स्वर्गीय डॉ. अमर कुमार |
ब्लॉगिंग की बात जारी रखूँ तो इस बात की खुशी है कि कुछ निकट मित्रों के सहयोग से इस वर्ष एक सामूहिक ब्लॉग रेडियो प्लेबैक इंडिया की शुरूआत हुई जिस पर गीत संगीत, बोलती कहानियाँ और सभी प्रकार के ऑडियो, पॉडकास्ट आदि उपलब्ध हैं। इसी प्रकार इस वर्ष मैं करुणा, स्वास्थ्य और शाकाहार का प्रसार करने को प्रतिबद्ध निरामिष ब्लॉग से जुड़ सका।
भारतीय संस्कृति उत्सवप्रिय है। जहाँ तालिबानी मनोवृत्ति के लोग जब नव शारदा और नौरोज़ पर प्रतिबन्ध लगाने की बात करते हैं और पश्चिमी संस्कृति को मातृदिवस और पितृदिवस जैसे पर्व गढने पड़ते हैं वहीं हमारे एक वर्ष में 400 त्योहार आराम से मिल जायेंगे। वसुधैव कुटुम्बकम की परम्परा को नित नये उत्सवों के उल्लास में सम्मिलित होने में प्रसन्नता ही होती है। क्रिसमस और नव वर्ष के उत्सव की रोशनी के बीच जब मैने एक बेघर के दिल के अँधेरे में झांकने का अनगढ सा प्रयास किया तब याद आया कि न जाने कितने मित्र अपनी समस्याओं में उलझे हुए हैं। उनसे हमारा भौतिक सम्पर्क हो न हो, वे हमारी प्रार्थनाओं में हैं। ईश्वर उनपर कृपा करे और नववर्ष में उनका जीवन प्रसन्नता से भरे, यही कामना है। 2011 के खट्टे-मीठे अनुभव याद करते समय उन सभी लोगों का आभार भी कहना चाहता हूँ जो व्यक्तिगत लेन-देन से ऊपर उठकर सत्यनिष्ठा की समझ रखते हैं।
बेघरों की बात चलने पर श्रीमतीजी ने याद दिलायी व्हिटनी एलिमेंटरी स्कूल और उसकी प्राचार्या शैरी गाह्न (Sherrie Gahn) की। श्रीमती जी बड़े उत्साह से बताती रहीं कि किस प्रकार एक टीवी कार्यक्रम में शैरी की उपस्थिति मात्र से उनके विद्यालय के हर छात्र के लिये बैकपैक, स्कूल पुस्तकालय के लिये पुस्तकें और कम्प्यूटर तथा विद्यालय के लिये बहुत सा पैसा मिला। लास वेगास स्थित यह विद्यालय अमेरिका के किसी सामान्य विद्यालय से इस मामले में फ़र्क है कि वहाँ के 610 विद्यार्थियों में से 518 बेघर हैं।
आठ वर्ष पहले इस पाठशाला में आयीं शैरी का कहना है कि इससे पहले उन्होंने ऐसी ग़रीबी नहीं देखी थी। हालात सुधरने के बजाय हर साल बिगड़ते ही गये। अंततः उन्होंने समुदाय के वयस्कों से मिलकर यह प्रस्ताव रखा कि यदि वे अपने बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी उन्हें दें तो वे बच्चों के भोजन-वस्त्रों की ज़िम्मेदारी स्वतः ही ले लेंगी। लगभग 500 दानदाताओं के सहयोग से शैरी इन बच्चों के वस्त्र, भोजन, केश-कर्तन, चिकित्सा जैसी सुविधायें दे सकी हैं। दानदाताओं में निम्न मध्यवर्ग के व्यक्तियों से लेकर बड़े व्यवसायी भी शामिल हैं। जहाँ एक महिला फ़िलाडेल्फ़िया से 20 डॉलर प्रतिमास भेजती हैं, वहीं एक स्थानीय जुआरी दो हज़ार डॉलर प्रतिमास देता है।
जब मैंने लंचटाइम में बच्चों को केवल सॉस/केचप/चटनी खाते और उसमें से कुछ बचाकर घर ले जाने का प्रयास करते देखा तो मेरा दिल दहल गया। (~प्राधानाचार्या शैरी गाह्न)पाप-नगर (sin city) के नाम से मशहूर और अनेक हिन्दी फ़िल्मों में दिखाये गये लास-वेगास नगर की तेज़ रोशनी और जगमगाते कसीनोज़ के पीछे 12% बेरोज़गारी छिपी है। फ़ोरक्लोज़र (गिरवी घर की किश्तें न दे सकने पर बैंक द्वारा कब्ज़ा करना) की दर सारे देश में सर्वाधिक है। अमेरिका में 12वीं कक्षा तक शिक्षा निशुल्क होते हुए भी बेरोज़गार माता-पिताओं के यह बेघर बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रहे थे तो ज़ाहिर है कि महंगी कॉलेज शिक्षा पाना उनके लिये जादुई सपने से कम नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शैरी के विद्यालय ने अपने बच्चों की कॉलेज शिक्षा के लिये एक कोश भी बनाया है जो योग्य बच्चों की फ़ीस का ध्यान रखेगा।
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!नीचे के विडियो में आप शैरी को देख सकते हैं एक टीवी कार्यक्रम में अपने छात्रों के बारे में बात करते हुए। मानवता अभी जीवित है और सदा रहेगी!
