Monday, July 19, 2010

यह सूरज अस्त नहीं होगा!


(19 जुलाई 1827 --- 8 अप्रैल 1857)

जिस ईस्ट इंडिया कम्पनी का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, वह हमेशा के लिये डूब गया. सिर्फ एक सिपाही ने गोली चलाने का साहस किया और यह असम्भव घटना इतिहास में दर्ज़ हो गयी. उसी सिपाही की गोली का एक साइड इफ़ेक्ट यह भी हुआ कि विश्व के सबसे धनी मुगल साम्राज्य का भी खात्मा हो गया. एक सिपाही का साहस ऐसे दो बडे राजवंशों का काल सिद्ध हुआ जिनका डंका कभी विश्व के अधिकांश भाग में बजता था.

इतिहास भी कैसी-कैसी अजब करवटें लेता है – क्या इत्तफाक़ है कि 1857 की क्रांति को भडकाने वाली एनफील्ड राइफल के लिये पशु-वसा में लिपटी उस गोली को बनाने वाली एनफील्ड कम्पनी इंग्लैंड में अपनी दुकान कबकी समेट चुकी है परंतु भारत में अभी भी गोली (बुलेट मोटरसाइकिल) बना रही है.



1857 के स्वाधीनता संग्राम की पहली गोली चलाने वाले अमर शहीद मंगल पांडे के जन्म दिन पर नमन! मृत्युदंड के समय वे 29 वर्ष के थे.

मंगल पाण्डेय की भूमिका में आमिर खान

[सभी चित्र इंटरनैट से साभार]
 ============
सम्बन्धित कडियाँ
श्रद्धांजलि - १०१ साल पहले
सेनानी कवयित्री की पुण्यतिथि
प्रेरणादायक जीवन चरित्र

25 comments:

  1. हमारा भी नमन, शहीद मंगल पांडे और उन सभी वीरों को जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए जान लुटा दी।

    आपका आभार जो हमें भी मौका दिया इन्हें उनके जन्म दिन पर याद करने का,नहीं तो हमें तो अपना, अपने बच्चों का. फ़िल्मी सितारों का और गांधी, नेहरू के जन्मदिन ही याद रहते हैं।

    ReplyDelete
  2. शहीद मंगल पाण्डेय को साष्टांग प्रणाम !
    आपको धन्यवाद जो आपने हमारा ध्यान इस और आकृष्ट किये ...

    ReplyDelete
  3. बढ़िया जानकारी!
    --
    अब तो जागो भारतवालों!

    ReplyDelete
  4. नमन ! एनफील्ड वाली बात तो पहली बार पता चली.

    ReplyDelete
  5. अमर शहीद मंगल पांडे के जन्म दिन पर नमन!

    ReplyDelete
  6. गुलाम बनाने की लालसा और आज़ादी की छटपटाहट के खेल में इंसानों के अलावा कोई दूसरे पात्र कहां है ?

    शहीदों के लिए श्रद्धा सुमन !

    ReplyDelete
  7. स्वतन्त्रता की प्रथमाग्नि को नमन।

    ReplyDelete
  8. 1947 की आजादी की नींव 1857 की क्रातिवीरों ने ही डाली थी हम सब उनके आभारी है और सदैव उन्‍हें वन्‍दन करते हैं।

    ReplyDelete
  9. अमर शहीद मंगल पांडे के जन्म दिन पर नमन!
    आपका आभार जो हमें भी मौका दिया इन्हें उनके जन्म दिन पर याद करने का,

    ReplyDelete
  10. .
    शहीदों की चिताओं पर, लगेंगे हर बरस मेले।

    अमर शहीदों को नमन।

    वन्दे मातरम् !
    .

    ReplyDelete
  11. अमर शहीद मंगल पांडे के जन्मदिन पर नमन!

    ReplyDelete
  12. एनफील्ड कंपनी के बारे में अपने रोचक जानकारी दी. पता नहीं था कि इसी कंपनी ने ही वो बंदूकें बनाई थी जिनके कारण पहला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था. मेरी समझ से तो इस कंपनी को एतिहासिक विरासत के रूप में सहेजा जाना चाहिए.

    ReplyDelete
  13. अमर शहीद मंगल पांडे को नमन

    ReplyDelete
  14. नमन और श्रद्धांजलि!
    मंगल पाण्डेय का कोई वास्तविक चित्र उपलब्ध नहीं है।

    एनफील्ड तो अब लखटकिया 'थंडरबर्ड' भी बनाती है।
    कम्पनी का पूरा नाम सम्भवत: रॉयल एनफील्ड था। क्या 'रॉयल' ब्रिटिश क्राउन से जुड़ता है?

    ReplyDelete
  15. गिरिजेश, इस बारे में काफी सारी दन्त कथाएं हैं. कंपनी एनफील्ड में थी और रोयल नाम कंपनी में यूं ही जोड़ लिया गया था. दंतकथाओं के अनुसार यह एनफील्ड राइफल बनाने वाली कंपनी को पुर्जे भी देती थी और उसके अलावा सुइयां, साइकिल के पुर्जे, आदि भी बनाती थी, इतिहास और मिथक काफी लंबा है.

    ReplyDelete
  16. @मंगल पाण्डेय का कोई वास्तविक चित्र उपलब्ध नहीं है।
    एक श्वेत-श्याम चित्र प्रचालन में है तो मगर पता नहीं कि कैमरा से है या हाथ से. वैसे उस समय शायद इन दोनों ही तरीकों में कोई ख़ास अंतर नहीं रहा होगा. यह जन्मतिथि भी अनुमान पर आधारित ही लगती है.

    ReplyDelete
  17. क्या इत्तफाक़ है कि 1857 की क्रांति को भडकाने वाली एनफील्ड राइफल के लिये पशु-वसा में लिपटी उस गोली को बनाने वाली एनफील्ड कम्पनी इंग्लैंड में अपनी दुकान कबकी समेट चुकी है परंतु भारत में अभी भी गोली (बुलेट मोटरसाइकिल) बना रही है.
    ......यह हम सब के लिये शर्म की बात है, मेरा बस चले तो इन अग्रेजो की सभी निशानियां भारत से हटा दुं

    ReplyDelete
  18. इस विषय पर आपका हमकदम बनना अच्‍छा लग रहा है। शुक्रिया।

    ReplyDelete
  19. स्वंत्रता के जनक मंगल पांडेय को शत शत नमन !

    ReplyDelete
  20. शहीद मंगल पांडे पर अत्यंत तथ्यपरक एवं सारगर्भित लेख के लिये बहुत बहुत आभार !

    ReplyDelete
  21. अमर शहीद मंगल पाण्डे जी का कोटि-कोटि नमन ...

    ReplyDelete
  22. हमारा भी नमन, शहीद मंगल पांडे और उन सभी वीरों को जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए जान लुटा दी।

    आपका आभार जो हमें भी मौका दिया इन्हें उनके जन्म दिन पर याद करने का,नहीं तो हमें तो अपना, अपने बच्चों का. फ़िल्मी सितारों का और गांधी, नेहरू के जन्मदिन ही याद रहते हैं।

    bare bhai muaf karenge....tippani udhar li hai......

    @anurag chachha....hamare blog pe ye link mila kaise...pata nahi...
    bahut achha laga....ek baar blog pe
    jakar dekh len....sayas hai ya anayas.....

    pranam.

    ReplyDelete
  23. महापुरुष को सादर प्रणाम ||

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।