Tuesday, September 28, 2010

बुरे काम का बुरा नतीज़ा [इस्पात नगरी से - 30]

अदा जी ने हाल ही में कैनाडा में अपने अनुभवों के बारे में एक-दो पोस्ट लिखीं जिनपर काफी रोचक प्रतिक्रियायें पढने को मिलीं। साथ ही आजकल गोपालकृष्ण विश्वनाथ जी की कैलिफोर्निया यात्रा का वर्णन भी काफी मानसिक हलचल उत्पन्न कर रहा है। इसी बीच में अमेरिका के बैल नगर पालिका से कुछ लोगों की गिरफ्तारी की खबर आयी। दोनों बातों का क्या सम्बन्ध है? कोई खास तो नहीं मगर यह गिरफ्तारी यह भी दर्शाती है कि भ्रष्टाचारी तो हर जगह हो सकता है, परंतु किसी देश का चरित्र बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि उसके भ्रष्टाचारी अंततः किस गति को प्राप्त होते हैं।

कैलिफोर्निआ राज्य की बैल नगरी में आठ नये-पुराने वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में नगर के मेयर और उप-मेयर भी शामिल हैं। मज़े की बात यह है कि वे रिश्वत नहीं ले रहे थे और न ही उनमें से किसी ने अपनी गाडी पर लाल बत्ती लगाकर अपनी जल्दी के लिये सारा ट्रैफिक रुकवाया था। उन्होने किसी सरकारी कर्मचारी को धमकाया भी नहीं था। अपने विरोधी दल वालों को घर से उठवा लेने की धमकी दी हो, ऐसा भी नहीं है। न ही उनके सम्बन्ध दुबई या कराची में बैठे अंडरवर्ड के किसी डॉन से थे। किसी व्यक्ति के शोषण या किसी से दुर्व्यवहार की शिकायत भी नहीं है। नेताजी के जन्मदिन के लिये कम चन्दा भिजाने वाले इंजीनियर की हत्या का आरोप भी नहीं है। उन्होंने सत्ता के दम्भ में न तो संरक्षित प्राणियों का शिकार किया था और न ही शराब पीकर गरीब मज़दूरों पर गाडी चढा दी थी। उनके नगर में धनी ठेकेदारों के लिये सीवर की सफाई करने के लिये उतरे मुफ्त जान गंवाते गरीब मज़दूरों के बच्चे भीख भी नहीं मांग रहे थे।

इन अधिकारियों के अपराध के लिये जमानत की राशि एक लाख तीस हज़ार अमेरिकी डॉलर से लेकर बत्तीस लाख डॉलर तक तय हुई है। और इनका अपराध यह है कि इनके वेतन और भत्ते इनके नगर की औसत मासिक आय के अनुपात में कहीं ज़्यादा है। उदाहरण के लिये नगर प्रबन्धक रॉबर्ट रिज़ो की वार्षिक तनख्वाह आठ लाख डॉलर थी। भारी तनख्वाह लेने के अलावा इन लोगों द्वारा सिर्फ भत्ते लेने के उद्देश्य से की गयी मीटिंगें भी आरोप सूची में हैं। बेल नगर के पार्षदों की वार्षिक तनख्वाह 96,000 थी जिसे जनकर्मियों के हिसाब से काफी अधिक माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका में इसी आकार के नगरों के पार्षद सामान्यतः केवल 4800 डॉलर वार्षिक मानदेय पर काम करते हैं।

इन लोगों की करतूत से नगर और बाहर के लोगों के बीच काफी नाराज़गी है। राज्य के गवर्नर ने इस गलती को सही करने के उद्देश्य से एक ऐसे बिल पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके द्वारा बेल नगर में जनता से वसूला गया कर उन्हें उचित अनुपात में वापस किया जायेगा।

===============================
इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ

==============================

29 comments:

  1. अनुकरणीय उदाहरण -एक नजीर !

    ReplyDelete
  2. 'अदा' has left a new comment on your post "बुरे काम का बुरा नतीज़ा [इस्पात नगरी से - 30]":

    अनुराग जी देख लीजियेगा ये 'केवल 4800 डॉलर वार्षिक मानदेय पर काम करते हैं।' है या 48000 होगा
    सचमुच में अनुकरणीय है यह कदम...

    ReplyDelete
  3. अदा जी,
    4800 डौलर वार्षिक का सन्दर्भ (और पूरी खबर भी) सीएनएन पर है:
    http://www.cnn.com/2010/CRIME/09/21/california.bell.arrests/?hpt=T2

    [क्षमा कीजिये, आपकी टिप्पणी मेरी गलती से हट गयी थी, सो मैने दोबारा लगा दी है। ]

    ReplyDelete
  4. तय कर पाना कठिन हो रहा है कि 'उनसे' ईर्ष्‍या करें या खुद पर शर्म। परी कथा जैसा लगता है यह सब पढकर।
    सचमुच में सुखद और अनुकरणीय।

    ReplyDelete
  5. आँख खोल देने वाला प्रकरण।

    ReplyDelete
  6. विचारणीय विषय....सचमुच एक अनुकरणीय उदाहरण....

    ReplyDelete
  7. किसी दूसरी दुनियां की बातें लगती हैं ये....

    ReplyDelete
  8. और एक भारतीय राजनेताओं को देखिये...

    ReplyDelete
  9. अच्‍छी सार्थक पोस्‍ट !!

    ReplyDelete
  10. काश हमारे देशमें कुछ ऐसे प्रावधान आ सकें .... सरकारी काम काज को लेकर बहुत कुछ होना बाकी है अपने देश में अभी तक ...

    ReplyDelete
  11. अरे, यह तो निर्दोष थे(हमारे संदर्भ से)
    ऐसा करने से तो यहां गुनाह भी न बनता और न इस तरह की कमाई की किसी को भनक भी लगती।

    ReplyDelete
  12. सार्थक पोस्‍ट !!

    ReplyDelete
  13. यहां के नेता और अफसरान वहां जायें तो वहां को भी यहां बना देंगे.
    सलाम है उन लोगों, उन अफसरों और उन न्यायाधीशों को...

    ReplyDelete
  14. क्या ऐसा भी होता है...पढ़कर सुखद आश्चर्य हुआ..

    ReplyDelete
  15. वाकई एक अनुकरणीय कदम है. हमारे यहां इस तरह के काम में गिरफ़्तार करना तो कोई सोच भी नही सकता. यह वहीं संभव है. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  16. अनुकरणीय।
    भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के ये तरीके हैं.
    क्या बात है!

    ReplyDelete
  17. काश कि भारत इन से कुछ सीखे। बस इससे अधिक क्या कहा जा सकता है। धन्यवाद इस रोचक जानकारी के लिये।

    ReplyDelete
  18. यहाँ के हिसाब से तो वो लोग पालिटिक्स का ककहरा भी नहीं जानते।

    ReplyDelete
  19. अच्छा लगा जानकर...

    ReplyDelete
  20. नादान हैं। ऐसे भी कोई पकड़ाता है? किया ही क्या था? बड़ा पिछड़ा देश है।
    कॉमनवेल्थ खेल के बाद यहाँ के अफसर, ठेकेदार और नेताओं को वहाँ ट्रेनिंग देने के लिए भेज देना चाहिए।

    ReplyDelete

  21. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    ReplyDelete
  22. काश हमारे यहां भी कुछ ऐसा हो । बढिया जानकारी ।

    ReplyDelete
  23. काश यह हमारे देश में भी हो सके ...!

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।