Friday, June 15, 2012

प्रेम, न्याय और प्रारब्ध - कविता

छोड़ फूलों को परे कांटे जो उठाते हैं
ज़ख्म और दर्द ही हिस्से में उनके आते हैं
(चित्र व शब्द: अनुराग शर्मा)

बेदर्दी है हाकिम निठुर बँटवारा
ज़मीं हो हमारी गगन है तुम्हारा

जहाँ का हरेक ज़ुल्म हँस के सहा
प्यार में बुज़दिली कैसे होती गवारा

सभी कुछ मिटाकर चला वो जहाँ से
उसका रहा तन पर दिल था हमारा

तेरे नाम पर थी टिकी ज़िन्दगानी
नहीं तेरे बिन होगा अपना गुज़ारा

वो दामे-मुहब्बत नहीं जान पाया
बिका कौड़ियों में दीवाना बेचारा


31 comments:

  1. दर्द के प्रबल भाव ...
    बहुत सुंदर रचना ...!!

    ReplyDelete
  2. आम बात आपकी इस ग़ज़ल में ख़ास हो गई है। यह इसके शिल्प का कमाल है।

    ReplyDelete
  3. वो दामे-मुहब्बत नहीं जान पाया
    बिका कौड़ियों में दीवाना बेचारा...
    कीमत ही नहीं जानी तो क्या कौड़ी क्या हीरा , सब एक ही तो !

    ReplyDelete
  4. सभी कुछ मिटाकर चले वे जहाँ से
    उनका रहा तन पर दिल था हमारा

    gahan marmasparshi

    ReplyDelete
  5. वाह..........
    सभी कुछ मिटाकर चला वो जहाँ से
    उसका रहा तन पर दिल था हमारा

    बहुत सुन्दर...
    अनु

    ReplyDelete
  6. नई तरह का आभास देती गज़ल....

    पहली लाइन में यदि बेदर्द होता बेदर्दी की जगह पर तो क्या ज़्यादा ठीक नहीं होता ...?

    ReplyDelete
  7. छोड़ फूलों को परे कांटे जो उठाते हैं
    ज़ख्म और दर्द ही हिस्से में उनके आते हैं

    बेहतरीन !

    ReplyDelete
  8. सभी कुछ मिटाकर चला वो जहाँ से
    उसका रहा तन पर दिल था हमारा

    किसी एक लाइन या किसी एक शब्द पर या कहू किसी एक वर्ण पर कुछ कह पाना दिल को दुखाने जैसा लगता है ,ये तो मेरा अपना फ़साने जैसा लगता है

    ReplyDelete
  9. वो दामे-मुहब्बत नहीं जान पाया
    बिका कौड़ियों में दीवाना बेचारा

    दीवानों के भाव भला कौन जानते हैं !
    सुन्दर ग़ज़ल .

    ReplyDelete
  10. तेरे नाम पर थी टिकी ज़िन्दगानी
    नहीं तेरे बिन होगा अपना गुज़ारा

    वो दामे-मुहब्बत नहीं जान पाया
    बिका कौड़ियों में दीवाना बेचारा

    बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  11. हर पंक्ति, एक से बढ़कर एक, दमदार..

    ReplyDelete
  12. रचना और कैक्‍टस दोनों ही अच्‍छे लगे

    ReplyDelete
  13. बेदर्दी और हाकिम के नाम पर अभी तक हमें तो वो शेर याद आ जाता था जो नुमाईश में खजले की दूकान पर एक बैनर पर लिखा हुआ था,
    'लिखा परदेस किस्मत में, वतन को याद क्या करना
    जहां बेदर्द हाकिम हो, वहाँ फ़रियाद क्या करना'
    ये वाली गज़ल इक्कीस, इकतीस इक्यावन है|
    दीवाने अशर्फियाँ लुटाते हैं और खुद कौडियों के दाम बिक जाते है, बहुत खूब है जी|

    ReplyDelete
    Replies
    1. सच में, क्या खूब!

      Delete
    2. तभी तो वे दीवाने कहलाते हैं ..

      Delete
  14. वो दामे-मुहब्बत नहीं जान पाया
    बिका कौड़ियों में दीवाना बेचारा
    har pankti sundar khaskar yah .....

    ReplyDelete
  15. ज़मीं हो हमारी गगन है तुम्हारा...........

    _______________
    पी.एस. भाकुनी
    _______________

    ReplyDelete
  16. सशक्त भाव ....सुंदर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  17. बहत खूब ....सुन्दर अभिव्यक्ति |

    ReplyDelete
  18. तेरे नाम पर थी टिकी ज़िन्दगानी
    नहीं तेरे बिन होगा अपना गुज़ारा ...

    ये सच है ... उनके बिना जीना आसान नहीं होगा ... नाम का ही इतना असर है ... सुन्दर गज़ल ...

    ReplyDelete
  19. वो दामे-मुहब्बत नहीं जान पाया
    बिका कौड़ियों में दीवाना बेचारा

    वाह....क्या बात है! बहुत खूब।
    आपको शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  20. मैं तो शीर्षक देख ही खुश हुआ जा रहा हूँ, कितना सटीक!
    वाह!

    ReplyDelete
  21. अहा! शानदार!! :) :)

    ReplyDelete
  22. बहुत अच्छी प्रस्तुति!शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  23. वो दाम-ए-मोहब्बत नहीं जान पाया। सच मोहब्बत सबसे कीमती चीज है। बिल्कुल नये बिंब। शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  24. ... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।