मात्रा के गणित का शऊर नहीं, न फ़ुर्सत। अगर, बात और लय होना काफ़ी हो, तो ग़ज़ल कहिये वर्ना हज़ल या टसल, जो भी कहें, स्वीकार्य है।(अनुराग शर्मा)
काम अपना भी हो ही जाता मगर
कुछ करने का हमको सलीका न था
भाग इस बिल्ली के थे बिल्कुल खरे
फ़ूटने को मगर कोई छींका न था
ज़हर पीने में कुछ भी बड़प्पन नहीं
जो प्याला था पीना वो पी का न था
जिसको ताउम्र अपना सब कहते रहे
बेमुरव्वत सनम वह किसी का न था
तोड़ा है दिल मेरा कोई शिकवा नहीं
तोड़ने का यह जानम तरीका न था।
वाह :)
ReplyDeleteवाह ... जब भाव और शब्द लाजवाब हों तो बहर को काहे देखना ...
ReplyDeleteहर शेर कुछ न कुछ बोलता हुआ ...
आपसे इस कमेंट उम्मीद नहीं थी दिगंबर जी
Delete🙏🙃🤣
Deleteबहुत सुंदर! वाह
ReplyDeleteवाह ! सुभानअल्लाह
ReplyDeleteवाह....
ReplyDeleteबहुत उम्दा
ReplyDeleteतोड़ा है दिल मेरा कोई शिकवा नहीं
ReplyDeleteतोड़ने का सनम यह तरीका न था।
वाह , गज़ब की मासूमियत !
जवाब शब्द
ReplyDeleteबहत ही सुन्दर ग़ज़ल सर।
ReplyDeleteउम्दा रचना।