Saturday, March 21, 2015

सीमित जीवन - कविता

(शब्द व चित्र: अनुराग शर्मा)
इस जीवन की आपूर्ति सीमित है, कृपया सदुपयोग करें

अवचेतन की
कुछ चेतन की
थोड़ी मन की
बाकी तन की
कुछ यौवन की
कुछ जीवन की
इस नर्तन की
उस कीर्तन की
परिवर्तन की
और दमन की
सीमायें होती हैं
लेकिन
सीमा होती नहीं
पतन की...

14 comments:

  1. आकाश और पाताल की गहराइयो की माप कौन कर पाया आज तक - उत्थान और पतन की सीमा रेखा कहाँ से आए !

    ReplyDelete
  2. सटीक ... कुछ शब्दों में गहरी बात ... पतन की कोई सीमा नहीं ...बस सबकी अपनी अपनी सीमा है अगर अपना अपना पतन रोकना चाहें तब ...

    ReplyDelete
  3. सही है पतन की कोई सीमा नहीं !

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बढिया

    ReplyDelete
  5. और ऐसे ही उत्थान की भी...

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद शास्त्री जी

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छा लिखा है आपने. एक शेर याद आया कृष्ण बिहारी नूर का -
    सच घटे, या बढे, तो सच ना रहे
    झूठ की कोई इंतेहा ही नहीं.

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति सर.

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।