नया साल एक मिला-जुला अहसास लेकर आता है। कुछ भी विशेष नहीं, हरेक पल की तरह सुख-दुख का एक जादुई मिश्रण। सुबह-सुबह अपनी माँ के चरणों में बैठा हुआ उनके फोन से अपने फोन पर उनके भाई-बहनों के नम्बर अपडेट कर रहा था। मामाओं से बहुत दिनों से बात नहीं हुई थी। सोचा कि अवसर का लाभ उठाते हुए उन्हें अभी नव वर्ष की शुभकामनायें दे दूँ। माँ से कहा तो बोलीं कि वे लोग नये साल की शुभकामनायें लेने देने से बचते हैं। जब तक मैं कारण पूछता, उन्होंने भारी आवाज़ और नम आँखों से बताया कि 31 दिसम्बर की ही एक अर्धरात्रि को उन्होंने अपनी माँ को खोया था।
दुखी हूँ परंतु इस बात की प्रसन्नता भी है कि वर्षों बाद आज मेरे पिताजी ने अपने पहले व्यक्तिगत कम्प्यूटर पर पहले इंटरनैट कनैक्शन पर अपना पहला ईमेल खाता खोल लिया है। मुझे खुशी है कि वर्षों के प्रतिरोध के बाद आज उन्होंने तकनीक की दुनिया से हाथ मिला ही लिया। शायद अब हम लोग बहुप्रतीक्षित विडिओ चैट कर सकेंगे।
नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें!
.
आपको नूतनवर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआपके शुभ-संकल्प परिपूर्ण हों!!
शुभकामनायें।
ReplyDeleteअपनों के बीच बहुत दिनों के बाद होने का आनन्द ही और होता है।
अब आप के लिए वीडियो चैट का भी आनन्द कई गुना होगा।
चलिए आज कुछ तो नया हुआ.
ReplyDeleteआपको भी नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteनया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
ReplyDeleteन हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!
आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
ReplyDeleteनव वर्ष की बहुत शुभकामनाये .
ReplyDeleteवैसे हर जाता हुआ वर्ष मुझे थोड़ा सा दुखी करता है.
आप सबके लिये अग्रिम वर्ष सुखमय हो, हर दिन शुभ हो।
ReplyDeleteनये साल का यह सार्थक-समारोह रहा। आपने इसमें हमें शरीक किया। कृपा है आपकी।
ReplyDeleteआपको और आपके समूचे कुटुम्ब को हार्दिक बधाइयाँ और अकूत शुभ-कामनाऍं।
विडियो चैटिंग से पापा की दबी हुई ख़ुशी चेहरे पे कितनी साफ़ दीख पड़ती हैं |
ReplyDeleteआपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
ReplyDeleteनव वर्ष की आप सभी को शुभकामनाऎं
ReplyDeleteयानि आप के नाना गुजरे थे इस ३१ दिसम्बर को, उन्हे नमन
अनुराग जी!
ReplyDeleteपरिजनों के बीच होना अपने आप में साल की बेहतर शुरुआत की बानगी है!
एक पिछली पीढी नई पीढी से जुड़ गई यह भी एक अच्छी शुरुआत है!
यही खुशनुमा पल पूरे साल पर पसर जाएँ,यही शुभकामना है!!
नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !
ReplyDeleteस्वजनों से सहज और अहर्निश संवाद का यह वर्ष हो आपके लिए-शुभकामनाएं !
ReplyDeleteनव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें|
ReplyDeleteपिताजी की तकनीकी छलांग पर हमारी बधाई और शुभकामनाएँ स्वीकारें।
जिस तकनीक ने हमारे जीवन में पैठ बना ही ली है, उससे हाथ मिलाना एक शुभ संकेत ही है। तकनीक और अनुभव का मिश्रण सुखकर ही होगा।
ReplyDeleteश्य्भकाम्नायें।
पिताश्री ने अंतरजाल की दुनियां में आखिर कदम रख ही दिया. आपको बधाई. नव वर्ष मंगलमय हो.
ReplyDeleteनव वर्ष की आपको भी शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबहुत शुभकामनायें मित्र! नया वर्ष और नया दशक।
ReplyDeleteबहुत बहुत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteअनुराग जी ... आपसे मिल कर बहुत अच्छा लगा .... २९ दिसंबर की सुनहरी यादें हमेशा मन में तजा रहेंगी .... . .
ReplyDeleteआपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...
आपको भी नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें
ReplyDeleteवाह...ये तो सचमुच हर्षजनक है...वीडियो चैटिंग दूरी के दुःख को कम करने में मददगार तो होगा ही..
ReplyDeleteचलिए देश दुनिया के लिए शुभ की कामना करते हैं,देखते हैं एकांश भी फलित होता है या नहीं...
देर से ही सही, शुभकामनाएं मेरी भी स्वीकार कीजिए नववर्ष की. आपके ब्लॉग पर आने का या प्रथम अवसर है
ReplyDeleteआपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.........
ReplyDeleteनये दसक का नया भारत (भाग- १) : कैसे दूर हो बेरोजगारी ?
नववर्ष की मंगलमय हो।
ReplyDeleteवीडियो चैट का आनंद ही कुछ और है। सभी एक साथ आनंद लेते हैं। जय तकनीक।
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ।
ReplyDeleteक्या देर क्या सबेर! मुबारक हो जी!
ReplyDelete