Wednesday, May 4, 2011

डैडी – कहानी

.
माँ जुटी हुई हैं संघर्ष में। रसोई की टोटी आज फिर से बहने लगी है शायद। घर चाहे कितना भी बड़ा हो। घर का मालिक भी चाहे जितना बड़ा हो। अमेरिका में यह सारे काम स्वयं ही करने होते हैं। यह टोटी पहले भी कभी खराब ज़रूर हुई होगी लेकिन सच यह है कि तब हमें कभी इसका पता न चला। डैडी यहाँ थे तब माँ को घर-बाहर किसी बात की चिंता करने की ज़रूरत ही नहीं थी। तब तो शायद माँ को यह भी पता नहीं था कि ये चीज़ें कभी खराब होती भी हैं।

जब तक माँ और मैं सोकर उठते थे, डैडी नहा-धोकर, ध्यान करके या तो अखबार पढ रहे होते थे या उसके बाद अपनी ईमेल आदि देखते थे। बोलते वे कम ही थे मगर अपनी सुबह की चाय बनाने से लेकर बाकी सब काम भी ऐसे दबे पाँव करते थे कि कहीं गलती से भी हमारी नींद में खलल न पडे।

जब मैं तैयार हो जाती तब वे मुझे अपनी कार में लेकर स्कूल छोड़ने जाते थे। उस समय मैं उनसे ढेर सारी बातें करती थी। उस समय वे भी अन्य वक़्तों जैसे शांत और चुप्पा नहीं रहते थे। लगता था जैसे डैडी किसी और आदमी से बदल गये हों। स्कूल की छुट्टी होने पर वे मुझे लेने आ जाते थे। मुझे घर छोड़कर वे वापस अपने काम पर चले जाते थे। डैडी अस्पताल में थे या स्टील मिल में? क्या करते थे? यह मुझे तब ठीक से नहीं पता था। लेकिन इतना पता था कि जब वे शहर में होते थे तब ज़रूरत पड़ने पर किसी भी समय उन्हें घर बुलाया जा सकता था। लेकिन बीच-बीच में वे काम के सिलसिले में नगर से बाहर की यात्रायें भी करते थे। कभी-कभी वे विदेश भी चले जाते थे और हफ्तों तक हमें दिखाई नहीं देते थे। उनकी कोई भी यात्रा पहले से तय नहीं होती थी। किसी भी दिन चले जाते थे और किसी भी दिन वापस आ जाते थे। उनकी वापसी के बाद ही ठीक से पता लगता था कि कहाँ-कहाँ गये थे।

डैडी यूरोप में कहीं गये हुए थे। पाँच साल की छोटी सी मैं खिड़की में बैठी अपनी गुड़ियों से खेल रही थी कि मुझे उनकी कोई बात याद आयी। मेरे मन में एकदम यह विचार आया कि मेरे डैडी हमारे घर के महात्मा बुद्ध हैं, जानकार और शांत। मैं यह बात सोच ही रही थी कि उन्होंने घर में प्रवेश किया। लपककर मुझे गोद में उठाया तो मैंने खुश होकर कहा, “डैडी, आप न, बिल्कुल भगवान बुद्ध ही हो। फर्क बस इतना है कि भगवान बुद्ध बहुत ज़्यादा बुद्धिमान हैं और आप उतने बुद्धिमान नहीं हैं।“

पिट्सबर्ग का एक दृश्य
डैडी ने वैरी गुड कहकर मुझे चूम लिया। कुछ ही देर में उनके सूटकेस से मेरे लिये उपहारों की झड़ी लगने लगी, जैसे कि हमेशा होता था। माँ कुछ खुश नहीं दिख रही थी। घर में कुछ तो ऐसा चलता था जिसे मैं समझ नहीं पाती थी। माँ शायद डैडी के जॉब से अप्रसन्न रहती थीं। वे चाहती थीं कि डैडी भी आस-पड़ोस के पुरुषों की तरह हमेशा शहर में ही रहने वाली कोई नौकरी करें।

डैडी जब फोन पर अपने काम की बात कर रहे होते थे तब कमरा अन्दर से बन्द रहता था। बाकी समय उनके कमरे में जाना एक रोमांचक अनुभव होता था। घर के अन्दर भी उनके कमरे की अलमारियाँ और दराजें सदैव तालाबन्द रहती थीं। कभी-कभी मैं उनका रहस्य जानने के लिये चुपके से उनके कमरे में चली जाती थी और वे अपना सब काम छोड़कर लपककर मुझे गोद में उठा लेते थे।

[क्रमशः]

31 comments:

  1. उत्‍सुकता जगा गयी है कहानी। अगली कड़ी शीघ्र ही प्रकाशित कर दें।

    ReplyDelete
  2. परतें खुलेगीं बन्द कमरों की, प्रतीक्षा रहेगी।

    ReplyDelete
  3. ऐसा क्यों? पूरी कहानी क्यों नहीं?? आगे का इंतज़ार है.. कहानी बहुत अच्छी लग रही है..

    ReplyDelete
  4. जिज्ञासा जगाने और बनाए रखने के लिए (या कि अपने पाठकों को परेशान किए रहने के लिए) आप पहचाने और सराहे जाते हैं।

    प्रतीक्षा करने क सिवाय हम लोग कर ही क्‍या सकते हैं। 'इन्‍तजार का मजा' प्रदान करने के लिए शुक्रिया।

    ReplyDelete
  5. शुरुआत तो अच्छी है, उत्‍सुकता जाग गयी है

    ReplyDelete
  6. Thoda intijaar ka maja leejaye......

    ki jab sham hai itnee matwali to subah ka alam kiya hoga..........


    jai baba banaras.......

