Wednesday, December 7, 2011

क़ौमी एकता - लघुकथा

"अस्सलाम अलैकुम पण्डित जी!  कहाँ चल दिये?

"अरे मियाँ आप? सलाम! मैं ज़रा दुकान बढ़ा रहा था। मुहर्रम है न आज!"

"तो? इतनी जल्दी क्यों? आप तो रात-रात भर यहाँ बैठते हैं। आज दिन में ही?"

"क्या करें मियाँ, बड़ा खराब समय आ गया है। आपको पता नहीं पिछली बार कितना फ़जीता हुआ था? और फिर आज तो तारीख भी ऐसी है।"

"अरे पुरानी बातें छोड़ो पण्डित जी। आज तो आप बिल्कुल बेखौफ़ हो के बैठो। आज मैं यहीं हूँ।"

"मियाँ, पिछली बार आपके मुहल्ले का ही जुलूस था जिसने आग लगाई थी।"

"मुआफ़ी चाहता हूँ पण्डित जी, तब मैं यहाँ था नहीं, इसीलिये ऐसा हो सका। अब मैं वापस आ गया हूँ, सब ठीक कर दूँगा।"

"अजी आपके होने से क्या फ़र्क पड़ेगा? कहीं आपकी भी इज़्ज़त न उतार दें मेरे साथ।"

"उतारने दीजिये न, वो मेरी ज़िम्मेदारी है! लेकिन आप दुकान बन्द नहीं करेंगे आज।"

"शर्मिन्दा न करें, आपकी बात काटना नहीं चाहता हूँ, पर मैं रुक नहीं सकता ... जान-माल का सवाल है।"

"पर-वर कुछ नहीं। आज मैं यहीं बैठकर चाय पियूँगा। जुलूस गुज़र जाने तक यहीं बैठूंगा। देखता हूँ कौन तुर्रम खाँ आगे आता है।"

"क्यों अपने आप को कठिनाई में डाल रहे हो मियाँ? इतने समय के बाद मिले हो। मेरे साथ घर चलो, वहीं बैठकर चाय भी पियेंगे, बातें भी करेंगे। खतरा मोल मत लो। "

"न! खुदा कसम पूरा जुलूस गुज़र जाने तक मैं आज यहाँ से उठने वाला नहीं । होरी से कहकर यहीं दो चाय मंगवाओ।"

"आप समझ नहीं रहे हैं मियाँ, अब पहले वाली बात नहीं रही। आज की पीढ़ी हम बुज़ुर्गों की भावनाएँ नहीं समझती। हम जैसों को ये अपना दुश्मन मानते हैं।"

"आप यक़ीन कीजिये, इन लौंडे-लपाड़ों में किसी की मज़ाल नहीं जो मेरे सामने खड़ा हो जाये। आज जुलूस उठने से पहले सही-ग़लत सब समझा के आया हूँ मैं।"

"जैसी आपकी मर्ज़ी मियाँ! होरी, जा मुल्ला जी के लिये एक स्पेशल चाय बना ला फ़टाफ़ट!"

"एक नहीं, दो!"

"अरे मैं अभी चाय पी नहीं पाऊंगा, मौत के मुँह में बैठा हूँ।"

"वो परवरदिग़ार सबकी हिफ़ाज़त करता है। जब तक मैं यहाँ हूँ, आप बेफ़िक्र होकर बैठिए।"

"बेफ़िकर? ज़रा पलट के देखिये! आ गये हुड़दंगी। शीशे तोड़ रहे हैं। ताजिये दिखने से पहले तो जलाई हुई दुकानों का धुआँ दिखने लगा है।"

"या खुदा! ये कैसे हो गया? चलने से पहले मैने सबको समझाया था, क़ौमी एकता पर एक लम्बी तकरीर दी थी।"

"बस ऐसे ही होता है आजकल। एक कान से सुनकर दूसरे से निकालते हैं। अब मेरी जान और दुकान आपके हवाले है।"

"ज़ाकिर!, हनीफ़! क्या हो रहा है ये सब? क्या बात तय हुई थी जुलूस उठने से पहले?"

"अरे आप यहाँ? सब खैरियत तो है?"

"मुझे क्या हुआ? थोड़ा तेज़ चलकर पण्डितजी से मिलने आ गया था।"

"शहर का माहौल इतना खराब है। आपको ऐसे बिना-बताये ग़ायब नहीं होना चाहिये था।"

"बेटा, ये पण्डित रामगोपाल हैं, मेरे लिये सगे भाई से भी बढ़कर हैं।"

"वो तो ठीक है। लेकिन आपको ग़ायब देखके वहाँ तो ये उड़ गयी कि हिन्दुओं ने आपको अगवा कर लिया है ... हमने बहुत रोका. मगर जवान खून है, बेक़ाबू हो गया। हम भी क्या करते? किस-किस को समझाते?"

37 comments:

  1. हे भगवान् ... :(

    - खुदा खैर करे, इन्हें अक्ल बख्शे ....

    ReplyDelete
  2. कौमी एकता के भाषण के बाद ऐसे हालात !

    मियां और पंडिज्जी कितने भोले हैं :-)

    ReplyDelete
  3. यह एक सत्यता है..बड़ी मजबूत कहानी जो.. जो एकता की हिलती जड़ों को दिखाती है..

    ReplyDelete
  4. अफवाहों का दौर भयावह,
    इससे हमें बचा ले कोई।

    ReplyDelete
  5. ओह...

    क्या चित्र बुना आपने...

    झकझोर कर सोचने को बाध्य करती कथा...

    मनुष्य मनुष्य कब बनेगा....पता नहीं...

