.
मूर्ख और मृतक अपने विचारों से चिपक जाते हैं
[एक कब्रिस्तान की दीवार पर पढा था]
मूर्ख और मृतक अपने विचारों से चिपक जाते हैं
[एक कब्रिस्तान की दीवार पर पढा था]
शहीदों को श्रद्धांजलि प्रथम दिवस आवरण |
मुस्लिम लीग एक और प्रमुख शक्ति थी जिसका एकमेव उद्देश्य भारत को काटकर अलग पाकिस्तान बनाने तक ही सीमित रह गया था। महामना मदन मोहन मालवीय और पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जैसे स्वनामधन्य नेताओं के साथ हिन्दू महासभा थी। कई मामलों में एक दूसरे से भिन्न ये तीन प्रमुख दल अपनी विचारधारा और सिद्धांत के मामले में भारत की ज़मीन से जुडे थे और तीनों के ही अपने निष्ठावान अनुगामी थे। विदेशी विचारधारा से प्रभावित कम्युनिस्ट पार्टी भी थी जिसका उद्देश्य विश्व भर में रूस के वैचारिक नेतृत्व वाला कम्युनिस्ट साम्राज्य लाना था मगर कालांतर में वे चीनी, रूसी एवं अन्य हितों वाले अलग अलग गुटों में बंट गये। 1927 की छठी सभा के बाद से उन्होंने ब्रिटिश राज के बजाय कॉंग्रेस पर निशाना साधना शुरू किया। आम जनता तक उनकी पहुँच पहले ही न के बराबर थी लेकिन 1942 में भारत छोडो आन्दोलन का सक्रिय विरोध करने के बाद तो भारत भर में कम्युनिस्टों की खासी फ़ज़ीहत हुई।
राजनैतिक पार्टियों के समांतर एक दूसरी धारा सशस्त्र क्रांतिकारियों की थी जिसमें 1857 के शहीदों के आत्मत्याग की प्रेरणा, आर्यसमाज के उपदेश, गीता के कर्मयोग एवम अन्य अनेक राष्ट्रीय विचारधाराओं का संगम था। अधिकांश क्रांतिकारी शिक्षित बहुभाषी (polyglot) युवा थे, शारीरिक रूप से सक्षम थे और आधुनिक तकनीक और विश्व में हो रहे राजनैतिक परिवर्तनों की जानकारी की चाह रखते थे। भारत के सांस्कृतिक नायकों से प्रेरणा लेने के साथ-साथ वे संसार भर के राष्ट्रीयता आन्दोलनों के बारे में जानने के उत्सुक थे। हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन भी इसी धारा का एक संगठन था। पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आज़ाद, सरदार भगतसिंह, अशफाक़ उल्लाह खाँ, बटुकेश्वर दत्त, आदि क्रांतिकारी इसी संगठन के सदस्य थे। इनके अभियान छिपकर हो रहे थे और यहाँ सदस्यता शुल्क जाँनिसारी थी।
अशफ़ाक़ उल्लाह खाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) |
रख दे कोई ज़रा सी ख़ाके वतन कफ़न में॥
ऐ पुख़्तकार उल्फ़त, हुशियार डिग न जाना।
मिराज़ आशक़ाँ है, इस दार और रसन में॥
मौत और ज़िन्दगी है दुनिया का सब तमाशा।
फ़रमान कृष्ण का था अर्जुन को बीच रन में॥
(~ अमर शहीद अशफाक़ उल्लाह खाँ)
जिन क्रांतिकारियों में एक मुसलमान वीर भगवान कृष्ण के गीत गा रहा हो वहाँ आस्तिक-नास्तिक का अंतर तो सोचना भी बेमानी है। इन सभी विराट हृदयों ने बहुत कुछ पढा-गुना था और जो लोग सक्षम थे उन्होंने बहुत कुछ लिखा और अनूदित किया था। पंजाब केसरी और वीर सावरकर द्वारा अलग-अलग समय, स्थान और भाषा में लिखी इतालवी क्रांतिकारी जोसप मेज़िनी1 (Giuseppe Mazzini) की जीवनी इस बात का उदाहरण है कि ठेठ भारतीय विभिन्नता के बीच इन समदर्शियों के उद्देश्य समान थे। इस धारा का जनाधार उतना व्यापक नहीं था जितना कि कांग्रेस का।
