कई ब्लॉग्स पर बहुत सी टिप्पणियाँ अभी भी प्रकाशित नहीं हो रही हैं। कृपया अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाकर "स्पैम" टैब देखकर वहाँ पड़ी टिप्पणियों को चुनकर "स्पैम नहीं" क्लिक करके रिलीज़ कर दीजिये। समस्या को विस्तार से जानने के लिये "ये क्या हो रहा है भाई?" पढें। धन्यवाद!अभिषेक के ब्लॉग पर चिट्ठी पढकर कुछ पंक्तियाँ प्रस्फुटित हुईं। शायद कविता न कही जा सके, फिर भी सोचा कि साझा कर ही लूँ ...
मैं अकेला नहीं
क्योंकि
मेरे पास है खज़ाना
बीता वक़्त, टूटे वादे
वे अमिट यादें
और इन सब में
समाये तुम
जानता हूँ कि
तुम्हारी भी एक दुनिया है
नितांत अपनी, निजी
मुझसे अलग, मुझसे दूर
फिर भी
दुःख, पीड़ा या खालीपन
दूर-दूर तक नहीं दिखते
मैं भी नहीं
होता है केवल
परमानन्द
जब मेरे तसव्वुर में होते हो
तुम!
(~अनुराग शर्मा)
क्रिस्मस के बड़े दिन की हार्दिक शुभकामनायें!