Saturday, July 2, 2011

संयुक्त राज्य अमेरिका को स्वाधीनता दिवस की बधाई [इस्पात नगरी से 42]

4 जुलाई 1904 को अमर शहीद भाई भगवती चरण (नागर) वोहरा का जन्म हुआ था। इस मंगलमय अवसर पर इस महान क्रांतिकारी को नमन!

4 जुलाई 1776 को अमेरिकी जनता ने अपने को ब्रिटिश दासता से मुक्त घोषित किया था। तब से अब तक इस महान राष्ट्र ने एक लम्बा सफ़र तय किया है और संसार में वैचारिक स्वतंत्रता का प्रतीक बना है। बच्चों ने दो दिन पहले ही आतिशबाज़ी चलाना शुरू कर दिया है। घर-आंगन में तारे-पट्टियाँ ध्वज फ़हरते दिख रहे हैं और लकडी के छज्जों पर लोग मित्रों और परिवारजनों के साथ स्वतंत्रता भोज (कुक आउट) की तैयारियाँ कर रहे हैं।

पिछले दिनों अपने डाक टिकट संग्रह में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के चिह्न ढूंढते समय अमेरिकी स्वतंत्रता से सम्बन्धित कुछ भारतीय टिकट और आवरण, तथा भारत की स्वतंत्रता से सम्बन्धित अमेरिकी चिह्न देखकर उन्हें इस अवसर के अनुकूल पाया। संसार के दो महानतम लोकतंत्रों द्वारा व्यक्तिगत और राजनैतिक स्वतंत्रता, मनावाधिकार, और एक दूसरे का सम्मान स्वाभाविक ही है।

जन्मदिन शुभ हो अमेरिका

भारतीय जनता की ओर से अमेरिकी जनता को बधाई

अमेरिका के कुछ ध्वजों की झलकियाँ 
अमेरिका के राष्ट्रपति
अमेरिका द्वारा महात्मा गान्धी के सम्मान में प्रथम दिवस आवरण - स्वतंत्रता के नायक

स्वतंत्रता के नायक महात्मा गान्धी - अमेरिकी टिकट शृंखला

भारतीय गणतंत्र दिवस पर अमेरिका द्वारा राष्ट्रपिता का सम्मान

[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा :: All photos by Anurag Sharma]

===========================================
सम्बन्धित कड़ियाँ
===========================================
* इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ
* स्वामी विवेकानन्द
* डीसी डीसी क्या है?

28 comments:

  1. ये सब टिकिट क्‍या आपके निजी संग्रह से हैं? अद्भु्त हैं। कुरान में कहा गया है - 'जहॉं रहो, वहॉं के लिए वफादार रहो।' आप इसी को साकार कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  2. जी, विष्णु जी,
    यह नाचीज़ के संग्रह का अंश है।

    ReplyDelete
  3. ओह ! तो ये आपके संग्रह में हैं. बढ़िया.
    ४ जुलाई की रात यहाँ फायरवर्क्स बहुत अच्छा होता है - हडसन में.

    ReplyDelete
  4. काश हम भी इस महान देश से कुछ सीख सकें ...
    हम अभी सीखने, फेल होने, सफल होने के प्रयोग में ही कष्ट भुगत रहे हैं ! बहरहाल उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई !!
    आपका संग्रह पसंद आया !

    ReplyDelete
  5. प्रासंगिक बढि़या प्रस्‍तुति.

    ReplyDelete
  6. एक महान लोकतंत्र के स्वाधीनता के अवसर पर उसे और उसके स्वाभिमानी देश वासियों को बहुत बहुत बधाई (आप भी समाहित)

    ReplyDelete
  7. आपकी पसन्द की दाद देता हूँ।
    अच्छा लगा यह संग्रह!

    ReplyDelete
  8. बहुत संग्रहनीय पोस्ट,आप को बधाई और शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  9. अरे वाह, क्या संग्रह है।
    मैं सोचती हूं, हर देश अपने स्वतंत्रा दिवस को सेलिब्रेट करता है, योरोप क्या करता होगा, उसके पास भी एक लिस्ट होगी, आज के दिन इस देश को स्वतंत्रता मिली, फिर इसे ,फिर इसे....

