Friday, October 17, 2008

बिखरा मन

(अनुराग शर्मा)

जब तुम्हें दिया तो अक्षत था
सम्पूर्ण चूर्ण बिखरा है मन

भूकंप हुआ धरती खिसकी
क्षण भर में बिखर गया जीवन

घर सारा ही तुम ले के गए
कुछ तिनके ही बस फेंक गए

उनको ही चुनता रहता हूँ
बीते पल बुनता रहता हूँ।

26 comments:

  1. क्या बात है?वैसे रचना बडी सुंदर है।

    ReplyDelete
  2. beete palon ko bunna adhiktar sukhdayi hi hota hai

    ReplyDelete
  3. पंक्तियां तो निस्‍सन्‍देह सुन्‍दर हैं किन्‍तु 'अनुराग' का यह 'विराग' तनिक अटपटा है । विश्‍वास है, सब ठीक और सामान्‍य ही होगा ।

    ReplyDelete
  4. उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।
    शालीन अभिव्यक्ति ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  5. घर सारा ही तुम ले के गए
    कुछ तिनके ही बस फेंक गए

    उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।
    " excellent expression with touching words, great"

    Regards

    ReplyDelete
  6. मन और जीवन की बड़ी गंभीर अभिव्यक्ति है इस रचना में ! शायद जीवन ऐसा ही होगा ! पर मुझे लगता है की ये भी धूप छाँव का खेल है स्थितियां कभी इसके उलट भी रही होंगी और फ़िर वैसी ही हो सकती हैं ! पता नही क्यों ? मुझे अब इस कविता में एक आशा की किरण भी दिखाई दे रही है ! मैं वैसे तो कविता कम ही समझ पाता हूँ पर ये रचना मुझे परिपूर्ण लग रही है ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  7. अनुराग जी बहुत ही सुन्दर रचना । दर्र विदारक । बधाई

    ReplyDelete
  8. बिखरे मन की भावपूर्ण संवेदना ..बहुत पसंद आई आपकी यह रचना

    ReplyDelete
  9. वाह क्या बात है। बहुत खूब।

    ReplyDelete
  10. "भूकंप हुआ धरती खिसकी
    क्षण भर में बिखर गया जीवन"
    सब कुच्छ ङमारे कर्मों की देन हैं।
    प्रणाम करो उस धर्ती की जिसने हमको जनम दिया।

    ReplyDelete
  11. जब तुम्हें दिया तो अक्षत था
    सम्पूर्ण चूर्ण बिखरा है मन

    भूकंप हुआ धरती खिसकी
    क्षण भर में बिखर गया जीवन

    घर सारा ही तुम ले के गए
    कुछ तिनके ही बस फेंक गए
    वाह! बहुत खूब.

    ReplyDelete
  12. उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।


    बहुत सुन्दर - पर इस मनस्थिति से, लिखने के बाद, निकल लेना चाहिये मित्रवर।

    ReplyDelete
  13. उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।
    बहुत सुंदर पंक्तिया अंत्यंत गंभीर भाव संजोये हुए अद्भुत .. चुनावी दंगल पढ़ने मेरे ब्लॉग पर पधारें

    ReplyDelete
  14. उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।

    भाव पुर्ण प्रस्तुति !!आभार

    ReplyDelete
  15. उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।
    बहुत ही भावुक ..... अगर जिन्दगी मे कुछ ऎसा हॊ तो हमे इन सोचो से दुर जाना चाहिये, झटक देनी चाहिये ऎसी यादें
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।


    - बहुत खूब.

    ReplyDelete
  17. मनोदशा का यथार्थ चि‍त्रण-
    उनको ही चुनता रहता हूँ
    बीते पल बुनता रहता हूँ।

    ReplyDelete
  18. Unko hi chunta rahta hun,beete pal bunta rahta hun. man ke bikhrao ka bahut sundar chitran. kam sabdon men bahut kuchh kah dala.

    ReplyDelete
  19. विषाद भी एक भाव है पर उससे बाहर आना भी जीवन के प्रिति सच्चा अनुराग है
    - लावण्या

    ReplyDelete
  20. सुंदर रचना ! अनुरागजी को बधाई !

    ReplyDelete
  21. अछ्ची रचना है आपकी

    ReplyDelete
  22. क्या कहूँ....अद्भुत लिखा है.हर शब्द पीड़ा का सागर समेटे हुए है,जो ह्रदय झकझोर जाती है.मार्मिक शब्द भाव मिश्रित अनुपम अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।