Wednesday, September 8, 2010

पागल – लघु कथा

.
पुरुष: “तुम साथ होती हो तो शाम बहुत सुन्दर हो जाती है।”

स्त्री: “जब मैं ध्यान करती हूँ तो क्षण भर में उड़कर दूसरे लोकों में पहुँच जाती हूँ!”

पुरुष: “इसे ध्यान नहीं ख्याली पुलाव कहूंगा मैं। आँखें बंद करते ही बेतुके सपने देखने लगती हो तुम।”

स्त्री: “नहीं! मेरा विश्वास करो, साधना से सब कुछ संभव है। मुझे देखो, मैं यहाँ हूँ, तुम्हारे सामने। और इसी समय अपनी साधना के बल पर मैं हरिद्वार के आश्रम में भी उपस्थित हूँ स्वामी जी के चरणों में।”

पुरुष: “उस बुड्ढे की तो...”

स्त्री: “तुम्हें ईर्ष्या हो रही है स्वामी जी से?”

पुरुष: “मुझे ईर्ष्या क्यों कर होने लगी?”

स्त्री: “क्योंकि तुम मर्द बड़े शक़्क़ी होते हो। याद रहे, शक़ का इलाज़ तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है।”

पुरुष: “ऐसा क्या कह दिया मैंने?”

स्त्री: “इतना कुछ तो कहते रहते हो हर समय। मैं अपना भला-बुरा नहीं समझती। मेरी साधना झूठी है। योग, ध्यान सब बेमतलब की बातें हैं। स्वामीजी लम्पट हैं।”

पुरुष: “सच है इसलिये कहता हूँ। तुम यहाँ साधना के बल पर नहीं हो। तुम यहाँ हो, क्योंकि हम दोनों ने दूतावास जाकर वीसा लिया था। फिर मैंने यहाँ से तुम्हारे लिए टिकट खरीदकर भेजा था। और उसके बाद हवाई अड्डे पर तुम्हें लेने आया था। कल्पना और वास्तविकता में अंतर तो समझना पडेगा न!”

स्त्री: “हाँ, सारी समझ तो जैसे भगवान ने तुम्हें ही दे दी है। यह संसार एक सपना है। पता है?”

पुरुष: “सब पता है मुझे। पागल हो गई हो तुम।”

बालक: “यह आदमी कौन है?”

बालिका: “पता नहीं! रोज़ शाम को इस पार्क में सैर को आता है। हमेशा अपने आप से बातें करता रहता है। पागल है शायद।”

33 comments:

  1. हम्म... एक बडबडाता पागल था शायद !

    ReplyDelete
  2. भिनसारे में झूठ बोलना मुमकिन नहीं हो पा रहा। आपकी लघु कथा को आधार बनाऍं तो मानना पडेगा कि हम सब दिन भर में दो-चार बार तो पागल हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  3. 'सूरज का सातवाँ घोड़ा' की याद हो आई।

    प्रेम के लिए धन या समृद्धि आवश्यक है। अब किसी के यहाँ भैंस न हो तो दूध लेने कोई कैसे आएगी? नहीं आएगी तो दूहने वाले पठ्ठे से नैन कैसे मिलेंगे? न मिलेंगे तो प्रेम कैसे होगा? मतलब कि प्रेम के घटित होने के लिए भैंस या उसी तरह की कोई चीज आवश्यक है।

    हे देव! मैं भी क्या अंट शंट बके जा रहा हूँ?

    चेतना के दो अलहदे से आयामों को अच्छे से उकेरा है। कभी कभी दो आयामों से एक साथ साक्षी होते लोग बहुत कुछ खो बैठते हैं। दुनिया उन्हें पागल कहती है। नहीं?

    और यह अंत में बालक बालिका का संकेत मारक है।
    बालक-बालिका > पुरुष-स्त्री
    दो > एक, किंतु पागल।

    ReplyDelete
  4. बेखुदी बेसबब नहीं ग़ालिब कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है ...
    बरबस यह शेर याद आ गया ...!

    ReplyDelete
  5. जब तक किसी का नुक्सान न हो, पागलपना ठीक है, आखिर इसी सनक की वजह से तो सारे लेखक और कवि भाईलोगों का गुजरा होता है ...
    प्रभावशाली अंत .. मंटो वाला झटका याद आ गया ..

    ReplyDelete
  6. हाँ इसी तरह लोग पागल कह दिए जाते हैं -मतलब निकल गया तो पहचानते भी नहीं

    ReplyDelete
  7. बुढापा होता ही ऐसा है. सुन्दर लघु कथा. आभार.

    ReplyDelete
  8. (कथा में उल्लिखित) साधना और कल्पना के साथ उसे तर्क नहीं करना चाहिए था :)

    ReplyDelete
  9. इन्सान होश हवास मे कम ही रहता है--- शायद मुमकिन भी नही है। रोचक कथा। शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. पागल या हालात का मारा बेचारा

    ReplyDelete
  11. अपने से बातें या तो पागल करते हैं या सिद्ध।

    ReplyDelete
  12. सच कहा आप ने धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. बहुत खूब .. कौन है पागल ... शायद ये दुनिया ही पागल है ....
    बहुत जबरदस्त ....

    ReplyDelete
  14. आपकी यह लघुकथा वास्तव में
    दिल पर अपनी छाप छोड़ गई!

    ReplyDelete
  15. ऐसा लगता है कि इस पागल ताऊ से कुछ जान पहचान सी है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  16. मैं पागल या ......ये दुनिया पागल ??

    ReplyDelete
  17. खुद से तर्क-वितर्क करने को उकसाती एक बेहतरीन लघुकथा लगी सर..

    ReplyDelete
  18. पागल ही होगा शायद..

    ReplyDelete
  19. गोल गोल गोल घुमा दिया आपने..........

    बस ठुड्डी पर हाथ धरे सोच रही हूँ.......

    ????????

    :)

    ReplyDelete
  20. बहुत बहुत सुन्दर.......

    ReplyDelete

  21. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    ReplyDelete
  22. सच कहूँ तो मेरी समझ में नहीं आया !

    ReplyDelete
  23. उस पोस्ट के साथ वो गाना बहुत जमता सरजी,
    ’ये दिल ये पागल दिल मेरा, क्यों.....’
    प्राय: दुनिया जिन्हें पागल समझती है, वे दुनिया को पागल समझते हैं।
    लास्ट में आकर गज़ब ट्विस्ट दिया है आपने।
    आभार।

    ReplyDelete
  24. Ek laghukatha me jitni bhi visheshtayen honi chahiye sabhi isme hain.Ant hatprabh kar deta hai aur sochne ko majboor bhi.

    ReplyDelete
  25. बहुत खूब। मनोवैग्यानिक कहानी है।

    ReplyDelete
  26. त्रासद है। है तो कहानी पर सच भी हो सकती है।

    ReplyDelete
  27. अतुल भाई, हम तो सच ही कहते हैं, सच के सिवा कुछ नहीं कहते। ;)

    ReplyDelete
  28. अंत असरकारी है ! लघुकथा ने खूब लुभाया.
    आभार !

    ReplyDelete
  29. sateek kaha hai aapne.stree-purush dono ka jehan ek hi ped par lagaa hota hai. kabhi koi jamun meetha, to kabhi koi khatta. khane wale ka sabra hi santulan bindu hai.

    ReplyDelete
  30. अब जब सम्वाद की जगह सोशल मीडिया ने ले ली है तो पत्नी से सम्वाद करता पागल भी सराहनीय है.

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।