(कथा व चित्र: अनुराग शर्मा)"गरीबों को पैसा तो कोई भी दे सकता है, उन्हें इज्ज़त से जीना खाँ साहब सिखाते हैं।"
"खाँ साहब के किरदार में उर्दू की नफ़ासत छलकती है।"
"अरे महिलाओं को प्रभावित करना तो कोई खान साहब से सीखे।"
"कभी शाम को उनके घर पर जमने वाली बैठकों में जा के तो देख। दिल्ली भर की फैशनेबल महिलायें वहाँ मिल जाएंगी।"
"खाँ साहब कभी भी मिलें, गजब की सुंदरियों से घिरे ही मिलते हैं।
"महफिल हो तो खाँ साब की हो, रंग ही रंग। सौन्दर्य और नज़ाकत से भरपूर।"
बहुत सुना था खाँ साहब के बारे में। सुनकर चिढ़ भी मचती थी। रईस बाप की बिगड़ी औलाद, उस बददिमाग बूढ़े के व्यक्तित्व में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे मैं प्रभावित होता। कहानी तो वह क्या लिख सकता है, हाँ संस्मरणों के बहाने, अपने सच्चे-झूठे प्रेम-प्रसंगों की डींगें ज़रूर हाँकता रहता है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी यह कुंठित व्यक्तित्व केवल महिलाओं के कंधे पर हाथ धरे फोटो ही लगाता है। मुझे नहीं लगता कि उस आदमी में ऐसी एक भी खूबी है जो किसी समझदार महिला या पुरुष को प्रभावित करे। स्वार्थजनित संबंधों की बात और होती है। मतलब के लिए तो बहुत से लोग किसी की भी लल्लो-चप्पो करते रहते हैं। खाँ तो एक बड़े साहित्यिक मठ द्वारा स्थापित संपादक है सो छपास की लालसा वाले लल्लू-पंजू लेखकों-कवियों-व्यंग्यकारों द्वारा उसे घेरे रहना स्वाभाविक ही है। एक ही लीक पर लिखे उसके पिटे-पिटाए संस्मरण उसके मठ के अखबार उलट-पलटकर छापते रहते हैं। चालू साहित्य और गॉसिप पढ़ने वालों की संख्या कोई कम तो नहीं है, सो उसके संस्मरण चलते भी हैं। लेकिन इतनी सी बात के कारण उसे कैसानोवा या कामदेव का अवतार मान लेना, मेरे लिए संभव नहीं। मुझे न तो उसके व्यक्तित्व में कभी कोई दम दिखाई दिया और न ही उसके लेखन में।
कस्साब वादों से हटता रहा है, बकरा बेचारा ये कटता रहा है |
कमरे के एक कोने में 90 साल के थुलथुल, खाँ साहब, अपनी बिखरी दाढ़ी के साथ मैले कुर्ते-पाजामे में एक कुर्सी पर चुपचाप पसरे हुए थे। सामने की मेज़ पर किताबें और कागज बिखरे हुए थे। मुझे "दैनंदिन प्रकाशिनी" नामक पत्रिका के खाँ विशेषांक में छपा एक आलेख याद आया जिसमें खान फ़िनॉमिनन की व्याख्या करते हुए यह बताया गया था कि लोग, खासकर स्त्रियाँ, उनकी तरफ इसलिए आकृष्ट होती हैं क्योंकि वे उनकी बातें बहुत ध्यान से सुनते हैं और एक जेंटलमैन की तरह उन्हें समुचित आदर-सत्कार के साथ पूरी तवज्जो देते हैं।
नौकर के साथ मुझे खाँ साहब की ओर बढ़ते देखकर अधिकांश महिलाएँ एकदम चुप हो गईं। खाँ साहब के एकदम नजदीक बैठी युवती ने अभी हमें देखा नहीं था। अब बस एक उसी की आवाज़ सुनाई दे रही थी। ऐसा मालूम पड़ता था कि वह खाँ साहब से किसी सम्मेलन के पास चाहती थी। खाँ साहब ने हमें देखकर कहा, "खुशआमदीद!" तो वह चौंकी, मुड़कर हमें देखा और रुखसत होते हुए कहती गई, "पास न, आप मेरे को, ... परसों ... नहीं, नहीं, कल दे देना"
खाँ साहब ने इशारा किया तो अन्य महिलाएँ भी चुपचाप बाहर निकल गईं। नौकर मुझे खाँ साहब से मुखातिब करके दूर खड़ा हो गया। मैं खाँ साहब को अपना परिचय देता उससे पहले ही वे बोले, "अच्छा! इंटरव्यू को आए हो, गुप्ताजी ने बताया था, बैठो।" हफ्ते भर से बिना बदले कुर्ते-पाजामे की सड़ान्ध असह्य थी। अपनी भाव-भंगिमा पर काबू पाते हुए मैं जैसे-तैसे उनके सामने बैठा तो अपनी दाढ़ी खुजलाते हुए वे अपने नौकर पर झुँझलाये, "अबे खबीस, जल्दी मेरी हियरिंग एड लेकर आ, इनके सवाल सुने बिना उनका जवाब क्या तेरा बाप देगा?"
[समाप्त]
क्या बात है । खाँ साहब तक पहुँचने की बधाई ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (25-10-2014) को "तुम ठीक तो हो ना....भइया दूज की शुभकामनाएँ" (चर्चा मंच-1772) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
प्रकाशोत्सव के महान त्यौहार दीपावली से जुड़े
पंच पर्वों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद और शुभकामनायें शास्त्री जी!
Deleteमाफ़ कीजियेगा कीबोर्ड में कुछ कमी के चलते कुछ
ReplyDeleteअंतिम पंक्ति तक आते-आते मेरठ के एक फ़्रूट वाले ’खाँ साहब ’ का किस्सा याद आ गया जिन्होंने पतंग लूटने के चक्कर में दुकान छोड़कर भागे अपने लड़के के कान माननीय गिराहक के सामने ही उमेठते हुये दुकानदारी के गुर सिखाये थे कि ऐसे दुकान अकेली छोड़कर कनकौओं के पीछे भागेगा तो कौन(बीप-बीप).गिराहक अपनी (बीप-बीप) हमारी दुकान पर आयेगा? :)
केंद्रीय झिल्ली (film) अभिवेचन (censor) पटरा (board)
Deleteसच भी कभी-कभी बड़ा अजीब लगने लगता है - जैसे इस कहानी का !
ReplyDeleteखां साहब का राज़ आपको भी पता चल गया अब तो ... अंत आते आते मुस्कान सी रेंग जाती है होठों पर ... मज़ा आया बहुत ... दीपावली की हार्दिक बधाई ...
ReplyDeleteखां साहब जिस हाल में मिले वैसा तो नहीं सोचा होगा ।
ReplyDeleteस्त्रियों को ध्यान से सुनने वाले बहरे भी हो सकते हैं।
ReplyDeleteगज़ब का क्लाईमेक्स है !!
Chalo aaj blogs ki parikrmaa saarthak rahi. Aabhaar
ReplyDeleteसोचने की बात तो यह है कि क्या खां साहब बहरे थे इसलिए स्त्रियों को ध्यान से सुनते थे या स्त्रियों को ध्यान से सुनते थे इसलिए बहरे थे ( हो गए).
ReplyDeleteघुघूती बासूती
काफी रोचक :)
ReplyDeleteसोचने की बात है
ReplyDelete