"मैं बहुत अकेला हो गया हूँ। तुम्हारी माँ तो मेरा मुँह देखना भी पसंद नहीं करती। तुम भी कितने अरसे बाद आये हो बेटा। अब मुझे बहुत डर लगता है। … देखो, हमारे घर के सब कमरे ग़ायब हो गये हैं, बस यह एक बैडरूम बचा है, यह भी कितना सिकुड़ गया है।"
पिता एक साँस में जाने कितना कुछ कह गए थे। उनकी बातें सुनकर राज का दिल रो उठा था। माँ कब की जा चुकी थीं। पिता भी घर में नहीं, वृद्धाश्रम में थे। भूलने की बीमारी धीरे-धीरे उनकी याद्दाश्त खा रही थी। सदा सक्षम और योग्य रहे पिता को इस हाल में देखना राज के लिये कठिन था। घर ही नहीं, बाहर के संसार में भी पिता सराहे जाते थे। वे अपने विषय के विशेषज्ञ तो रहे ही थे, दुनिया भर के लोग व्यक्तिगत सलाह के लिये भी उनके पास आते थे। राज खुद भी अपनी हर चिंता, हर भय को पिता के हवाले करके निश्चिंत हो जाता था।
भीगी आँखों से कुछ कहने के बजाय वह पिता के गले लग गया। पिता के कंधे पर अपना सिर रखे-रखे ही उसे पिता की हँसी सुनाई दी। उसने मुस्कुराकर पूछा, "क्या याद आ गया पापा?"
"याद है, जब तू छोटा सा था, एक दिन आकर मुझसे लिपट गया। बिल्कुल आज के जैसे ही भीगी आँखों के साथ। पता है तूने क्या कहा था?"
"बताइये न पापा!" दोनों आमने-सामने खड़े थे और राज एक बार फिर अपने बचपन का वह किस्सा किसी बच्चे की तरह ध्यान से सुन रहा था। पिता उसे यह किस्सा पहले भी सैकड़ों बार सुना चुके थे। वह छह-सात साल का रहा होगा जब एक दिन पिता से लिपटकर माफ़ी मांगते हुए कहने लगा, "सॉरी पापा, टीनएजर होने के बाद अगर ग़लती से मैं कभी आपसे बदतमीज़ी करूँ, तो उसके लिये अभी से सॉरी बोल रहा हूँ!"
राज ने किसी टीवी सीरीज़ में कुछ नकचढ़े टीनएजर्स को अपने माता-पिता का अपमान करते हुए देखा था और समझा कि किशोरावस्था में सब बच्चे प्राकृतिक रूप से ही ऐसे हो जाते हैं।
"सॉरी बेटा।" किस्सा पूरा करके पिता राज से लिपटकर माफ़ी मांगते हुए रोने लगे।
"पापा, अब आप क्यों रो रहे हैं? मैंने तो माफ़ी मांग ली थी न।"
"मैं अब भूलने लगा हूँ बेटा। थोड़ा और बुढ़ा जाऊँगा तो शायद तुझे भी भूल जाऊँगा। इसलिये माफ़ी माँगना चाहता हूँ क्योंकि तब शायद यह भी भूल जाऊँ कि माफ़ी क्या होती है। सॉरी!"
एक सच यह भी। सुन्दर।
ReplyDeleteआभार शास्त्री जी
ReplyDeleteहृदय स्पर्शी लघुकथा. वृद्धावस्था का सार्थक शब्द चित्र.
ReplyDeleteसादर
रिश्तों के खूबसूरत बंधन को शब्दों में बुनती हुई अच्छी कहानी
ReplyDeleteमार्मिक कहानी ! अत्यंत हृदयस्पर्शी !
ReplyDeleteसंवेदना और करुणा का चित्रण
ReplyDeleteआज मन प्रस्सन है, कि टेक्नोलॉजी के माद्यम से, मन की भावनाओं को, बांधने वाली दीवारे, विलुप्त हो रही हैं. और ये उसी का प्रभाव है कि कई कलमें, एक सांथ मन के भावों की थाह लेने और जीवन की नीरसता को छिन्न-भिन्न कर, अंतिम श्वास की सार्थकता को, बयां कर, जीवन के सुखद प्रवास को, अभयदान देने को उत्प्रेरित हैं.
Deleteसभी लेखनी के, अन्वेषण-कर्ताओं को आत्मिक नमन वंदन समर्पित हैं
मैंने, नया-नया कलम पकड़ना सीखा है , औपचरिकता जानता नहीं हूं, आशा है बालक मानकर त्रुटियों को अनदेखा करेंगे.
लेखक महोदय को साधुवाद, आपकी कलम जीवन की आत्मा को, माला रूप में पिरोने में, यूं ही आगे बढ़ती रहे ऐसी मंगल-कामना है.
हृदयस्पर्शी
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद। आपके ब्लॉग में बहुत अच्छी सामग्री है
ReplyDeleteरिश्तों के खूबसूरत बंधन को शब्दों में बुनती हुई अच्छी कहानी
Nice Post. Thanks for sharing this article
ReplyDeleteमाफ़ी मांगने वाले लोग दुर्लभ होते जा रहे हैं. यूँ पहले से माफ़ी माँगना पसंद आया.
ReplyDeleteमर्मस्पर्शी लघुकथा ।
ReplyDelete