Friday, December 31, 2010

नव वर्ष 2011 की मंगलकामनायें!

नया साल एक मिला-जुला अहसास लेकर आता है। कुछ भी विशेष नहीं, हरेक पल की तरह सुख-दुख का एक जादुई मिश्रण। सुबह-सुबह अपनी माँ के चरणों में बैठा हुआ उनके फोन से अपने फोन पर उनके भाई-बहनों के नम्बर अपडेट कर रहा था। मामाओं से बहुत दिनों से बात नहीं हुई थी। सोचा कि अवसर का लाभ उठाते हुए उन्हें अभी नव वर्ष की शुभकामनायें दे दूँ। माँ से कहा तो बोलीं कि वे लोग नये साल की शुभकामनायें लेने देने से बचते हैं। जब तक मैं कारण पूछता, उन्होंने भारी आवाज़ और नम आँखों से बताया कि 31 दिसम्बर की ही एक अर्धरात्रि को उन्होंने अपनी माँ को खोया था।

दुखी हूँ परंतु इस बात की प्रसन्नता भी है कि वर्षों बाद आज मेरे पिताजी ने अपने पहले व्यक्तिगत कम्प्यूटर पर पहले इंटरनैट कनैक्शन पर अपना पहला ईमेल खाता खोल लिया है। मुझे खुशी है कि वर्षों के प्रतिरोध के बाद आज उन्होंने तकनीक की दुनिया से हाथ मिला ही लिया। शायद अब हम लोग बहुप्रतीक्षित विडिओ चैट कर सकेंगे।

नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें!
.

29 comments:

  1. आपको नूतनवर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ
    आपके शुभ-संकल्प परिपूर्ण हों!!

    ReplyDelete
  2. शुभकामनायें।
    अपनों के बीच बहुत दिनों के बाद होने का आनन्द ही और होता है।
    अब आप के लिए वीडियो चैट का भी आनन्द कई गुना होगा।

    ReplyDelete
  3. चलिए आज कुछ तो नया हुआ.
    आपको भी नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें

    ReplyDelete
  4. नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  5. नया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
    न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!

    ReplyDelete
  6. आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete
  7. नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये .
    वैसे हर जाता हुआ वर्ष मुझे थोड़ा सा दुखी करता है.

    ReplyDelete
  8. आप सबके लिये अग्रिम वर्ष सुखमय हो, हर दिन शुभ हो।

    ReplyDelete
  9. नये साल का यह सार्थक-समारोह रहा। आपने इसमें हमें शरीक किया। कृपा है आपकी।

    आपको और आपके समूचे कुटुम्‍ब को हार्दिक बधाइयाँ और अकूत शुभ-कामनाऍं।

    ReplyDelete
  10. विडियो चैटिंग से पापा की दबी हुई ख़ुशी चेहरे पे कितनी साफ़ दीख पड़ती हैं |

    ReplyDelete
  11. आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  12. नव वर्ष की आप सभी को शुभकामनाऎं

    यानि आप के नाना गुजरे थे इस ३१ दिसम्बर को, उन्हे नमन

    ReplyDelete
  13. अनुराग जी!
    परिजनों के बीच होना अपने आप में साल की बेहतर शुरुआत की बानगी है!
    एक पिछली पीढी नई पीढी से जुड़ गई यह भी एक अच्छी शुरुआत है!
    यही खुशनुमा पल पूरे साल पर पसर जाएँ,यही शुभकामना है!!

    ReplyDelete
  14. नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  15. स्वजनों से सहज और अहर्निश संवाद का यह वर्ष हो आपके लिए-शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  16. नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें|
    पिताजी की तकनीकी छलांग पर हमारी बधाई और शुभकामनाएँ स्वीकारें।

    ReplyDelete
  17. जिस तकनीक ने हमारे जीवन में पैठ बना ही ली है, उससे हाथ मिलाना एक शुभ संकेत ही है। तकनीक और अनुभव का मिश्रण सुखकर ही होगा।
    श्य्भकाम्नायें।

    ReplyDelete
  18. पिताश्री ने अंतरजाल की दुनियां में आखिर कदम रख ही दिया. आपको बधाई. नव वर्ष मंगलमय हो.

    ReplyDelete
  19. नव वर्ष की आपको भी शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  20. बहुत शुभकामनायें मित्र! नया वर्ष और नया दशक।

    ReplyDelete
  21. बहुत बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  22. अनुराग जी ... आपसे मिल कर बहुत अच्छा लगा .... २९ दिसंबर की सुनहरी यादें हमेशा मन में तजा रहेंगी .... . .
    आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...

    ReplyDelete
  23. आपको भी नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें

    ReplyDelete
  24. वाह...ये तो सचमुच हर्षजनक है...वीडियो चैटिंग दूरी के दुःख को कम करने में मददगार तो होगा ही..

    चलिए देश दुनिया के लिए शुभ की कामना करते हैं,देखते हैं एकांश भी फलित होता है या नहीं...

    ReplyDelete
  25. देर से ही सही, शुभकामनाएं मेरी भी स्वीकार कीजिए नववर्ष की. आपके ब्लॉग पर आने का या प्रथम अवसर है

    ReplyDelete
  26. नववर्ष की मंगलमय हो।
    वीडियो चैट का आनंद ही कुछ और है। सभी एक साथ आनंद लेते हैं। जय तकनीक।

    ReplyDelete
  27. नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  28. क्या देर क्या सबेर! मुबारक हो जी!

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।