Friday, December 11, 2009

हनूका पर्व [इस्पात नगरी से - २०]

 भारत की तरह ही अमेरिका भी पारिवारिक और लोकतांत्रिक मूल्यों वाला और विविध संस्कृतियों की स्वतन्त्रता का सम्मान करने वाला देश है. सच पूछिए तो मुझे इन दोनों देशों के चरित्र में समानताएं अधिक दिखती हैं और अंतर न्यून. जिस प्रकार भारत में बहुत से धर्म, त्यौहार और उल्लास चहुँ और दिखता है वैसा ही यहाँ भी. प्रेतों के उत्सव हेलोवीन और धन्यवाद दिवस का ज़िक्र मैंने अपनी पिछली पोस्टों में किया था. यह समय क्रिसमस और नव-वर्ष का है. क्रिसमस के साथ ही दो अन्य प्रमुख पर्व इसी समय मनाये जाते हैं. क्वांज़ा नाम का त्यौहार मूलतः अफ्रीकी मूल के समुदाय द्वारा मनाया जाता है, जबकि हनूका या हनुक्कः का पर्व एक यहूदी परम्परा है.

दीवाली की तरह ही हनूका भी एक ज्योति पर्व है जो आठ दिन तक चलता है. इस साल यह ग्यारह दिसंबर, यानी आज से शुरू हो रहा है और विश्व भर में लगभग डेढ़ करोड़ यहूदियों द्वारा मनाया जाएगा. हिब्रू के शब्द हनुका का अर्थ है समर्पण. इसमें मनोरा नाम के आठ बत्तियों के चिराग को जलाकर प्रकाश फैलाया जाता है.

इन्हें भी पढ़ें:
लोक संगीत का आनंद लीजिये:  एक अलग सा राजस्थानी लोकगीत
गिरिजेश की प्रेरणा से लिखी यह उलटबांसी पढ़िए: भय - एक कविता



मासचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में वर्षांत पर्व-काल का एक पोस्टर
[चित्र सौजन्य: अनुराग शर्मा. Hanukkah poster. Photo by Anurag Sharma]


18 comments:

  1. हनूका पर्व के बारे में रोचक जानकारी दी है . बहुत कुछ जानने का मौका मिला . आभार

    ReplyDelete
  2. हनूका पर्व की बधाई !

    ReplyDelete
  3. हनूका पर्व की बधाई !

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने!
    दुनिया रंग-रंगीली!
    हनूका पर्व की बधाई!

    ReplyDelete
  5. हनुका पर्व की जानकारी के लिये शुक्रिया .

    ReplyDelete
  6. हनूका पर्व के बारे में जानकारी रोचक लगी. हमें ये सब पता ही नहीं था अब तक.

    ReplyDelete
  7. मनुष्य के इतिहास में सभी स्थानों पर अनेक समानताएँ रही हैं। वे ही हमारी परंपराओं में बोलती हैं। आप कहीं भी चले जाएँ, यदि समानता तलाशने के आदी हैं तो तलाश लेंगे और विभिन्नताओं और विरोधों के आदी है तो उन्हें तलाश लेंगे।

    ReplyDelete
  8. हमारे लिए ये जानकारी बिल्कुल ही नवीन है....
    वैसे द्विवेदी जी कहना सही है कि बहुत कुछ हमारी अपनी दृ्ष्टि एवं प्रकृ्ति पर निर्भर करता है....

    ReplyDelete
  9. द्विवेदी जी ने मन की बात कह दी - आपकी दृष्टि और स्वभाव से समानतायें और विपरीततायें ज्यादा खुलती हैं ।
    हनूका पर्व के बारे में जानना अच्छा लगा । आभार ।

    ReplyDelete
  10. इस हनुका पर्व के बारे में प्रथम बार बहुत रोचक जानकारी मिली, बहुत आभार आपका.

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. हनूका शब्‍द का अर्थ जानकर अच्‍छा लगा। याद रखने के लि‍ए दूर की कौड़ी लगा रहा हूँ :)
    हनु हनुमान जी का संक्षि‍प्‍त रूप है यानी राम के प्रति‍ समर्पि‍त हनुमान जी का पर्व, वैसे भी हम भारतीय दूसरों में अपनी छवि‍ जल्‍दी ढ़ूँढ लेते हैं:)

    एक बड़ी बात आपने कही है - (इन दोनों देशों के चरित्र में समानताएं अधिक दिखती हैं और अंतर न्यून) जि‍ससे सहमत होने के लि‍ए अमेरि‍का में रचना-बसना होगा :) इसपर वि‍स्त़ृत चर्चा अपेक्षि‍त है।

    ReplyDelete
  12. हनूका पर्व के बारे में रोचक जानकारी पढ़ कर बहुत अच्छा लगा ........... ये समानता बताती है की इंसान की सोच में बहुत ज़्यादा फ़र्क नही होता .........

    ReplyDelete
  13. अहम् ब्रह्मास्मि जिसने जान लिया ,जिनगी के असली सुख वही पाता है
    हनूका के लिए भी साधुवाद

    ReplyDelete
  14. आपके लेख हमेशा जानकारी से परिपूर्ण होते हैं. कभी बरेली भी देख जाइये.

    ReplyDelete
  15. अमेरिकन रीतिरिवाज की जानकारी मिली ।पुरानी पोस्ट की कविता नही पढ पाया था आज पढ़ी । भय । बहुत अच्छी लगी ।सही है ,वक्त ऐसा ही आ गया है "जो घबराते थे मरने से वो अब जीने से डरते है "लेकिन मौत का भय जीते जीते तो जाता भी नही है ।गालिब सहेब भी तो यही कहते थे इसका तो दिन निश्चित है नींद क्यों रात भर नही आती ।वास्तव मे जो जीवन हम जी रहे है (सौरी मै जी रहा हो वह तो ऐसा है कि "I'm going to live life or die trying"

    ReplyDelete
  16. हनूका पर्व की बधाई इस जानकारी के लिये धन्यवाद्

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।