राज और रूमा के विवाह को सम्पन्न हुए कुछ महीने बीत चुके थे। पति-पत्नी दोनों शाम को छज्जे पर बैठे चाय की चुस्कियाँ ले रहे थे। मज़ाक की कोई बात चलने पर रूमा ने कहा, "अगर उस दिन रीना की शादी में आपने मुझे देखा ही न होता तब?"
"तब तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर तुम मुझे देखकर दीदी से बात नहीं करतीं, तो मुझे कैसे पता लगता?" राज ने कहा।
"क्या कैसे पता लगता?" आवाज़ में कुतूहल था।
"वही सब जो तुमने दीदी से कहा?"
"मैंने? कुछ भी तो नहीं। उनसे बस इतना पूछा था कि जलपान किया या नहीं। फिर वे बात करने लगीं।"
"क्या बात करने लगीं? तुमने उनसे मेरे बारे में क्या कहा?" राज कुछ सुनने को उतावला था।
"मैंने तो कुछ भी नहीं कहा था। वे खुद ही तुम्हारी बातें बताने लगी थीं" रूमा ने ठिठोली की।
"मुझे सब पता है, दीदी ने मुझे उसी दिन सारी बात बता दी थी।"
"अच्छा! क्या क्या बताया?"
"जो कुछ भी तुमने मेरे बारे में कहा। ... वह लड़का जो आपके साथ आया था, वही जिसकी बड़ी-बड़ी आँखें इतनी सुंदर हैं, लंबी नाक, चौड़ा माथा। इतना सभ्य, शांत सा, इस शहर के दंभी लड़कों से बिल्कुल अलग।"
"क्या? ये सब कहा दीदी ने तुमसे?"
"हाँ, सारी बात बता दी, एक एक शब्द।"
"लेकिन मैंने तो ये सब कहा ही नहीं। सोचा ज़रूर था, लगभग यही सब। लेकिन उनसे तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा।"
"सच? तब तो ये भी नहीं कहा होगा कि कद थोड़ा अधिक होता तो बिलकुल अमिताभ बच्चन होता, वैसे संजीव कुमार, धर्मेंद्र, शशि कपूर वगैरा को तो अभी भी मात कर रहा है।"
"बिल्कुल नहीं। हे भगवान! ये दीदी भी न ..."
"समझ गया दीदी की शरारत। बनाने को एक मैं ही मिला था?"
"एक मिनट, कहीं ऐसा तो नहीं कि तुमने भी मेरे बारे में उनसे कुछ नहीं कहा हो?"
"मैंने? मैं तो कभी किसी से कुछ कहता ही नहीं, उनसे कैसे कहता? ... और फिर, तुम्हें देखने के बाद तो मेरे दिमाग ने काम करना ही बंद कर दिया था।"
"क्या? तुमने मेरी तारीफ़ में उनसे कुछ नहीं कहा था? इसका मतलब यह कि दीदी ने हम दोनों को ही बुद्धू बना दिया।"
"कमाल की हैं दीदी भी। लेकिन इस मज़ाक के लिए मैं जीवन भर उनका आभारी रहूँगा।"
"मैं भी। दीदी ने गजब का बुद्धू बनाया हमें।"
राज ने स्वगत ही कहा, "मेरी माइंड रीडर दीदी।" और दोनों अपनी-अपनी हसीन बेवकूफी पर एकसाथ हँस पड़े।
[समाप्त]
अच्छी लगी
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (23-08-2015) को "समस्याओं के चक्रव्यूह में देश" (चर्चा अंक-2076) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
किसी को कोई बनाता है
ReplyDeleteकोई खुद बन जाता है :) ।
मजेदार.
ReplyDeleteवाह..प्रेम की भाषा मौन होती है..और उसे पढ़ने वाले बिरले होते हैं..
ReplyDeleteमस्त ... मजेदार कहानी ...
ReplyDeleteसुंदर लघु कथा ..
ReplyDeleteसर, मुझे ऐसी ही कहानियाँ बहुत अच्छी लगती हैं। ये एक पल में सारी उम्र गुजार लेने जैसा अनुभव देती हैं।
ReplyDeleteवाह !
ReplyDeleteबढ़िया हल्की फुल्की मजेदार कहानी
ReplyDeleteआप तो मनोविज्ञान के अध्येता भी हैं और प्राध्यापक भी।
ReplyDelete