Saturday, February 12, 2011

याद तेरी आयी तो - कविता

(अनुराग शर्मा)


सुरमयी यादों की बात ही निराली है
भंडार है अनन्त जेब भले खाली है।

परदे के पीछे से झाँक झाँक जाती थी
हृदय में रहती वह षोडशी मतवाली है।

थामा था हाथ जो ओठों से चूमा था
रूमानी शाम थी आज भी हरियाली है।

याद तेरी आयी तो सहरा शीतल हुआ
चतुर्मास की साँझ घिरी घटा काली है।

दृष्टि क्षीण हो भले रजतमय केश हों
आज भी अधरों पे याद वही लाली है।

26 comments:

  1. बसंत का मौसम यादो का मौसम
    बहुत अच्छी कविता
    शुभकामनाये

    ReplyDelete
  2. आपकी कविता की बात ही निराली है।

    ReplyDelete
  3. श्रंगार पगी पंक्तियाँ।

    ReplyDelete
  4. han !aapki kavita vakai nirali hai ..

    ReplyDelete
  5. सर जी, आपने मन के तार झंकृत कर दिए.

    ReplyDelete
  6. दृष्टि क्षीण हो भले रजतमय केश हों
    आज भी अधरों पे याद वही लाली है

    बहुत खूब...बड़ी ही प्यारी सी नज़्म है.

    ReplyDelete
  7. दृष्टि क्षीण हो भले रजतमय केश हों
    आज भी अधरों पे याद वही लाली है।

    Oh... क्या बात कही....
    प्रेम रस पगी मोहक अतिसुन्दर रचना...
    आनंद आ गया पढ़कर...

    ReplyDelete
  8. इस तरह के मामले मे,
    झोली अपनी खाली है।
    ------------------

    अंतिम पंक्तियों पर कभी पहले पड़ी दो लाईनें याद आ गईं, अनफ़िट लगे तो मत छापियेगा:)
    "हर मौसम में भले रहें,
    महबूबा के होंठ।
    हरे रहे अदरक रहे,
    सूख गये तो सोंठ॥"

    ReplyDelete
  9. दृष्टि क्षीण हो भले रजतमय केश हों
    आज भी अधरों पे याद वही लाली है।

    वाह...बेजोड़...
    नीरज

    ReplyDelete
  10. अति सुंदर शब्द विन्यास है, आनंद आया.

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. क्या कहने अनुराग भाई आपका भी जवाब नहीं -फागुन आ गया !

    ReplyDelete
  12. शर्मा जी आपकी पिछली और वर्तमान कविता इतनी सहज और सरल हैं कि पाठक (और साथ में पाण्डेय ) को भी कविता रचने का जी कर जाता है.

    ReplyDelete
  13. बहुत प्यारी प्रेममयी पंक्तियाँ....

    ReplyDelete
  14. दृष्टि क्षीण हो भले , रजतमय केश हो ...
    मगर स्मृतियों में वही पल !
    सुन्दर !

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छी कविता,
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  16. बसंत इतना जोर मारेगा ये सोचा भी ना था :)

    ReplyDelete
  17. anurag ji , sunder bhav va praye ehsas .......man ko chhoo gaye.

    ReplyDelete
  18. अनुराग भाई!! ग़ज़ल के मक़्ते पर तो हम जब होंगे साठ साल के और तुम होगी पचपन की याद करा दिया!! और पहले के सारे अशार एक फ़्लैश बैक में ले गये!! अ जर्नी डाऊन द मेमोरी लेन!!

    ReplyDelete
  19. सुरमयी यादों की बात ही निराली है
    भंडार है अनन्त जेब भले खाली है।
    yade sada ke liye sir ji

    ReplyDelete
  20. थामा था हाथ जो ओठों से चूमा था
    रूमानी शाम थी आज भी हरियाली है
    ...वाह! बेहतरीन।

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।