    इस अप्रतिम कथा हेतु आभार...

    ReplyDelete
  6. ये शब्द हैं...
    जो तकरीरों में थिरकते हुए ईश्वर की जात तय कर दें , इंसानों में भेद पैदा कर बैठें !

    नौ उम्र के रोमान में डोलते हुए जेहनों में मोहब्बत भर दें ! या फिर पके हुए जेहनों से नफरत खुरच दें !

    ये शब्द हैं...
    कब छुट्टे सांड सी अफवाहों की सवारी कर लें , कि इंसान अपने अपने निर्बल और लाचार ईश्वर की जातीय अस्मिता के रक्षक होने के ख्याल से लैस होकर जीवन हरने लायक घृणा और विवेक के अंधेपन के अभिशाप का हौसला लेकर सब तहस नहस कर दें :(

    ये शब्द...एक अच्छी कथा भी कह पाते हैं !

    ReplyDelete
  7. "कौमी एकता " शब्द वही रूप नया.

    ReplyDelete
  8. ये लघुकथा एक सफल सबल और सार्थक कहानी की श्रेणी में याद की जाएगी.

    ReplyDelete
  9. yatharth ko chhooti laghu katha .aabhar

    ReplyDelete
  10. सच के करीब है ये कहानी ... अक्सर भाषण बस बोलने के लिए होते हैं ... अमल कौन करता है आजकल ...

    ReplyDelete
  11. आपकी सुन्दर प्रस्तुति शुक्रवारीय चर्चा मंच पर प्रस्तुत है ||

    ReplyDelete
  12. उफ़ ये गलतफहमियां

    ReplyDelete
  13. एकता की सुन्दरता बुनती हुई... भ्रम से आगे बढती हुई... इस कथा के लिए आभार!

    ReplyDelete
  14. अफवाह, कौमी एकता और भाषण... कुल मिलाकर जो तस्वीर बनी उसका नाम है सियासत..
    मेरे छोटे भाई ने कहा है:
    आवाज़ से भी तेज अब जहां में फैलती हैं ख़बरें,
    सुबूत ये है, वो मरा बाद में पहले खबर गयी.
    और जनाब मुनव्वर राना फरमाते हैं:
    सियासत नफरतों के ज़ख्म भरने ही नहीं देती,
    जहाँ भरने पे आता है तो मक्खी बैठ जाती है!

    ReplyDelete
  15. लघु कथा बड़ी व्यथा कहती है।

    ReplyDelete
  16. संदेह के धरातल पर चढ़ा आदर्श का मुलम्मा उतरते देर नहीं लगती .......
    हकीक़त ये है कि,
    दिए ताक में हैं जलने के.......आंधियां ताक में हैं चलने के
    क्या फर्क पड़ता है "उन्हें".... चाहे दिए जलें या शहर ...

    ReplyDelete
  17. अफ़वाहों और गलतफ़हमियों के चलते कुछ घर-दुकानें जलती हैं तो कुछ की दुकानें चलती हैं।

    ReplyDelete
  18. अफ़वाहों और गलतफ़हमियों के चलते कुछ घर-दुकानें जलती हैं तो कुछ की दुकानें चलती हैं।

    ReplyDelete
  19. अफवाहें मनुष्य की मति हर लेती हैं । अच्छे भले लोग भी गलती करने पर आमादा हो जाते हैं ।

    ReplyDelete
  20. विचारोत्तेजक लघुकथा।

    ReplyDelete
  21. उफ़...
    बड़ी कडवी बाते याद आती हैं !
    कब समझ आएगी हमें !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  22. अक्सर अफवाह ही क़यामत बरपा जाते हैं...
    सचाई बयाँ करती कहानी

    ReplyDelete
  23. हकीकत ..... सच तो यही है....

    ReplyDelete
  24. एकता की इमानदारी और विवशता पर बहुत ही गम्भीर प्रश्न खडे करती कथा।
    विचारणीय प्रस्तुति

    ReplyDelete
  25. अविश्वास के बेस पर विश्वास का पिज्जा बनाना सम्भव नहीं। साम्प्रदायिक कुकरी पुस्तक में यह बताया गया है!

    ReplyDelete
  26. अफ़्वाहों से भयानक और कुछ नहीं, आखिर कई गलतफ़हमियां इन्हीं अफ़्वाहों के कारण होती हैं}

    ReplyDelete
  27. बिना पंख का पंछी है अफवाह .सुन्दर लघु कथा .फसाद की जड़ खोदती हुई .

    ReplyDelete
  28. Replies
    1. सही पहचाना, उसी भोगे हुए अतीत की कहानी है बंधु!

      Delete
  29. परवरदि़गार सबकी हिफ़ाज़त करता है ...बस इसी विश्वास पर टिकी है दुनिया...

    ReplyDelete
  30. wakai chintneeya hai..kam shabdon me badi baat ..sadar badhayee

    ReplyDelete
  31. वाक़ई.. बात में जान है बिरादर । क्या खूब तस्वीर खेंची है ।

    ReplyDelete
  32. और ये पीढ़ी दर पीढ़ी चला जा रहा है... !

    ReplyDelete
  33. मन कसैला हो गया ..

    ReplyDelete
  34. 'मान कर चलनेवाले' लोग, 'जानकर' चलनेवालों की जान के दुश्‍मन इसी तरह हो जाते हैं।

    अच्‍छी लघु कथा है।

    ReplyDelete
  35. "अरे! ये कैसे हो गया? चलने से पहले मैने लम्बी तकरीर दी थी क़ौमी एकता की। " और यहाँ आकर मियां और पंडिज्जी की क़ौमी एकता समाप्त जाती है...? :(

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।