अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस में कल एक ऐतिहासिक घटना हुई। बराक ओबामा ने भारतीय और एशियाई मूल के लोगों के बीच एक दिया जलाकर राष्ट्रपति निवास के पूर्वी कक्ष में ज्योति-उत्सव दीवाली मनायी। साथ ही उन्होंने अन्धकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की विजय के प्रतीक दीपावली के लिए हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्ध समुदाय के लोगों एवं अन्य सभी को सभी को विशेष रूप से बधाई दी।
कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक रूप से दीवाली मनाने वाले वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं मगर मुझे याद पड़ रहा है कि बुश परिवार ने भी हर साल दीवाली मनाई थी और उसकी शुभकामनाएं दी थीं भले ही वह समारोह आम रूटीन की तरह रहे हों।
इस अवसर पर शिव विष्णु मन्दिर के पुजारी नारायण आचार्य दिगालाकोटे ने शान्ति वचन कहे और पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों के अ-कापेला (a cappella = वाद्य यंत्रों के बिना मुँह से उनकी आवाज़ बनाने वाले) दल "पेन मसाला" ने एक गीत भी प्रस्तुत किया। आइये देखते हैं समारोह की एक झलकी यूट्यूब पर व्हाइट हाउस के सौजन्य से:
Happy Diwali! आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!
तमसो मा ज्योतिर्गमय...
वाह अच्छी खबर है !!
ReplyDeleteपल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!
दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं
ReplyDeleteअभी यह मोमबत्ती जल रहा है थोडे दिनो बाद बम्ब चलायेगा, एक हमारी तरफ़ से दुसरा पाकिस्तान की तरफ़ से तीसरा चीन की तरफ़ से, ओर बम्ब इसी के देश के होंगे, ओर मरे गे हम यह आज से भी ज्यादा खुश होगा
ये तो एक अच्छा समाचार हुआ.....
ReplyDeleteआपको सपरिवार दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!!!
कल ही यह समाचार हिन्दी टीवी समाचार चैनलों पर थी। यह एक अच्छा आरंभ है। समाचार देखते हुए आप का स्मरण भी हुआ और यह भी सोचा कि शायद आप अपने ब्लाग पर इस की खबर दें। अनुमान सही निकला।
ReplyDeleteये तो वाकई ऐतिहासिक घटना है.
ReplyDeleteसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
ओबामा भरसक प्रयास कर रहे हैं -
ReplyDeleteकई विभिन्न क्षेत्रों की तरफ उन्हें ,
कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है --
अफ़ग़ानिस्तान का प्रश्न हो
या इरान या सीरिया का
या अमरीकी चिकित्सा प्रणाली का भविष्य
तथा बढ़ती ऊमर्वाली आबादी का
आगे क्या होगा ये सवाल ,
आतंरिक सुरक्षा ,
अमरीकी अर्थ व्वस्था सुद्रढ़ करना
इत्यादी --
इन सबों के बीच ,
इतना तो किया
- दीवाली की मुबारकबाद तो जारी की -
ये अच्छी पहल है
आपने इसे प्रस्तुत कर
अच्छा किया अनुराग भाई
- स स्नेह दीपावली की शुभकामनाएं
आपके परिवार के सभी के लिए
- लावण्या
बढ़िया खबर....आभार..
ReplyDeleteदीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !
ReplyDeleteसमझ का जलाएं दीप
ReplyDeleteसंवेदना की बाती से
सहयोग के घृत में भिगो आओ ,
हम सभी मनाएं उत्सव रौशनी का । * * * * * * * * * * * * * * * * * * जय हो , शुभ हो । - जसएकला
इस दीपावली में प्यार के ऐसे दीए जलाए
ReplyDeleteजिसमें सारे बैर-पूर्वाग्रह मिट जाए
हिन्दी ब्लाग जगत इतना ऊपर जाए
सारी दुनिया उसके लिए छोटी पड़ जाए
चलो आज प्यार से जीने की कसम खाए
और सारे गिले-शिकवे भूल जाए
सभी को दीप पर्व की मीठी-मीठी बधाई
एक अच्छी पहल..
ReplyDeleteपेन मसाला का गीत पसंद आया. अनोखापन लिये हुए इस गीत में ताज़गी है.
आपको और परिवार को दिवाली की शुभकामनायें..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये .
ReplyDeleteदीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआपको और आपके परिवार, मित्रों को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.
ReplyDeleteआपको मंगलमय हो जी दीपावली। मां महालक्ष्मी की कृपा रहे!
ReplyDeleteशुभ दीपावली
ReplyDeleteआपके जीवन में ये पर्व मृतिका-दीप की तरह सरलता और प्रकाश-दान करती वर्तिका की तरह विशिष्टता लाए.
यह दिया है ज्ञान का, जलता रहेगा।
ReplyDeleteयुग सदा विज्ञान का, चलता रहेगा।।
रोशनी से इस धरा को जगमगाएँ!
दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!
अनुराग जी,
ReplyDeleteआपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ. इस दीवाली के दीपो की तमस-जयी ज्योत्सना आपके उज्जवल जीवन में निरंतर यश-प्रकाश और प्रेम-ऊष्मा का संचार करें!!
मेरी अगली पिट्सबर्ग मंदिर दर्शन हेतु यात्रा में यदि संभव हुआ तो आपसे मिलने की इच्छा है...
सादर.
सुधीर
ओबामा के दिवाली सन्देश वाला विडियो तो देखा था, ये विडियो शाम को देखता हूँ.
ReplyDeleteआपको भी हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDelete( Treasurer-S. T. )
wow..you have a nice collection of poems do check out
ReplyDeletewww.simplypoet.com,a place where poets/writers interact,comment,critique and learn from each other..it would provide a larger audience to your blog!!