@भारतीय नागरिक सबको बधाई... बस आखिरी फोटो इस सीरीज में कुछ अलग सा है..
पहले तीन ही लगाए थे - बाद में किसी ने भारतीय सन्दर्भ में चौथा याद दिलाया सो लगा दिया. कद बाकियों जितना न हो, पहचान तो है और अपन का तो कोई वाद है नहीं, बस इसलिए...
सादर वन्दे ! सबसे पहली शक्शियत को उनकी जीवटता के लिए शत शत नमन | दूसरी शक्सियत को विश्व को दिए उनके योगदानो के लिए नमन | तीसरी शक्सियत को कलम के पुजारी होने के लिए अभिनन्दन | चौथी विरासत में मिली शक्सियत को .......जय हो .... रत्नेश त्रिपाठी
मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।
सभी को शुभकामनायें -बधाई.
ReplyDeleteबधाई
ReplyDeleteसबको बधाई... बस आखिरी फोटो इस सीरीज में कुछ अलग सा है..
ReplyDelete@भारतीय नागरिक
ReplyDeleteसबको बधाई... बस आखिरी फोटो इस सीरीज में कुछ अलग सा है..
पहले तीन ही लगाए थे - बाद में किसी ने भारतीय सन्दर्भ में चौथा याद दिलाया सो लगा दिया. कद बाकियों जितना न हो, पहचान तो है और अपन का तो कोई वाद है नहीं, बस इसलिए...
अच्छी कोशिश की आपने। लीक से अलग।
ReplyDeleteसादर वन्दे !
ReplyDeleteसबसे पहली शक्शियत को उनकी जीवटता के लिए शत शत नमन |
दूसरी शक्सियत को विश्व को दिए उनके योगदानो के लिए नमन |
तीसरी शक्सियत को कलम के पुजारी होने के लिए अभिनन्दन |
चौथी विरासत में मिली शक्सियत को .......जय हो ....
रत्नेश त्रिपाठी
सभी को शुभकामनायें -बधाई.
ReplyDeleteसभी को शुभकामनायें......अच्छी कोशिश की आपने।
ReplyDeleteअरे इस युवराज के फोटो की जरूरत भी थी क्या ?
ReplyDeleteचलो सब को शुभकामनायें ....
सभी को बहुत बहुत बधाई। राहुल को आशीर्वाद। आपकी कहानी जो आज पोस्ट की उस पर कमेन्ट बाक्स नही दिखा। शुभकामनायें
ReplyDelete