Wednesday, May 5, 2010

सीरिया की शराब - देवासुर संग्राम 1


इस साल की शुरूआत होते-होते डॉ. अरविन्द मिश्रा ने जब सुर असुर का झमेला शुरू किया तब हमें खबर नहीं थी कि हम भी इसके लपेटे में आ जायेंगे. लेकिन हम भी क्या करें, दूर देश के झमेलों में टंगड़ी उड़ाने की आदत अभी गयी नहीं है पूरी तरह से. उस पर तुर्रा ये कि डॉ. साहब ने एक पोस्ट और लिखी थी जिसका हिसाब करना बहुत ज़रूरी था. इस आलेख का शीर्षक था - असुर हैं वे जो सुरापान नहीं करते!

जब अपने ही खाने में कोई रूचि न हो तो दूसरे लोग क्या खा पी रहे हैं इसमें हमें क्या रूचि हो सकती है फिर भी सुरापान की बात से लगा कि इस विषय पर रोशनी तो पड़नी ही चाहिए वरना कई भाई लोग अँधेरे का दुरुपयोग कर लेंगे. सो भैया वार्ता शुरू करते हैं दूर देश से जिसका नाम है सुरस्थान. इस राष्ट्र को विभिन्न कालों में लोगों ने अपने-अपने जुबानी आलस के हिसाब से अलग-अलग नामों से पुकारा है. इतिहासकारों के हिसाब से सुरस्थान के उत्तर में उनका पड़ोसी राष्ट्र था असुरस्थान. कभी यह द्विग्म सुरिस्तान-असुरिस्तान कहलाया तो कभी सीरिया-असीरिया. असीरिया के निवासी असीरियन, असुर या अशुर हुए और सुरिस्तान के निवासी विभिन्न नामों से प्रसिद्ध हुए. जिनमें एक नाम सूरी भी था जिसका मिस्री भाषा में एक रूप हूरी भी हुआ. संस्कृत/असंस्कृत का स और ह का आपस में बदल जाना तो आपको याद ही होगा. तो हमारा अंदाज़ ऐसा है कि अरबी परम्पराओं की हूर का सम्बन्ध इंद्रलोक की अप्सराओं से है ज़रूर.

यह दोनों ही क्षेत्र प्राचीनतम मानव सभ्यताओं की जन्मस्थली कहे जाने वाले मेसोपोटामिया के निकट ही हैं. वही मेसोपोटामिया जहां कभी सुमेरियन सभ्यता खाई खेली. बल्कि फारसी भाषा के सुरिस्तान-असुरिस्तान तो ठीक वहीं हैं. क्या देवासुर संयुक्त समुद्र मंथन अभियान में सुमेरु पर्वत का प्रयुक्त होना कुछ अर्थ रखता है? अभी तो पता नहीं मगर आगे देखेंगे हम लोग. वैसे यवन लोग सुमेरु और असीरिया लगभग एक ही स्थान को कहते थे. सत्य जो भी हो परन्तु इन सभी स्थानों की भौगोलिक स्थितियों में काफी ओवरलैप तो है ही. हिब्रू भाषा में असुरिस्तान को अस्सुर और पहलवी में अथुर कहा गया है. बाद में अरबी में सीरिया को अल-शाम और असीरिया को अल-जज़ीरा कहा गया.

इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक खनन और खोजें हुई हैं जिनकी जानकारी इंटरनेट पर सर्वत्र उपलब्ध है. उदाहरण के लिए ढाई हज़ार साल पहले के असीरियन राजा असुर बनिपाल के बारे में जानकारी यहाँ विकिपीडिया पर है.

हम संस्कृत को देवभाषा कहते हैं. क्या होता अगर इसे सुरवाणी कहते? क्या सुरवाणी शब्द का तद्भव सुरयानी हो सकता है? अगर हो सकता है तो ध्यान रखिये कि असीरिया की भाषा को अरबी में सुरयानी कहते हैं. एक संभावना यह भी है कि निरंतर चलते देवासुर संग्राम के कारण इनकी सीमाएं गड्डमड्ड होती रही हों. यह तो था भारत से बाहर एक भौगोलिक दर्शन. अगले अंक में देखेंगे एक वैदिक आश्चर्य! तब तक के लिए आपकी ज्ञानपूर्ण टिप्पणियों का इंतज़ार रहेगा.

