Sunday, January 9, 2011

डाटागंज से कुछ डेटा

रुहेलखंड प्रवास के कुछ चित्र

दातागंज, रामपुर, बरेली, बदायूँ, पापड, फीरोज़पुर आदि की एक चित्रमय यात्रा
गली के मोड पे, सूना सा ... 

सर्दी में वसंत 

राजमार्ग पर यातायात पुलिस
बरेली में पौष के चिल्ला जाडे 
बरेली का प्रसिद्ध मांझा
अपने गाँव की बिल्लियाँ 
गाँव का सूरज

गाँव के खेत में बजरबट्टू 

मेरा विद्यालय - सात वर्षों का गहन नाता

[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा :: Photos by Anurag Sharma]

39 comments:

  1. कितना सुखद होता है, पीछे देखना भी.

    ReplyDelete
  2. कितना अपनापन लगा होगा इन नजारों में आपको, और इन सबने भी तो पहचान लिया होगा ’एन इंडियन इन पिट्सबर्ग’ को..!!

    ReplyDelete
  3. ......ऐसा नहीं लगता समय कुछ ज्यादा तेज भाग रहा हो ?

    ReplyDelete
  4. वाह! आप तो बहुत सधे हुये फोटोग्राफर हैं!
    गांव का सूरज तो मोह ले गया!

    ReplyDelete
  5. दातागंज की याद दिला दी यार .....
    तुम कहाँ के हो भैया ?? पहले बरेली सुना था ...अब दातागंज भी पंहुच गए ??
    १९६६ में मैंने दाता गंज जूनियर हाई स्कूल से आठवां पास किया था !

    ReplyDelete
  6. कुछ होते हैं 'शब्‍द चित्र।' ये हैं 'चित्र शब्‍द।' वतन से दूर, बहुत याद आता है यह सब। 'हाण्‍ट' करता है, रह-रह कर।

    ReplyDelete
  7. चित्र बोल रहे हैं अनुराग जी ... और आपके विद्यालय का चित्र देख कर मुझे भी याद आ गया ... इस बार के ट्रिप में मैं भी आगरा अपने पुराने स्कूल और कोलेज हो कर आया हूँ ... फोटो भी लाया हूँ ... लगता है उम्र बढ़ने के साथ साथ यादें(दिल) पीछे लौटने लगता है ..

    ReplyDelete
  8. अच्छी फोटोग्राफी है आपने,
    फोटो शेयर करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. सर फ़ोटोज़ बहुत ही सुन्दर हैं.. मनमोहक :)

    ReplyDelete
  10. नेट कनेक्ट होते ही पिताजी ने भेज दिये क्या ? अच्छे फोटो हैं।

    ReplyDelete
  11. मुज़फ्फर अली, प्रसिद्ध फ़िल्मकार,ने एक बार कहा था कि मुझे फ़िल्मों के लिये उत्तर प्रदेश से अच्छी कोई लोकेशन नहीं लगती..
    आज आपकी तस्वीरों ने यह स्थापित कर दिया. अनुराग जी, बस झुमका नहीं दिखा कहीं!:)

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर लगा आप का गांव, पुरानी यादो से जुडना बहुत अच्छा लगता हे, सभी चित्र बहुत सुंदर लगे, धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. एम.बी.इंटर कालेज ही है यह यहा मेरा हाईस्कूल का सेन्टर पडा था .बडे सख्त प्रिन्सीपल थे जिन्हे ताऊ कहते थे .उस समय यह मान्यता थी जिसने ऎम बी से पास कर लिया वह सचमुच पढने वाला है और मै पास हो गया था .
    और एक बात मै भी दातागंज तहसील के एक गांव का रहने वाला हूं

    ReplyDelete
  14. @सतीश सक्सेनाsaid...
    दातागंज की याद दिला दी यार .....
    तुम कहाँ के हो भैया ?? पहले बरेली सुना था ...अब दातागंज भी पंहुच गए ??


