उस आँख में बस मीठे सपने ही पलते हैं
सब अपने हैं उसके, वे भी जो छलते हैं।
(अनुराग शर्मा)
जो आग पे चलते हैं
वे पाँव तो जलते हैं
कितना भी रोको पर
अरमान मचलते हैं
युग बीते हैं पर लोग
न तनिक बदलते हैं
श्वान दूध पर लाल
गुदड़ी में पलते हैं
हालात पे दुनिया के
दिल यूँ ही पिघलते हैं
मानव का भाग्य बली
अपने ही छलते हैं
पत्थर मारो फिर भी
ये वृक्ष तो फलते हैं
शिखरों के आगे तो
पर्वत भी ढलते हैं
मेरे कर्म मेरे साथी
टाले से न टलते हैं।
* सम्बन्धित कड़ियाँ *
जो आग पे चलते हैं
ReplyDeleteवे पाँव तो जलते हैं
क्या खूब लिखते हो, बड़े प्यारे लगते हो ( वाकई )
नज़र ना लग जाए :))
पत्थर मारो फिर भी
ReplyDeleteये वृक्ष तो फलते हैं
ये हुई ना काम की बात .
bahut badhiya ghazal .
वैलकम है जी, पिट्सबर्गीय खिड़की बहुत दिनों के बाद खुली :)
ReplyDeleteजो आग पे चलते हैं
वे पाँव तो जलते हैं
हमेशा की तरह नपे तुले शब्दों में जानदार जज़्बात, वाह-वाह!!
"Apne hi chhalte hain"Jaisi anubhootiyan aapke dil me bhi agar aane lageen,to suraksha ki avdharna hi duniya se mit jayegi- "ye baat kahen fir se, ham kanon ko malte hain "
ReplyDeleteप्रबोध जी,
Delete:) बात वही है, अब ज़रा उसी बात को कवि के कबीरी/फ़क़ीरी अंदाज़ में एक बार फिर देखिये
उस आँख में बस मेरे सपने ही पलते हैं
सब अपने हैं उसके, वे भी जो छलते हैं
vaah - क्या कविता है, क्या प्रश्न है और क्या समाधान है | प्रणाम स्मार्ट जी आपको ....
Delete:) प्रणाम!
Deleteवाह जी बढ़िया.
ReplyDeleteब्लॉगजगत की सैर को आजकल
ReplyDeleteहम कुछ कम ही निकलते हैं
इस आलस को लानत है जो
ऐसे नगीने हाथ से फिसलते हैं
तबीयत खुश हुई आज यहाँ आकर
वर्ना इधर से उधर हाथ ही मलते हैं
जो आग पे चलते हैं
ReplyDeleteवे पाँव तो जलते हैं
..बेहतरीन!
क्या खूब लिखा है..वाह..
ReplyDelete@युग बीते हैं ये लोग
ReplyDeleteन तनिक बदलते हैं
जी सही बात है .... ये तनिक भी नहीं बदले...
साधुवाद... सुंदर कविता के लिए.
बिलकुल सही कहा आपने .........मेरे कर्म मेरे साथी
ReplyDeleteटाले से न टलते हैं
कम शब्दों में बहुत कहा,
ReplyDeleteलय में मन इस बार बहा।
वाह...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया....बड़े इन्तेज़ार के बाद...
अबके वादा करिये
बिना ब्रेक के मिलते हैं :-)
अनु
लफ़्ज़ों की किफायत और मानी की गहराई, बस आपकी कविता में ही दिखाई देती है!!
ReplyDeleteपत्थर मारो फिर भी
ReplyDeleteये वृक्ष तो फलते हैं
इंसाँ का भाग्य बली
अपने ही छलते हैं
बेहतरीन पंक्तियाँ.....
ReplyDeleteइन्सान का भाग्य बली , अपने ही छलते हैं !
तुक और सुर सब में धनी !
बहुत सुंदर !
ReplyDeleteपर
पाँव को अपने कभी समझाया भी करें
फायर प्रूफ जूते दे कर के जाया करें !
'शिखरों के आगे तो
ReplyDeleteपर्वत भी ढलते हैं '
- शिखर के आगे ढलान का क्रम है ,पर ऐसे शिखर कहाँ मिलते हैं !
छोटी बहर की ये ग़ज़ल काबिले तारीफ है बहुत पसंद आई
ReplyDeleteइंसाँ का भाग्य बली
ReplyDeleteअपने ही छलते हैं ..
छोटी बहर में आपसे
कमाल के शेर निकलते हैं ... मज़ा आ गया ...
गागर में सागर । सुन्दर
ReplyDeleteगागर में सागर । सुन्दर
ReplyDeleteधन्यवाद शास्त्री जी!
ReplyDeleteपत्थर मारो फिर भी
ReplyDeleteये वृक्ष तो फलते हैं
इंसाँ का भाग्य बली
अपने ही छलते हैं
शिखरों के आगे तो
पर्वत भी ढलते हैं
मेरे कर्म मेरे साथी
टाले से न टलते हैं
सभी लाइन मन के भाव को पूर्णतः व्यक्त करते हैं . कम शब्दों में अपनी पूरी बात कहने में समर्थ
ReplyDeleteहालात पे दुनिया के
दिल यूँ ही पिघलते हैं
नीरज भैया क्या बताऊ ये आपके सेर नहीं |
ये नन्हे शावक बड़े भले लगते है
बहुत खूब ! अंत की सकारात्मकता अच्छी लगी...
ReplyDeleteशिखरों के आगे तो
पर्वत भी ढलते हैं
हमने देखी दुनिया
ReplyDeleteअपने कम मिलते हैं !
...बढ़िया रचना !
एक कदम तो चलो
ReplyDeleteभगवान मिलते है !
एकसे एक पंक्ति सुंदर ....
उचित शब्द, उचित बात।
ReplyDeleteप्यारी,छोटी सी सुन्दर रचना बधाई
ReplyDeleteपत्थर मारो फिर भी
ReplyDeleteये वृक्ष तो फलते हैं
SAHI KAHA AAPNE sunder bhav
rachana
यथार्थ का चित्रण!!
ReplyDeleteइंसाँ का भाग्य बली
अपने ही छलते हैं
शिखरों के आगे तो
ReplyDeleteपर्वत भी ढलते हैं
मेरे कर्म मेरे साथी
टाले से न टलते हैं
बहुत सुंदर ...
अनुराग जी, बहुत ही शानदार कविता.. खासकर शुरुवाती पंक्तियाँ तो दिल बाग़ बाग़ कर गईं...
ReplyDeleteजो आग पे चलते हैं
वे पाँव तो जलते हैं
कितना भी रोको पर
अरमान मचलते हैं
किफायती कविता करते हैं आप.. लाजवाब से छोटा कोई शब्द?
ReplyDeleteभोग के रस्ते पर गुजर कर ही हम निखरते हैं..
ReplyDeleteमेरे कर्म मेरे साथी
ReplyDeleteटाले से न टलते हैं
वाह जी.
बहुत पते की बातें
सरलता से कह दी हैं आपने.