The Ellen DeGeneres Show - Whitney Elementary School from Aaron Pinkston on Vimeo.
****************************
* सम्बन्धित कड़ियाँ *
****************************
* ऐसा नव वर्ष
* नव शारदा - रंग ही रंग - शुभकामनायें!
* "क्रोधी" नाम सम्वत्सर शुभ हो!
* अखिल भारतीय नव वर्ष की शुभ कामनायें! एक और?
* भारतीय काल गणना
* इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ
डॉ. अमर कुमार की याद फिर से दिला दी.मुझे बीते साल ने उनसे मिलाया और बिछुडाया भी.
ReplyDeleteनए साल में नए हाल हों....आप खूब खुशहाल हों !
बस यादें रह जाती हैं :)
Deleteसही बात है... गया साल कुछ कुछ दुखा कर भी गया.
ReplyDeleteआप को सपरिवार नव वर्ष २०१२ की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
ReplyDeleteहर साल आता है नया साल
ReplyDeleteहर साल होता है फिर वही हाल ।
फिर भी शुभकामनायें दिल से
दे रहे हैं आपको सपरिवार, डॉ दराल ।
नववर्ष मंगलमय हो।
ReplyDeleteनव वर्ष में मानवीय मूल्य नई ऊँचाइयां स्पर्श करें।
ReplyDelete.
शैरी गाह्न जैसे व्यक्तित्व सशक्त हों ...मंगलकामना!!!
rhythmic,calculative possessive creation .A true countryman feelings
ReplyDeleteexpression.... wishing you a happy new year.
नए साल की आमद पर जहाँ हर कोई बेतुका सा कोई संकल्प लेता है वहाँ साल के हर दिन को नया साल का संकल्प बनाकर चलने वाले यह विदेशी महिला
ReplyDeleteअरे अचानक मेरी टिप्पणी गायब हो गयी.. ख्जिअर गतांक से आगे ....
ReplyDeleteएक विदेशी महिला श्रीमती शैरी गाह्न के प्रति भारत में बैठे हुए भी ह्रदय श्रद्धा से भर गया!!
जिन्हें हमने खोया उसका अफ़सोस भी है, नए मित्र बने इसकी खुशी भी... प्रकृति और प्रभु ने अपना बैलेंस चुन रखा है.. हर साल ऐसा ही होता है..
आभार इस लेखा जोखा की प्रस्तुति का और पूरे परिवार के लिए हमारी ओर से बहुत सारा प्यार!!
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteनए वर्ष की शुभकामनायें...सार्थक व रोचक पोस्ट!
ReplyDeleteनववर्ष की शुभकामनाएं। टिप्पणी की दुनिया में डॉ. अमर कुमार का स्थान रिक्त ही रहेगा॥
ReplyDeleteआने वाले वर्ष में भी यही संवेग बना रहे।
ReplyDeleteनववर्ष पर बिछड़े मित्रों की याद नें दिल में कहीं कुछ टूटता सा महसुस किया। पुनः श्रद्धांजलि!!
ReplyDeleteनिरामिष तो स्वयं आपकी करूणा के प्रति सत्यनिष्ठा का प्रतिफल है।
दिल दहल उठता है जब सम्पन्न देश में भी गरीबी का ऐसा आलम होता है, यह मनावता की खुशनशीबी है जहाँ श्रीमती शैरी गाह्न जैसे परामार्थी लोग विद्यमान होते है।
परहित में इस प्रकार जीवन अर्पण करने वालों को मेरी अनंत शभकामनाएँ।
नव वर्ष पर इस प्रस्तुति से आपके कोमल हृदय के भाव प्रकट होते है। शुभकामनएँ आपके कोमल भाव सलामत रहे।
वर्ष २०१२ की शुभकामनयें...
ReplyDeleteदिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि !
ReplyDelete-
विद्यालय रिपोर्ट:
आप का एक एक लेख स्वत: ही प्रेरणा दे जाता है.
-
नव वर्ष की शुभकामनाएं !!
अच्छे की उम्मीद है. हम लोग अब लेना ही सीख चुके हैं, देना हमें नहीं आता. चहुँ तरफा समृद्धि उसी समाज में हो सकती है जहाँ के लोग देने में विश्वास रखते हैं.
ReplyDeleteऐसे लोंग मानवता की उम्मीद जगाये रखते हैं !
ReplyDeleteनव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !
जो बीत गयी सो बात गयी ...
ReplyDeleteनया वर्ष मंगलमय हो !
हिमांशु जी जीतने अच्छे शायर थे उतने ही अच्छे व्यक्तित्व के मालिक भी थे... दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
ReplyDeleteनए वर्ष की मंगल कामनाएँ
आपको नव-वर्ष 2012 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
ReplyDeleteबहुत ही सन्तुलित पोस्ट - गागर में सागर जैसी। मदाम शैरी के बारे में पढकर अच्छा लगा।
ReplyDeleteNeye-neye dost milte rahegen or purane dost bichadte bhi rahegen ye seelseela to chalta hi rahega jab tak jeewan h.
ReplyDeleteNeye saal ki bahut-bahut mubarak.
kai kuchh le gaya or bahut kuchh de bhi gaya saal 2011 - aapne behtreeen mulyaankan kiya
ReplyDeletesadhuwad.
शैरी गाह्न के बारे में बता कर आपने बड़ा अच्छा किया...बहुत खुशी हुई और ये विडियो, उनके बारे में पढ़ के दिल खुश हो गया!
ReplyDeleteकहीं बहुत है तो कहीं कुछ नहीं। इसलिए अपरिग्रह पर चिंतन करना चाहिए। नववर्ष की शुभकामनाए।
ReplyDeleteआप को स्नेही स्वजन सहित नव वर्ष २०१२ की हार्दिक बधाइयाँ और अनंत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteश्रीमती शैरी गाह्न के प्रति के प्रति ह्रदय श्रद्धा से भर गया!! मानवीयता के मसीहा आज भी है। बहुत सही अवसर पर सम्मान दिया आपने उन्हें!!
निरामिष: शाकाहार में भी हिंसा? एक बड़ा सवाल !!!
विगत की सीख हृदयंगम करते हुये नये वर्ष का अभिनन्दन !
ReplyDeleteनव-वर्ष में सबके जीवन ऊर्जा एवं कर्मण्यता से युक्त
तथा सुख-शान्ति परिपूर्ण हों !
सच है. मानवता सदा रहेगी... जब तक सृष्टि है.
ReplyDeleteजो विचलित न कर दे वह स्त्री नहीं है
ReplyDeleteऔर जो विचलित हो जाए वह पुरूष नहीं है
लिखते जाओ और लिखते ही चले जाओ
नया वर्ष यही कहता है मुझसे और आपसे
अनुकरणीय व्यक्तित्व!
ReplyDeleteआपको और आपके सभी प्रियजनों को भी नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं
shery ji ke bare mein padh kar achcha laga....nav varsh ki shubhkamnaye :)
ReplyDeleteSahi baat kahi hai aapne!
ReplyDeleteI wish you and your family A Very Happy, Peaceful n Prosperous New year!
हर साल कुछ न कुछ देता भी है और लेता भी है, यही जीवन है। अच्छे से प्रेरणा ले सकें तो स्वयं के लिये भी अच्छा ही है।
ReplyDelete2011 की यादों से सजी सुंदर पोस्ट।
ReplyDeleteआपको और आपके पाठकों को भी नव वर्ष के बहुत सी शुभकामनायें और बधाइयाँ |
ReplyDeleteश्रीमती शैरी के बारे में यह सुन्दर जानकारी देने के लिए धन्यवाद |
निरामिष जैसे ब्लॉग मानवता को मानवता की ओर आगे ले जाने के मार्ग हैं - इन सद्प्रयासों को प्रणाम |
२०१२ की खट्टी मीठी यादों को संजो कर लिखी पोस्ट ...
ReplyDeleteआपको परिवार सहित नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...
नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो.
ReplyDeleteसुन्दर नववर्ष आपको .....
ReplyDelete