    मैं एक भारतीय

    ReplyDelete
  15. @ बडे सख्त प्रिन्सीपल थे जिन्हे ताऊ कहते थे

    जब अपने सहपाठी पुष्कर टंडन के साथ हमने "ताऊ" नामकरण किया था तब पता नहीं था कि यह नाम श्रीमान आइ डी सक्सेना की आइ डी ही बन जायेगा।

    ReplyDelete
  16. अनुराग भाई,
    अब तो लगता है कि आप से दूसरा नाता ही हो गया है...बरेली के मॉडल टाउन में मैं शहीद हुआ था यानि कि मेरा ससुराल है वहां...आप बरेली के हैं, इसलिए मेरी पत्नी के भाई हुए...अब पत्नी के भाई को क्या कहते हैं...इसलिए आगे से आपसे मज़ाक करने की पूरी छूट मिल गई है मुझे...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  17. @अब पत्नी के भाई को क्या कहते हैं...इसलिए आगे से आपसे मज़ाक करने की पूरी छूट मिल गई है

    खुशदीप पुत्तर, हम बिटिया के भाई नहीं चाचा हैं (रामपुरिया ताऊ के अनुज हैं - कन्फर्म कर लेना) अब मज़ाक का रिश्ता तो ज़रूर रहा है मगर वह मॉडल टाउन वाली भाभिओं के साथ था - नाम बतायेंगे तो उन्हें याद आ जायेगा।
    ;)

    ReplyDelete
  18. चित्र बहुत ही अच्‍छे है। बंदर तो बेचारा सर्दी को सहन ही कर रहा है। बढिया है।

    ReplyDelete
  19. बहुत सुंदर चित्रमयी वर्णन..... अपने गाँव का सब कुछ बड़ा अच्छा लगता है......हृदयस्पर्शी...

    ReplyDelete
  20. चाचा जी,
    गलती हो गई, मैंने पूछ लिया है...

    ताऊ ते चाचे कोलो पंगा लै के मरना कोई ए मैणूं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  21. अपने जन्मस्थली जा कर कितना अच्छा लगता है अच्छे से जानती हु क्योकि अब मै भी अपने जन्मस्थली सालो बाद ही जा पाती हु |

    ReplyDelete
  22. बहुत बढ़िया. मैं भी जाता हूँ जल्दी ही अब :)

    ReplyDelete
  23. तस्वीरें और उनसे जुडी हुईं यादें, सब कुछ महसूस करने की बात है !
    अपने गाँव की याद आ गयी !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  24. सूरज वाला फोटो सबसे ज्यादा भाया ! क्या इन्हीं कौव्वों को गिरिजेश जी लुप्त होता हुआ बता रहे थे !

    यादों में फिर से जीकर लौट जाना थोड़ा सुखद और ज्यादा दुखद होता होगा शायद ?

    ReplyDelete
  25. मकर संक्राति ,तिल संक्रांत ,ओणम,घुगुतिया , बिहू ,लोहड़ी ,पोंगल एवं पतंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.........

    ReplyDelete
  26. अच्छी फोटोग्राफी है|सभी चित्र बहुत सुंदर लगे| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  27. your identity is 'national' like
    'main ek bhartiye' but as much as i
    uderstand your above post your identity is international like 'main
    ek insan'.....balak just kidding you
    .....sorry.....

    pranam.

    ReplyDelete
  28. आपके भारत आने के बाद पता चला की आप आये ..आये और गए और ये सौगात हमें दे गए !

    ReplyDelete
  29. अतीत हमें सदैव आमंत्रित करता है

    सभी चित्र आकर्षक हैं
    बहुत सुन्दर पोस्ट
    आभार

    ReplyDelete
  30. नोस्टाल्जिया की झलक !

    ReplyDelete
  31. बचपन के दिनों की तो बात ही कुछ और है.

    आप से मिलने का अवसर खो दिया मैने.....जब आप दिल्ली थे, मैं कैरो में था.आप अभी भी है भारत में?

    ReplyDelete
  32. दिलीप जी,
    मुझे भी आपसे मुलाक़ात न हो सकने का दुःख है. भगवान ने चाहा तो अगली बार ज़रूर मिलेंगे. वापस आ गया हूँ और बर्फ का आनंद उठा रहा हूँ.

    ReplyDelete
  33. anjaney ab nahi rahe tum ,
    apnon se bhi apney lagte..
    bhart aakr chley gaye tum
    gt atteet sb spney lagtey...

    I am vishnu kant mishra ..I usully read your blog per day ..due to some reason i could not open your blogg..I feel you very nice . I want to describe contradactarry detail of my own relative who are nowdays at LUcknow . After comming from U.S.A. they have paid immediate visit to their native family Gulramoun in Distt.Sitapur.
    He had taken so many snaps of poverty of villagers..and it has told by some villager that they even enjoyed with those conditions. Some villagers brought some LAYa Ke Laddu about 100 they have taken with the right but they did not consider to pay even any poorest any single paisa...or word of sympathy...

    ReplyDelete
  34. बहुत खूब! मजा आया तस्वीरें देखकर!

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।