Friday, July 30, 2010

बॉस्टन में भारत [इस्पात नगरी से - 27]

पिछ्ली कड़ी [इस्पात नगरी से - 26] में आपने बॉस्टन के रिवियर समुद्र तट पर वालुक कलाकृतियों के साथ-साथ बॉस्टन ब्राह्मण, ब्राह्मण गौवंश और "बॉस्टन से बरेली" पुस्तक के बारे में जाना। आज की कड़ी में भारत के कुछ चिह्न जो मुझे बॉस्टन प्रवास में दिखे।

Indian flag on Boston port
बॉस्टन पत्तन पर भारतीय झंडा

Made in India
पाइप पर भारतीय ढक्कन

Kashmir store
कश्मीर

Taj Boston
ताज बॉस्टन

pedicab rickshaw
बॉस्टन में एक रिक्शा

India Street in Boston
भारत के नाम पर बॉस्टन की एक सड़क

India Street in Boston
इंडिया स्ट्रीट का नाम पटल निकट से

========================
इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ
========================
[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा Photos by Anurag Sharma]

23 comments:

  1. अच्छा लगा जानकर एवं तस्वीरें देखकर.

    ReplyDelete
  2. बहुत रोचक। सुंदर। आभार।

    ReplyDelete
  3. चित्रों के माध्यम से
    आपने बहुत ही उपयोगी जानकारियाँ दे दीं हैं!

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर चित्र, उससे भी सुन्दर चित्रों में छिपी भावों की लड़ियाँ।

    ReplyDelete
  5. अच्छा लगा देख कर ! .. शुक्रिया ..!

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छा लगता है जब भारत को यूं आत्मसात होते दिखता है तो. वास्तव में ही,विदेशी धरती पर जब भारतीय राष्ट्रीय ध्वज कहीं भी शान से लहराता दिखाई देता है तो बहुत भला लगता है. सुंदर चित्रों व जानकारी के लिए आभार.

    ReplyDelete
  7. वाह सचित्र बोस्टन दर्शन !

    ReplyDelete
  8. बॉस्टन में भी ये मेरा इंडिया ...क्या बात है ...!

    ReplyDelete
  9. पिछली पोस्ट पढ़कर खुशी हुई. गर्व करने व रोमांचित होने के लिए हमारे पास कितना कुछ है..!
    इस पोस्ट के चित्र और भी आनंद आ गया.

    ReplyDelete
  10. एक सुखद एहसास हुआ !

    ReplyDelete
  11. वहा का काश्मीर तो शान्त ही होगा

    ReplyDelete
  12. क्या शानदार है. चित्रों को देख वाकई मजा आ गया.

    ReplyDelete
  13. सुंदर चित्रों के माध्यम से रोचक और सुखद जानकारी मिली. आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  14. अच्छा लगा ....भला सा भी...!

    ReplyDelete
  15. हिंदुस्तानियत में रंगी बसी पोस्ट...... ऐसी पोस्ट जो दिल को छू गयी...भारत से बाहर भारत को इस तरह ढूँढना बहुत ही मार्मिक कार्य है...जिस संजीदगी से आपने इस पोस्ट को तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया है...बधाई के पात्र हैं...भारतीयता की शम्मा जलाये रखने का आभार

    ReplyDelete
  16. इसे कहते है देश प्रेम...हमे भी भारत से जुडी छोटी से छोटी चीज भी बहुत ही सुंदर लगती है, ओर उसे हम अपने घरो के अलावा दिल मै दिमाग मै इसी प्रकार बसा लेते है, बहुत अच्छा लगा आज आप का भारत प्रेम देख कर.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. सुन्दर चित्र....
    सुन्दर भाव...
    आभार !!!

    ReplyDelete
  18. क्या बता है .... जानकारी औऱ चित्र शानदार हैं...,

    ReplyDelete
  19. सभी चित्र अच्छे लगे, लेकिन कुछ कमी भी लग रही है।
    आप जैसों के दिल में जो भारत जिन्दा है, एकाध तस्वीर अपनी खुद की भी डालनी चहिये थी, सर।
    गलत तो नहीं मैं?

    ReplyDelete
  20. जहां पिछली कड़ी में अनेक ऐसे तथ्य हैं जिनसे नयी जानकारी मिली वहीं इस कड़ी में घर के बाहर अपना घर देख कर प्रसन्नता हुई.

    ReplyDelete
  21. पाइप के ढक्कन पर भारत !
    बहुत मिस करते हैं न आप भारत को ?
    ग़लत प्रश्न !
    वह तो आप के हरदम साथ है।

    ReplyDelete
  22. वाह....
    हर्ष हुआ जानकार....
    आभार आपका हमारे साथ सांझा करने के लिए ...

    ReplyDelete
  23. सुन्दर जानकारी चित्र के माध्यम से ...

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।