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी जानकारी दी है। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  11. Declaration of independence on 4 july 1776 by american people became a great inspiration for french revolution in 1789.congrats to all americans for this great historical moment.

    ReplyDelete
  12. हमारी ओर से भी बधाई।

    ReplyDelete
  13. दुनिया में लोकतंत्र सलामत रहे !

    ReplyDelete
  14. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई !!

    ReplyDelete
  15. वाह.क्या कलेक्शन है.अद्भुत.

    ReplyDelete
  16. अनुराग भाई!
    दो दिनों से पोस्ट गायब चल रही थी.. मगर आज दिखी... बधाई आपको भी इस राष्ट्रीय पर्व की.. और सचमुच बहुत ही सुन्दर लगी झांकी!!

    ReplyDelete
  17. बढ़िया कलेक्शन है आपका ...
    हमारे देश के बच्चे भी स्कूल के अलावा भी स्वतंत्रता दिवस मानना सीख सकें !
    अमेरिका को बधाई!

    ReplyDelete
  18. @वाणी जी,
    शुरुआत तो बडों को ही करनी पडेगी।

    @ अली जी,
    सच, सम्पूर्ण मानवता के हित में लोकतंत्र बचाना ज़रूरी है।

    @ सलिल जी,
    धैर्य का धन्यवाद! किसी कारणवश इस पोस्ट के कंटेंट तीन बार मिटे, फिर मैंने केवल चित्रों से ही संतोष कर लिया।

    ReplyDelete
  19. @ वर्षा जी,
    आपकी बात वाकई सोचने को बाध्य करती है। दूसरा पहलू यह है कि पूर्वी यूरोप (और मध्य एशिया) के अनेक देश स्वतंत्रता/ लोकतंत्र आगमन (कम्युनिस्ट दासता से मुक्ति) का उत्सव मनाते हैं। पश्चिम में भी फ़्रांस जैसे देश स्वतंत्रता (राजतंत्र से मुक्ति) का दिन मनाते हैं। अन्य कई देश जर्मनी, यूके, ऑट्मन साम्राज्य या रूस आदि से स्वतंत्रता का दिन मनाते हैं।

    बेचारे ब्रिटिश ....

    ReplyDelete
  20. बहुत ही सुन्दर पोस्ट, और कलेक्शन ....... | दो दिन से यह पोस्ट पढने की कोशिश चल रही थी - ऐसा लगा कि आपने एडिटिंग कर के पोस्ट रेडी करी होगी ४ को पब्लिश करने के लिए - फिर आदतन "पब्लिश पोस्ट" बटन क्लिक कर दिया होगा - और फिर हटा ली होगी - अब आपकी टिप्पणी से पता चल रहा है कि वजह कुछ और ही थी | नाचीज़ ??? aap??

    ReplyDelete
  21. बहुत अच्छी जानकारी के साथ लिखा गया ये पोस्ट. प्रस्‍तुति भी निराला है।पसंद आया

    ReplyDelete
  22. गज़ब का संग्रह किया है आपने अनुराग जी ... आज की रात का जश्न मुबारक हो ..

    ReplyDelete
  23. हम तो इसीलिये आये ही आराम से. काये कू सलिल भाई और अन्य की तरह परेशान होना? देर से आओ, सब कुछ पाओ।
    अमेरिका वासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई।

    ReplyDelete
  24. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई !!
    अद्भुत संग्रह है आपका...

    ReplyDelete
  25. अच्छी जानकारी दी है आपने ! अमेरिकावासियो को उनके जन्म दिन की बधाई !

    ReplyDelete
  26. बढिया कलेक्शन के लिए बधाई और इसे हमसे शेयर करने के लिए आभार॥

    ReplyDelete
  27. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर दी गई जानकारी व प्रस्तुत चित्र बहुत अच्छे लगे .क्या 'स्टेचू आफ फ्रीडम' का सम्बन्ध भी अमेरिका की स्वतंत्रता से ही है.मुझे यह बताया गया कि यह तांबें के पार्ट्स में फ्रांस से बन कर आई थी, जिसको अमेरिका में असेम्बल किया गया.
    अमेरिका की स्वतंत्रता के किस्सों पर और प्रकाश डालें तो आपका आभार होगा.

    ReplyDelete
  28. अच्छा लगा पढ कर । आपका संग्रह देखा

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।