Thursday, August 6, 2009

माँ - एक कविता

.
माँ कितना बतलाती हो तुम
क्यूँ इतना समझाती हो तुम

संतति की ममता में विह्वल
क्यों इतना घबराती हो तुम

लड्डू समझ निगल जायेंगे
कीड़ा समझ मसल जायेंगे

जैसे नन्हा बालक हूँ मैं
सिंहों में मृगशावक हूँ मैं

माना थोड़ा कच्चा हूँ मैं
पर भोला और सच्चा हूँ मैं

सच की राह नहीं है मेला
चल सकता मैं सदा अकेला

काँटे सभी हटा सकता हूँ
बंधन सभी छुड़ा सकता हूँ

उसके ऊपर तेरा आशिष
अमृत में बदले सारा विष

माँ कितना बतलाती हो तुम
बस ममता बरसाती हो तुम

.

39 comments:

  1. अनुराग भाई. बहुत पसंद आई ये कविता. अलग रंग लिए .... बहुत बढ़िया है.

    ReplyDelete
  2. पसंद आई ,सुंदर कविता.

    ReplyDelete
  3. अनुराग जी।
    माँ पर इतनी सरल, सहज और सुन्दर
    कविता।
    आपको बहुत-बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  4. जीवन की सच्चाई के रंग
    आपकी कविता के संग


    बहुत बढ़िया...
    लिखते रहिए..

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर कविता. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर और सरल अभिव्यक्ति है मा के लिये जितनी भी भावनायें व्यक्त कर लें सदा कम जान पडती हैं ये कविता लाजवाब है मा के लिये कुछ पंह्तियां----
    माँ की ममता ब्रह्मण्ड से विशाल है
    माँ की ममता की नहीं कोई मिसाल है
    माँ की ममता गीता कुरान है
    मे की ममता वेद पुराण है----- आभार

    ReplyDelete
  7. सच की राह नहीं है मेला
    चलना सदा पड़ेगा अकेला

    -बेहतरीन रचना...भा गई भाई!!

    ReplyDelete
  8. वाह!
    सुन्दर और सच्ची कविता।
    बधाई।

    ReplyDelete
  9. उसके ऊपर तेरा आशिष
    अमृत में बदले सारा विष


    ऐसा ही होता है माँ का प्यार व आशीर्वाद !!
    सुन्दर !!

    ReplyDelete
  10. मां तो मां है।इतना बडा होने के बाद आज भी जब वो हर मामले मे सीख देती है ओ ऐसा लगता है समय का पहिया उल्टा घूम गया है।हम उंगली पकड कर चलने वाले बच्चे ही होते है मां के लिये चाहे कितने भी बड़े हो जाये।बहुत सुन्दर अनुराग भाई।

    ReplyDelete
  11. सच में बहुत सुंदर कविता है . हर बच्चे को पढ़वानी चाहिए .

    ReplyDelete
  12. हों हम किसी भी उम्र में माँ की ज़रुरत होती ही है...
    मेरी दुनिया है माँ तेरे आँचल में.
    बहुत ही सुंदर कविता...सीधी-सरल भाषा में सीधी-सरल बात..
    अच्छा लगा पढ़ कर ..

    ReplyDelete
  13. माँ कितना बतलाती हो तुम
    क्यूं इतना समझाती हो तुम
    माँ तो बतलायेगी ही; माँ तो समझाएगी ही
    बहुत खूबसूरत

    ReplyDelete
  14. माँ - एक शब्द पूरा ब्रह्माण्ड समेटे हुए -- और सरल् मन से लिखी सहज सुन्दर कविता बहुत पसंद आयी अनुराग भाई

    ReplyDelete
  15. anuraag ji , aapki ye kavita man ko choo gayi ... maa par kitna bhi likha jaaye wo kam hai ... aapko itni acchi rachna ke liye main dil se badhai deta hoon ..

    regards

    vijay

    pls read my new poem "झील" on my poem blog " http://poemsofvijay.blogspot.com

    ReplyDelete
  16. ALAG RANG MEIN RANGI HAI AAPKI KAVITA.....DARASAL MAA TO HOTI HI AISI HAI....BAHOOT HI SUNDAR KAVITA HAI..

    ReplyDelete
  17. 'उसके ऊपर तेरा आशिष
    अमृत में बदले सारा विष'
    -माँ के इसी आशीष के बल पर बड़े बड़े संकट टल जाते हैं.

    ReplyDelete
  18. माँ तो शब्द् ही अपने आप में पूरी नज़्म है...

    तमाम तारिफ़ों से परे अनुराग जी और ब्लौग का नया रंग-रूप खूब फ़ब रहा है..

    ReplyDelete
  19. सच की राह नहीं है मेला
    चलना सदा पड़ेगा अकेला
    ----------
    "चल अकेला चल अकेला" याद आ जाती है बरबस!

    ReplyDelete
  20. वाह ... बढिया कविता है | माँ की बात ही निराली है |

    ReplyDelete
  21. bahut hi sundar bhav wali marmsparshi kavita .maa ko tassli deti hui, uski fikr ko hatati bhi .

    ReplyDelete
  22. माँ का स्नेह बेटे के लिए और बेटे का माँ के लिए....दोनों को ही बड़े prabhavi dhang से ukera है आपने.......marmsparshi इस रचना से मन को baha ले जाने के लिए बहुत बहुत aabhar ..........

    ReplyDelete
  23. बहुत सुंदर कविता.बधाई।

    ReplyDelete
  24. बहुत सुंदर कविता ..बधाई।

    ReplyDelete
  25. वाह! आनंद आ गया। लगा जैसे कभी मैने भी यही सब कहना चाहा था..

    ReplyDelete
  26. अभिवयक्ति मन को छू गयी आपकी.आभार . हम हिंदी चिट्ठाकार हैं.

    ReplyDelete
  27. उसके ऊपर तेरा आशिष
    अमृत में बदले सारा विष
    bahut sundar ..

    ReplyDelete
  28. बहुत ही प्यारी और मासूम कविता माँ के लिये ।

    ReplyDelete
  29. सीधे सच्चे शब्दों से सजी ुत्तम कविता।

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।