मंगल पांडे, चाफ़ेकर2 बन्धु, दुर्गा भाभी, सुखदेव थापर, शिवराम हरि राजगुरू, शिव वर्मा, जतीन्द्र नाथ दास, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, खुदीराम बासु जैसे वीर3 हम भारतीयों के दिल में सदा ही रहेंगे, उनके व्यक्तिगत या धार्मिक विश्वासों से उनकी महानता में कोई कमी नहीं आने वाली है। वे अपने धार्मिक विश्वास के कारण श्रद्धेय नहीं है बल्कि अपने कर्मों के कारण हैं । ये शहीद किसी भी धर्म या राजनैतिक धारा के हो सकते थे परंतु अधिकांश ने समय-समय पर गांधी जी में अपना विश्वास जताया था। अधिकांश की श्रद्धा अपने-अपने धार्मिक-सांकृतिक ग्रंथों-उपदेशों में भी थी। गीता शायद अकेला ऐसा ग्रंथ है जिससे सर्वाधिक स्वतंत्रता सेनानियों ने प्रेरणा ली। गीता ने सरदार भगतसिंह को भी प्रभावित किया।4
सरदार भगतसिंह (28 सितम्बर 1907 - 23 मार्च, 1931) |
[क्रमशः]
---------------
1कार्ल मार्क्स को भारतीय क्रांतिकारियों का आदर्श मेज़िनी सख्त नापसन्द था। एक साक्षात्कार में मार्क्स ने मेज़िनी को कभी न मरने वाला वृद्ध गर्दभ कहकर पुकारा था।
2दामोदर, बालकृष्ण, एवम वासुदेव चाफ़ेकर (Damodar, Balkrishna and Vasudeva Chapekar)
3वीरों की कमी नहीं है इस देश में - सबके नाम यहाँ नहीं हैं परंतु श्रद्धा उन सबके लिये है।
4"Bhagat Singh" by Bhawan Singh Rana (पृ. 129)
5मराठी और हिन्दी की लिपि एक, देवनागरी है लेकिन तथाकथित 'मानकीकरण' ने हिंदी की वर्णमाला सीमित कर दी है। लोकमान्य के कुलनाम का वास्तविक मराठी उच्चारण तथा सही वर्तनी 'टिळक' है।
[प्रथम दिवस आवरण का चित्र अनुराग शर्मा द्वारा :: अन्य चित्र इंटरनैट से विभिन्न स्रोतों से साभार]
===========================================
सम्बन्धित कड़ियाँ
===========================================
* विश्वसनीयता का संकट - हिन्दी ब्लॉगिंग के कुछ अनुभव
* जेल में गीता मांगी थी भगतसिंह ने
* भगवद्गीता से ली थी भगतसिंह ने प्रेरणा?
* वामपंथियों का भगतसिंह पर दावा खोखला
* भगतसिंह - विकिपीडिया
Labels: freedom, revolution, India, faith, atheist, communist, dishonesty, fake, forgery
यहाँ सदस्यता शुल्क जाँनिसारी थी।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर आलेख ||
कई सीरीज, पढने की उत्कंठा है आशा है मिलता रहेगा अनवरत ||
अमृत ज़रूर मिलेगा भारतीय अनवरत!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर जानकारी डी है आपने.
ReplyDeleteरोचक और प्रेरणापूर्ण.
आपका सद्प्रयास सराहनीय है.
बहुत बहुत आभार.
मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.नई पोस्ट जारी की है.
मूर्ख और मृतक अपने विचारों से चिपक जाते हैं...
ReplyDeleteमहान विचार ...
यहाँ सदस्यता शुल्क जांनिसारी थी ...
जितना पढ़ें इन्हें ,कम है!
बहुत कुछ नई जानकारी मिली। बहुत ही अच्छा आलेख।
ReplyDeleteआज का यह आलेख पढने के बाद उन शहीदों के प्रति जो जानकारी मिली वह अमूल्य है...
ReplyDelete.
एक बात इस पोस्ट से अलग:
जिन महाशय ने कभी आपको भगोड़े भारतीय के खिताब से नवाजा था, उन्हें यह आलेख और ऐसे ही कई आलेख जो आपने पूर्ण शोध के आधार पर लिखे हैं, पढना चाहिए!मगर क्या किया जा सकता है- मूर्ख और मृतक अपने विचारों से चिपक जाते हैं!!