[क्रमशः - आगे पढने के लिये यहाँ क्लिक करें]

24 comments:

  1. वैसे तो मैं पीता नहीं, इसलि‍ए असुर हुआ, पर जानकारी पाने में कोई बुराई भी नहीं:)

    ReplyDelete
  2. achchha yaad dilaya Anurag sir main sur hoon.. :)

    ReplyDelete
  3. आपकी पोस्ट पर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है।
    वैदिक आश्चर्य का इंतजार रहेगा।

    आभार।

    ReplyDelete
  4. अहुरमज़्द के बारे में भी कुछ कहना था। अगले लेख की इतनी प्रतीक्षा क्यों करा रहे हैं? अभी छापिए न !

    ReplyDelete
  5. गिरिजेश, अहुरमाजदा की बात आयेगी मगर वैदिक आश्चर्य (या shock) के बाद. प्रतीक्षा कराने की इच्छा नहीं है मगर कम्प्यूटर पर हिन्दी में लिखना मेरे लिए अभी सिद्ध नहीं हुआ है इसलिए "थोड़ी, थोड़ी पीया करो..." का पालन करना पडेगा.

    ReplyDelete
  6. मैं तो भई सुर हूँ और इस टिप्पणी को करते वक्त भी सुर में ही हूँ. :)

    बहुत बढ़िया लगा पढ़ना.

    ReplyDelete
  7. बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है -वर्णित पूरा क्षेत्र ही पुरा इतिहास के अध्ज्ञान के लिए बहुत उर्वर क्षेत्र है -हूर सुर की संगिनियां न ?

    ReplyDelete
  8. "असुर हैं वे जो सुरापान नहीं करते!"

    Bahut Gahraa raaj chhupaa hai isme !!

    ReplyDelete
  9. सीरिया की शराब और देवासुर संग्राम का बढ़िया रिश्ता जोड़ा है!

    ReplyDelete
  10. जो पी कर भी सुर में रहे, वह सुरसुर ।

    ReplyDelete
  11. जब सुर के साथ सूरा का साथ हो तो
    असुर से भी निभ जाती है।:)
    कभी कभी दोनो के सिर पर भी सींग उग आते हैं
    पहचानना ही कठिन हो जाता है कौन क्या है?

    अच्छी पोस्ट भैया
    वैदिक आश्चर्य का इंतजार है।

    ReplyDelete
  12. आपकी पोस्ट पर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है।

    ReplyDelete
  13. क्या साहब, सीरिया और सुरों का रिश्ता जोड दिया।
    बहुत अच्छे।

    ReplyDelete
  14. आर्य पूरे ग्लोब पर ही काबिज थे. दुनिया टूट फूट कर कैसे बंटी. प्लेटोनिक मूवमेंट की बात अगर की जाये तो शायद पूर्व वैदिक सभ्यता के तार पूरी दुनिया में ही जुड़े निकलेंगे..

    ReplyDelete
  15. जानकारी देने का शुक्रिया .. जिस ब्लॉग का जिक्र आपने शुरू में किया है
    वहाँ इतनी तफसीली में बात नहीं राखी गयी थी , आपके यहाँ इस कमी
    को पूरा किया गया है ,,, अगली प्रविष्टि का इंतिजार है ! आभार !

    ReplyDelete
  16. यानि हम सुर है ही जी:)

    ReplyDelete
  17. खुश हुआ वीराना-ए-मस्जिद को देखकर
    मेरी तरह खुदा का भी खाना खराब है

    असुरों की भीड में शामिल होकर अच्‍छा लग रहा है।

    चमत्‍कृत कर दिया आपने इस पोस्‍ट से। वाह।

    ReplyDelete
  18. हाय यह रेवेलेशन - हम असुर हुये! :(

    ReplyDelete
  19. यह तो अजित वड़नेरकर के ब्लॉग छाप मजा आ रहा है, सुर असुर शब्द से परिचय में!

    ReplyDelete
  20. तथ्यपरक जानकारी के लिए शुक्रिया ... आपका यह लेख बहुत अच्छा लगा .. इसका तात्पर्य यह है कि जिन्हें हम देवता, देवी, दानव इत्यादि कहते हैं ... वो कुछ और नहीं ऐतिहासिक सभ्यता के लोग थे ... अन्धविश्वास का शिकार हम उन्हें वेदी पर बिठा दिए ...

    ReplyDelete
  21. बढ़िया पोस्ट। समूचे एशिया में सांस्कृतिक ऐक्य रहा है। ऐतिहासिक भाषाविज्ञान ने इसे प्रमाणित भी किया है।

    ReplyDelete
  22. रोचक विषय उठाया है आपने ! खूब जानकारियाँ मिलेंगी..!
    पूरी श्रृंखला क्रम से पढ़ रहा हूँ ! आभार ।

    ReplyDelete
  23. बताते जाइए। हम यह ज्ञान पीने की कोशिश में हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।