Tuesday, August 9, 2011

बॉस्टन का ईथर डोम – इस्पात नगरी से-45

.
MGHअमेरिका के नव-इंग्लैंड क्षेत्र में 200 वर्ष पुराना एक ऐतिहासिक चिकित्सालय है। बॉस्टन के मैसैचुसैट्स जनरल हॉस्पिटल ने इस वर्ष अपनी द्विशताब्दी मनाई। 12 जनवरी 1965 में इस चिकित्सालय के चार्ल्स बुलफ़िंच भवन को अमेरिका की ऐतिहासिक धरोहरों में एक स्थान मिला। इस भवन के ऊपरी तल में सूर्य से प्रकाशित गुम्बद में एक छोटा सा गोल थियेटर जैसा हॉल है जो सन 1821 से 1876 तक इस चिकित्सालय का शल्यक्रिया कक्ष था।

Ether.Dome.MGH.Boston.9
उन दिनों शल्यक्रिया का काम बहुत कठिन होता था, क्योंकि मरीज़ अपने पूरे होशो-हवास में होता था। विभिन्न चिकित्सा संस्थान अनेक रसायनों के साथ ऐसे प्रयोग करते जा रहे थे जिनसे मरीज़ की पीडा कम की जा सके। इसी आशा के साथ 16 अक्टूबर 1846 में इस जगह पर गुम्बद की छत से आते सूर्य के प्रकाश में एक ऐसी शल्यक्रिया हुई जिसने नया इतिहास रचा।

उस दिन ऑपरेशन से पहले एक स्थानीय दंत चिकित्सक विलियम मॉर्टन (William Thomas Green Morton) द्वारा मरीज़ ऐडवर्ड गिल्बर्ट ऐबट को मुख द्वारा ईथर दिया गया। सर्जरी के बाद जब मरीज़ ने बताया कि उसे सर्जरी के दौरान कुछ भी पता नहीं चला, न कोई पीडा हुई तो हारवर्ड मेडिकल स्कूल के मुख्य शल्यकार जॉन कॉलिंस वारैन ने गर्व से घोषणा की, "सज्जनों, यह पाखण्ड नहीं है!" यह बयान अकारण नहीं था।  ईथर के इस सफल प्रयोग से पहले अनेक असफल प्रयोग हुए जिन्हें आलोचकों द्वारा पाखण्ड कहा गया था।

Ether.Dome.MGH.Boston.7ईथर डोम आज भी प्रयोग में लाया जाता है और जब उपलब्ध हो तब जनता द्वारा इसका दर्शन किया जा सकता है। इस कक्ष में एक ममी और अपोलो की भव्य मूर्ति के अतिरिक्त वारैन और लुसिया प्रोस्पैरी नामक कलाकारों द्वारा बनाया गया उस ऐतिहासिक सर्जरी का भव्य चित्र आज भी दीवार पर टंगा है।





[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा :: Ether Dome pictures by Anurag Sharma]
===========================================
सम्बन्धित कड़ियाँ
===========================================
* इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ
* Ether Dome

23 comments:

  1. यह तो कमाल ही है। ईथर देने की प्रक्रिया इतनी व्‍यापक और उसकी शुरुआत इतने छोटे स्‍तर पर, इतनी अनायास! बहुत ही रोचक है।

    ReplyDelete
  2. रोचक ... एकदम नई जानकारी है मेरे लिए तो ...आभार

    ReplyDelete
  3. विष्णु जी,
    शायद मैं अपनी बात ठीक से कह नहीं सका। यह प्रक्रिया अनायास नहीं थी। तब ऐसे साधन खोजे जा रहे थे जिनसे मरीज़ों की पीडा कम हो सके। ईथर के इस सफल प्रयोग से पहले अनेक असफल प्रयोग हुए जिन्हें आलोचकों द्वारा पाखण्ड कहा गया था। आपके ध्यान दिलाने के बाद अब यह जानकारी पोस्ट में डाल दी है।

    ReplyDelete
  4. नवीन दिलचस्प जानकारी के लिए आभार आपका !

    ReplyDelete
  5. बेहतर और दिलचस्प जानकारी .....!

    ReplyDelete
  6. होश में सर्जरी बाप रे ये करवाने की हिम्मत कितनो में होती थी |

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन जानकारी...मुझे भी नहीं पता था...जानकर अच्छा लगा...

    ReplyDelete
  8. सचित्र जानकारी देने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  9. बहुत ही रोचक और उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete
  10. दिलचस्प जानकारी...

    ReplyDelete
  11. ऐतिहैसिक एवं रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  12. बिलकुल नयी जानकारी से परिपूर्ण लेख....शोधपूर्ण

    ReplyDelete
  13. ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आभार॥

    ReplyDelete
  14. यही आगे जाकर एनेस्थीसिया ब्रांच बन गई, और इस फ़ील्ड में इतनी प्रगति हुई कि खतरनाक और जटिल से जटिल आपरेशन आज बिना किसी पीडा के होते हैं, ईथर के उपयोग के प्राथमिक इतिहास की जानकारी देने के लिये आपका बहुत बहुत आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. पीड़ारहित शल्यचिकित्सा के उद्भव स्थल का आपने भ्रमण करवा दिया।

    उस समय यह यकीन करना असम्भव ही होगा कि चीर-फाड़ हो और पीड़ा भी न हो? इसीलिए इस कल्पना को पाखण्ड कहा गया होगा।

    ReplyDelete
  16. बेहोशी के पहले की रोचक शुरुवात ! नयी जानकारी रही !

    ReplyDelete
  17. बेहतर और दिलचस्प जानकारी .....!

    ReplyDelete
  18. बहुत रोचक ... एकदम नई जानकारी,आभार.

    ReplyDelete
  19. गज़ब । हर बेहतर काम पहले पाखंड की संज्ञा पा ही जाता है ।
    जानकारी का आभार ।

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।