली गिलहरियाँ बहुतायत में थीं। घने जंगल उनके छिपने के लिये उपयुक्त थे। समय के साथ वन कटते गये और पर्यावरण भूरी गिलहरियों के पक्ष में बदलने लगा। और अब उन्हीं का बहुमत है।







[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा :: Squirrels as captured by Anurag Sharma]
==========================================
सम्बन्धित कड़ियाँ
==========================================
* इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ

27 comments:

  1. अमेरिका की गिलहरी पर हमारी भी नजर पड़ी थी कि इनमें धारियां क्‍यों नहीं हैं? सेहत में भी ये बहुत ही तंदरुस्‍त हैं हमारी देसी गिलहरियों से।

    ReplyDelete
  2. सवाल तो जी मुश्किल होते ही नहीं, जवाब मुश्किल होते हैं और वो आपने दे भी दिये हैं।
    विश्वास होना जरूरी है और ऐसे विश्वास जिससे किसी की हानि न पहुँचती हो बल्कि सदभाव उत्पन्न होता हो, वह श्रेस्यस्कर ही है।
    गिलहरी पुराण अत्ति मनभावन है।

    ReplyDelete
  3. जब हम मिथकों को मानते हैं तो उनसे जुडी हर बात सच होती लगती है. राम हमारे आराध्य हैं और निश्चित ही उनका होना केवल मिथक भर नहीं है.
    गिलहरियों के बारे में इतनी सूक्ष्मता से अवलोकन आप जैसा खोजी ही कर सकता है !

    आभार !

    ReplyDelete
  4. बिना धारीवाली भारी-भरकम गिलहरियाँ हमने भी देखीं ,मन में प्रश्न भी उठे ,पर आपने सर्व-सुलभ कर समाधान कर दिया बहुत अच्छा लगा

    ReplyDelete
  5. धारियों से देशी गिलहरियों का सौन्दर्य बहुत बढ़ गया।

    ReplyDelete
  6. जानकारी नई थी मेरे लिए।

    जवाब जो मन में आया वह यह कि भगवान राम ने जब उंगलियां फिराई थी, उनके काम से प्रसन्न होकर तब उनकी पीठ पर धारियां आ गईं।

    अब वे गिलहरियां तो भारत में ही होंगी ना।

    ReplyDelete
  7. इस एन्गल से कभी नहीं सोचा था !!!

    ReplyDelete
  8. गिलहरी की पीठ पर जो धारियां हैं - उसके बारे में एक और कहानी मैंने यहाँ शेयर की थी - और तब सुज्ञ भैया ने यह वाली कहानी वहां सुनाई थी | यदि समय मिले तो ज़रूर पढियेगा | http://ret-ke-mahal-hindi.blogspot.com/2011/07/blog-post_27.html

    मज़े की बात है कि किसी ने exactly यही मेल (कि बाकी गिलहरियों का क्या? मतलब यह कि जो गिलहरियाँ उस समय सेतु बनाने नहीं पहुँचीं उनके बच्चों की पीठ के बारे में क्या? ) मुझे भी लिखी थी :)

    vaise ये बिना धारियों वाली गिलहरियाँ गिलहरी ही नहीं लग रहीं मुझे :( ...... धारियां देखन की आदत जो पडी हुई है :)

    ReplyDelete
  9. सभी प्राणियों के जींस में स्वत : परिवर्तन होते रहते हैं । इसलिए उनमे बदलाव आता रहता है ।
    बाकि तो दन्त कथाएं हैं --मानो तो सब कुछ , न मानो तो कुछ भी नहीं ।

    गिलहरियों पर जानकारी अच्छी लगी ।

    ReplyDelete
  10. जैसे डेनमार्क की या भारत की जर्सी गायों के सामने देसी गाय देख कर अपनी देसी गाय ही को असली गौ माता मानने का मन होता है; वैसे ही अपनी छटंकिया गिलहरी ही गिल्लोरानी लगती है।
    पुरानी इमेज पुख्ता रहती है मन में!

    ReplyDelete
  11. बाली, सुमात्रा जायेंगे तो और कई मिथक टूटने की प्रबल सम्भावना है. रामायण से जुडी हुई..सुन्दर पोस्ट..

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर चित्र प्रस्तुत कियें है आपने अमरीकन और कनाडा की गिलहरियों के.

    सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

    ReplyDelete
  13. @शिल्पा,
    सुन्दर कथायें, आभार!

    @संजय,
    सही कहा! सवालोंका क्या, बात तो जवाब में है!

    ReplyDelete
  14. @पांडेय जी,

    देसी की बात ही कुछ और है।

    ReplyDelete
  15. पता नहीं गिलहरी वहाँ कैसे काली हो गयी.... जबकि इंसान तो गोरे गोरे होते हैं..:)

    ReplyDelete
  16. जैव विविधता के दृष्टान्त .....

    ReplyDelete
  17. भारतीय गिलहरियां सुंदर होती हैं, अमेरिकी के मुकाबिल

    ReplyDelete
  18. इतने पोज़ देते देते तो गिलहरी थक गई होगी :)

    ReplyDelete
  19. थोड़ा क्लोज-अप होता,तो मज़ा दोगुना हो जाता।

    ReplyDelete
  20. बहुत सुंदर बातें गिलहरियों के बारे में ..... कहीं की भी हों ये लगती बड़ी प्यारी हैं....

    ReplyDelete
  21. भौगौलिक और प्राकृतिक भिन्नता या परिवर्तन पशु -पक्षियों पर भी असर डालते हैं !

    ReplyDelete
  22. अरे हाँ वही तो...मेरे दिमाग में भी आया था कि धारी वाली गिलहरियाँ सिर्फ भारत में ही दिखाई पढ़ती हैं.वैसे सच है बिना धारी वाली उतनी सुन्दर नहीं लगतीं .

    ReplyDelete
  23. काली गिलहरी के दर्शन से मन प्रसन्न हो गया. आभार.

    ReplyDelete
  24. आपको आश्चर्य होगा - अब तक मैं इस सीरीज के title "इस्पात नगरी से " को ही न समझ पाई थी | कल ही पता चला कि यह "steel city " के लिए प्रयुक्त हुआ है :)|

    ReplyDelete
  25. इतने प्रकार की गिलहरियों के बारे में पहली ही बार जाना और देखा भी पहली ही बार।

    ReplyDelete
  26. प्रकृति ने शायद सर्दियों से बचने के लिए इन्हें मोटा बनाया हो !

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।