    ReplyDelete
  7. रहस्यमय डैडी....

    ReplyDelete
  8. अच्छी शुरुआत है....कहानी ने पकड़ बना रखी है....आगे का इंतज़ार

    "माँ कुछ खुश नहीं दिख रही थी। घर में कुछ तो ऐसा चलता था जिसे मैं समझ नहीं पाती थी।"

    देखना है..मुझे जो समझ आ रहा है..वैसा ही कुछ है या कुछ और....

    ReplyDelete
  9. अब, जब तक अगली कड़ी आप प्रकाशित नहीं कर देत न जाने आगे की कहानी किस किस रूप में दिमाग में बन जाएगी | आगे की कहानी जरा जल्दी प्रकाशित करे |

    ReplyDelete
  10. एक सोच सी चलने लगी है..आगे क्या है इस कहानी में....प्रतीक्षा है...

    ReplyDelete
  11. आगे का इंतज़ार है..

    ReplyDelete
  12. विष्णु बैरागी जी की टिप्पणी बहुत अच्छी है:) अब हम अलग से क्या कहें, शुक्रिया हमारी तरफ़ से भी।

    ReplyDelete
  13. विष्णु बैरागी जी की टिप्पणी बहुत अच्छी है:) अब हम अलग से क्या कहें, शुक्रिया हमारी तरफ़ से भी।

    ReplyDelete
  14. कहानी रोचक लगती है। पूरा एकसाथ पोस्ट कर देते तो अच्छा होता। जिसे पढ़ना होता पूरा पढ़ता जिसे नहीं, किश्तों में पढ़ लेता।

    ReplyDelete
  15. अच्छा लगा इस शुरुआत को पढ़कर....इंतजार आगे का....

    ReplyDelete
  16. कुल्हाड़ी पर पैर मारने सरीखा काम किया है हमने.. कहानी देखते ही नीचे से देखना शुरू किया.. देखा क्रमशः लिखा है... लेकिन यही तो कमाल है इस शब्द का.. "दिल को खेंचे लिए जाता है कोइ" की तर्ज़ पर खिंच गए..
    (क्रमशः)

    ReplyDelete
  17. अगला भाग अवश्य पढूंगा. अच्छी लग रही है कहानी.

    ReplyDelete
  18. उत्सुकता रहेगी यह जानने की कि इस रहस्य का ऊंट किस करवट बैठता है.

    ReplyDelete
  19. टुटी तो हमारे बाथरुम की भी टप टप कर रही हे... अब इसे मै ही ठीक करुंगा, साथ मे बच्चो को भी बुला लेता हुं बहाने से... ताकि वो भी सीख जाये,सच कहा यहां सभी काम खुद ही करने पडते हे...
    लेकिन पापा ने हर जगह ताले लगा रखे हे?पापा हे या जेमस बांड:) रोचक .. मिलते हे ब्रेक के बाद

    ReplyDelete
  20. आगे की प्रतीक्षा रहेगी.....

    ReplyDelete
  21. अगली कड़ी आने तक खुद को रोका था --आज पूरी कहानी पढ़कर बहुत अच्छा लगा ---रोचक !

    ReplyDelete
  22. कहानी का आगाज पढकर लगता है कि नए आयाम जुडेंगे कहानी से.रोचक प्लाट है,और परिवेश कुछ पहचाना सा.
    उत्सुकता बढ़ गई है क्या होगा अगली कड़ी में.

    ReplyDelete
  23. jabardast, tukde bhi jabardast.
    maine bhi yaad kiya.
    मेरा बाप मुझमे जिन्दा है
    हो मामला हल्का-फुल्का या विषय गंभीर हो
    घर की हो तकलीफ कोई, या पराई पीर हो
    हर बुरे की करता निंदा है
    मेरा बाप मुझमे जिन्दा है
    व्यापार में मुनाफा हो, चाहे जितना घाटा हो
    बच्चों को प्यार किया, चाहे भर दम डांटा हो
    वो मेहनतकश परिंदा है
    मेरा बाप मुझमे जिन्दा है
    अवसाद से वो ग्रस्त हो, उन्माद में आसक्त हो
    कर रहा हो बन्दगी, या पीकर पूरा मस्त हो
    हर दम प्रभु का बन्दा है
    मेरा बाप मुझमे जिन्दा है
    हो मदभरी संध्या, या नीला आसमान हो
    कठिनाइयों के दौर हों या सफ़र आसान हो
    बस जोखिम भी शर्मिंदा है
    मेरा बाप मुझमे जिन्दा है

    ReplyDelete
  24. आगे का इंतजार है.
    इस बीच समय निकाल मेरे ब्लॉग पर भी आइयेगा.आपका हार्दिक स्वागत है.

    ReplyDelete
  25. आपका ब्लॉग पसंद आया....
    कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
    http://pravingullak.blogspot.com

    ReplyDelete
  26. कहानी रोचक बन पड़ी है।अगली कड़ी के लिए प्रतीक्षारत हूॅं। आशा है, शीघ्र ही पढ़ने को मिलेगा 🙏🙏

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।