.
.
एक हसीन सुबह को मैने कहा, "मसूरी चलें, सुबह जायेंगे, शाम तक वापस आ जायेंगे।"
उसने कहा, "नहीं, सब लोग बातें बनायेंगे, पहले ही हमारा नाम जोडते रहते हैं।"
वह मुड गयी और मैं कह भी न सका कि बस स्टॉप तक तो चल सकती हो।
मैने कहा, "ऑफिस से मेरे घर आ जाना, बगल में ही है।"
"नहीं आ सकती आज कोई लेने आयेगा, साथ ही जाना होगा" कहकर उसने फोन रख दिया, मैं सोचता ही रह गया कि दुनिया आज ही खत्म होने वाली तो नहीं। क्या कल भी हमारा नहीं हो सकता?
मैने कहा, "सॉरी, तुम्हारा समय लिया।"
उसने कहा, "कोई बात नहीं, लेकिन अभी मेरे सामने बहुत सा काम पडा है।"
मैने कहा, "कॉंफ्रेंस तो बहाना थी, आया तो तुमसे मिलने हूँ।"
उसने कहा, "कॉंफ्रेंस में ध्यान लगाओ, प्रमोशन के लिये ज़रूरी है।"
मैने कहा, "एक बेहद खूबसूरत लडकी से शादी का इरादा है।"
उसने कहा, "मुझे ज़रूर बुलाना।
मैने कहा, "तुम्हें तो आना ही पडेगा।"
उसने कहा, "ज़िन्दगी गिव ऐंड टेक है..." और इठलाकर बोली, "तुम आओगे तो मैं भी आ जाऊंगी।"
मैं अभी तक वहीं खडा हूँ। वह तो कब की चली भी गयी अपनी शादी का कार्ड देकर।
[तारीफ उस खुदा की जिसने जहाँ बनाया]
.
एक हसीन सुबह को मैने कहा, "मसूरी चलें, सुबह जायेंगे, शाम तक वापस आ जायेंगे।"
उसने कहा, "नहीं, सब लोग बातें बनायेंगे, पहले ही हमारा नाम जोडते रहते हैं।"
वह मुड गयी और मैं कह भी न सका कि बस स्टॉप तक तो चल सकती हो।
मैने कहा, "ऑफिस से मेरे घर आ जाना, बगल में ही है।"
"नहीं आ सकती आज कोई लेने आयेगा, साथ ही जाना होगा" कहकर उसने फोन रख दिया, मैं सोचता ही रह गया कि दुनिया आज ही खत्म होने वाली तो नहीं। क्या कल भी हमारा नहीं हो सकता?
मैने कहा, "सॉरी, तुम्हारा समय लिया।"
उसने कहा, "कोई बात नहीं, लेकिन अभी मेरे सामने बहुत सा काम पडा है।"
मैने कहा, "कॉंफ्रेंस तो बहाना थी, आया तो तुमसे मिलने हूँ।"
उसने कहा, "कॉंफ्रेंस में ध्यान लगाओ, प्रमोशन के लिये ज़रूरी है।"
मैने कहा, "एक बेहद खूबसूरत लडकी से शादी का इरादा है।"
उसने कहा, "मुझे ज़रूर बुलाना।
मैने कहा, "तुम्हें तो आना ही पडेगा।"
उसने कहा, "ज़िन्दगी गिव ऐंड टेक है..." और इठलाकर बोली, "तुम आओगे तो मैं भी आ जाऊंगी।"
मैं अभी तक वहीं खडा हूँ। वह तो कब की चली भी गयी अपनी शादी का कार्ड देकर।
[तारीफ उस खुदा की जिसने जहाँ बनाया]