यह लेखन श्रृंखलाबद्ध चले तो कितने मिथ और ग्रंथी /ग्रंथियां टूटें !
ReplyDelete@सलिल भाई के लिए ...
ReplyDeleteआप भी इन दिनों शहीदी रुख अख्तियार किये हुए हैं ...
इसी तेवर को बनाए रखिये :)
मुझे इस लेख का इन्तजार था |
ReplyDeleteइस पोस्ट के लिंक को अपनी पोस्ट से जोड़ रहा हूँ |
.इस आलेख को पढ़ कर राहत मिली..
ReplyDeleteमैं स्वयँ ही ऎसे आलेख पर कार्य कर रहा हूँ,
ज्ञान की कुछ पोथियाँ चबाते और मुँह से उसका झाग यहाँ वहाँ बिखराते हुये विचरते बछड़ों को पालने वालों के लिये यह जानकारी शायद कुछ काम की हो । क्राँतिकारी का कोई धर्म नहीं होता.. उसका पहला धर्म देशभक्ति ही है । स्वाधीनता सँग्राम की क्राँति मेरा प्रिय विषय है... और यदि हम बारीकी से देखें.. तो हमारे देश का कोई भी क्राँतिकारी उन्मादी ( जैसा कि लोग समझते हैं ).... कोई भी क्राँतिकारी उन्मादी नहीं बल्कि तर्कशील अध्येता रहे हैं ।
वह धर्मोन्मादी तो कभी से भी नहीं रहे, नमाज़ी अशफ़ाक़ और जनेऊधारी बिस्मिल के एक थाली में खाने का जिक्र स्वयँ बिस्मिल और शिव वर्मा ने किया है । उन्हें किसी धर्म या ग्रँथ विशेष से जोड़ने वालों ने देश का बड़ा अनर्थ किया है ! वस्तुतः क्राँति और बदलाव के आन्दोलनों को धर्म के सँकीर्ण नज़रिये से देखने वालों ने ही देश के विभाजन की बुनियाद डाल दी थी ( वतनपरस्त अल्लामा इ्क़बाल का रातोरात मौलाना इकबाल में बदल जाने के कारणों का किस्सा कौन नहीं जानता ? )
आस्तिकता को हिन्दू-ईश्वर , मलेच्छ-ईश्वर से जोड़ कर या मोक्ष और कयामत के इँसाफ़ से जोड़ कर देखने पढ़ने गुनने वालों पर तरस आता है । यह कैसा आत्म-ध्रुवीकरण है... क्या हमारी आस्तिकता देश और मातृभूमि के लिये नहीं हो सकती ?
N.B.
आगामी टिप्पणियाँ यदि मेल से करूँ तो ?
पाठकों के मध्य त्वरित प्रतिक्रिया ( उग्र ही सही ) और परिसँवाद से रास्ते का मॉडरेशन से गुज़रना वस्तुतः एक अवरोध ( वैचारिक स्पीड-ब्रेकर ) है ।
bahut jankari bhara aalekh aur shahidon ko hamara naman
ReplyDeleteसही कहा क्रांतिकारियों का कोई धर्म नहीं होता है देश भक्ति ही उनका पहला धर्म और विचार होता है किन्तु एक ब्लॉग पढ़ा था जहा ये कहने का प्रयास किया जा रहा था की भगत सिंह नास्तिक नहीं आस्तिक थे और आस्तिक होने के कारण ही देश भक्त थे | हम अभी तो फिर भी आजादी से जुड़े कई क्रन्तिकारियो को याद करते है पर मुझे नहीं लगता है की हमारे बाद वाली पीढ़िया आजादी के आन्दोलन से जुड़े कुछ खास नेताओ के आलावा किसी अन्य को जान पायेगी सरकारों का रवैया ही ऐसा है बस जनता एक ही खानदान को याद रखे उनकी तो यही चाहत है |
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteउन वीरो में जोश था कुछ कर जाने का , आज कल होश है लूट लेने का ! बहुत सुन्दर यादे ! वीरो को नमन
ReplyDeleteन जाने किसने खड़ी कर दी यह दीवाल हम सबके बीच।
ReplyDeleteयह तो संग्रहनीय पोस्ट बन गयी मेरे लिए,बहुत सुंदर,जारी रखें,आभार.
ReplyDelete@मैं स्वयँ ही ऎसे आलेख पर कार्य कर रहा हूँ....
ReplyDeleteआदरणीय अमर जी ,
वाह, क्या बात है , आपके आलेख का इन्तजार रहेगा , जैसे आपकी टिप्पणियों का रहता है :)
बहुत अच्छी जानकारी दी आप ने, बचपन मे पिता जी मुझे इन सभी शहिदो की जीवनिया पढने को दिया करते थे, ओर इन की खुब कहानियां सुनाते थे,
ReplyDeleteबहुत अच्छा आलेख व अच्छी जानकारी है...
ReplyDeleteकिन्तु मैं शीर्षक से थोडा कन्फ्यूज़ हूँ...
कृपया मार्गदर्शन करें...
अनुराग जी - धन्यवाद इस लेख के लिए ... | आपके लेखन में पठन की जो महक है - वह आपके पोस्ट्स को बहुत वजन देती है ...| थैंक्स .. :) ... और आपने जो लिखा है " मूर्ख और मृतक अपने विचारों से चिपक जाते हैं " ... सच है | सोचना यह है कि जीवित लोगों को यह बात - बार बार - याद क्यों दिलानी पड़ती है ....
ReplyDeleteअनुराग जी,
ReplyDeleteयह नास्तिकों का पुराना शगल है। जैसे ही कोई तथ्यपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है छपाक से कह उठेगें, "क्रान्तिकारीयों का कोई धर्म नहीं होता। अन्यथा वर्ना गढ गढ के देंगे कि फलां फलां क्रांति कारी नास्तिक थे…॥
जैसे क्रांतिकारीयों का कोई धर्म नहीं होता ठीक वैसे ही क्रांतिकारी (मां के) कभी भी नास्तिक नहीं होते।
यह तो आपकी तरह कोई कोई ही प्रमाण लाता है। अन्यथा इनको तो कुछ और ही सिद्ध करना है।
सत्य और सुन्दर.
ReplyDeleteभगत सिंह के बारे में कुछ् स्थिति स्पष्ट हुई। धन्यवाद।
ReplyDeleteभगतसिंह पर बहुत ही कम जानकारी उपलब्ध है। ऐसे आलेख उनके वास्तविक स्वरूप को सामने लाऍंगे।
ReplyDeleteस्तुत्य प्रयास और प्रस्तुति।
तब क्रान्तिकारिओं का धर्म नही होता था वो सब के लिये लडते मरते थे लेकिन आज क्रान्तिकारी धर्म के नाम से जाने जाते हैं। एक दूसरे धर्म के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेहादिओं को आतंकवादिओं को क्रान्तिकारी सम्बोधन दिया जाता है। बेहतरीन पोस्ट। इसे जारी रखें। धन्यवाद।
ReplyDeleteऐसे व्यक्तित्वों को समग्रता में न देखकर सिर्फ़ आस्तिक\नास्तिक\हिन्दु\मुस्लिम\बंगाली\पंजाबी के दायरे में देखना या तो सरासर भोलापन है या सरासर कुटिलता। उनके जीवन का उद्देश्य, उनके द्वारा उद्देश्य प्राप्ति के लिये चुकाई गई निस्वार्थ कीमत हमारे लिये उन्हें सिर्फ़ श्रद्धेय बनाते हैं फ़िर वे चाहे किसी भी धर्म, जाति, प्रांत या विचारधारा से प्रभावित हों।
ReplyDeleteअगली कडि़यों का इंतजार है।
प्रसन्न हूँ जान कर कि ये आप लिख रहे हैं, प्रतीक्षारत।
ReplyDeleteआज इस ब्लॉग पे पहली बार आया...और यकीं मानिये अब आता ही रहूँगा...और जितनी पोस्ट अभी पढ़ सकता हूँ अभी...बाकि कल...पर पढूंगा ज़रूर..
ReplyDeleteये वो तथ्य हैं जो बहुत लोगो को नहीं पता हैं...आप लिखते रहिये...इस ज्ञान कि गंगा का रसास्वादन जीवनदायी है...
आज के दिन महान क्रांतिकारियों , भगतसिंह जी , राजगुरु जी , और सुखदेव जी को नमन
ReplyDelete