Saturday, October 18, 2008

सत्यमेव जयते - एक कविता

सच कड़वा है कहने वाले,
न जानें सच क्या होता है।

सच मीठा भी हो सकता है,
क्या जाने जो बस रोता है।

दोषारोप लगें कितने, सच
सिसकता है न रोता है।

सच तनकर चलते रहता है,
जब झूठ फिसलता होता है।

सच वैतरणी भी तरता है,
जहाँ झूठ लगाता गोता है।

सच की छाया तरसेगा ही
जो बीज झूठ के बोता है।


न तत्व वचन सत्यं, न तत्व वचनं मृषा ।
यद्भूत हितमत्यन्तम् तत्सयमिति कथ्यते॥
(महाभारत)
अर्थ: बात को ज्यों को त्यों कह देना सत्य नहीं है और न असत्य है। जिसमें प्रणियों का अधिक हित होता है, वही सत्य है।

31 comments:

  1. अरे बन्धुवर, झूठ के साथ एक परेशानी है। आपकी मेमोरी बहुत शार्प होनी चाहिये - यह याद रखने को कि क्या क्या झूठ बोल चुके हैं। वर्ना अपने झूठ को झूठ से काटते हुये बड़ी हास्यास्पद दशा होती है।
    सच में यह झंझट नहीं।

    ReplyDelete
  2. सच वैतरणी भी तरता है,
    जहाँ झूठ लगाता गोता है।

    " sach sach mey jo tumne baat khee,
    humko bhee lga sach hotta hai,
    jub sach pe aanch koee aaye,
    sach dukhta hai sach rotta hai...."

    Regards

    ReplyDelete
  3. वाकई
    सत्यमेव जयते
    या फिर ये भी कहा जा सकता है कि
    सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
    बहरहाल प्रखर भावबोध के लिये बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  4. बहुत बढिया लिखा ।सच में।

    ReplyDelete
  5. क्या जाने सच क्या होता है बहुत खूब। सच में। बेहतरीन।

    ReplyDelete
  6. सच वैतरणी भी तरता है,
    जहाँ झूठ लगाता गोता है।
    सच्ची और अच्छी बात...वाह.
    नीरज

    ReplyDelete
  7. सच तनकर चलते रहता है,
    जब झूठ फिसलता होता है।

    बहुत सच कहा आपने ! वैसे ये कहा जाता है की एक झूँठ को सच बनाने के लिए सौ झूँठ बोलने पड़ते हैं और झूँठ के लिए खाते बही रखने पड़ते हैं ! अत: सच बोलने वाला ज्यादा चैन से रहता है !

    ReplyDelete
  8. हाँ, यदि झूठ की आदत न होती तो सच ही सही व मधुर लगता । बहुत अच्छि कविता ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  9. सच वैतरणी भी तरता है,
    जहाँ झूठ लगाता गोता है।

    सही कहा आपने ..अच्छी लगी आपकी यह पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  10. एकदम सत्य कहा.सत्य यदि विनीत मनोरम ढंग से कहा जाए तो उससे सुंदर कुछ हो ही नही सकता.सत्य कटु उसे लगता है,जो असत्यपथगामी होते हैं.और सचमुच इसपर चलने वाला ही मस्तक उठा कर चल सकता है.

    ReplyDelete
  11. सत्‍य ही ईश्‍वर है । जिसने सच को साध लिया, ईश्‍वर उसी के साथ, उसी का होकर रह गया ।

    ReplyDelete
  12. झूठ तभी तक चलता है जब तक उस के सच होने का भ्रम बना रहता है।

    ReplyDelete
  13. सच कड़वा है कहने वाले,
    क्या जानें सच क्या होता है।
    बहुत बढिया कहा आपने ! तिवारीसाहब का सलाम !

    ReplyDelete
  14. वाह! बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  15. दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं /दीवाली आपको मंगलमय हो /सुख समृद्धि की बृद्धि हो /आपके साहित्य सृजन को देश -विदेश के साहित्यकारों द्वारा सराहा जावे /आप साहित्य सृजन की तपश्चर्या कर सरस्वत्याराधन करते रहें /आपकी रचनाएं जन मानस के अन्तकरण को झंकृत करती रहे और उनके अंतर्मन में स्थान बनाती रहें /आपकी काव्य संरचना बहुजन हिताय ,बहुजन सुखाय हो ,लोक कल्याण व राष्ट्रहित में हो यही प्रार्थना में ईश्वर से करता हूँ ""पढने लायक कुछ लिख जाओ या लिखने लायक कुछ कर जाओ ""

    ReplyDelete
  16. सच तनकर चलते रहता है,
    जब झूठ फिसलता होता है।
    बहुत अच्छी और सटीक बात कही आपने !

    ReplyDelete
  17. हर बार की भाँती फ़िर से सुंदर पंक्तियाँ और गहरे भाव बधाई

    ReplyDelete
  18. सच हमेशा जी है, बहुत सुन्दर
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  19. सटीक विवेचना !!
    सत्य एक रहस्य भी है
    जो लगता है वह अक्सर नही होता है !!

    ReplyDelete
  20. सच कड़वा है कहने वाले,
    क्या जानें सच क्या होता है।

    सच को आपने एक नया आयाम दे दिया !!!!!!

    ReplyDelete
  21. सच की बात ही निराली है। अच्छि कविता।

    ReplyDelete
  22. Sach men , aapne sach ko sundar paribhasha dee hai. ya yon kahen ki sach ki sundar vyakhya ki hai. pahli do linon men sach ka saar chhipa hai.

    ReplyDelete
  23. ab kya likhen sach ke baare me aapne hi sach likh diya

    ReplyDelete
  24. सत्यम् शिवम् सुंदरम्। अच्छी कविता है।

    ReplyDelete
  25. सच तो प्यारे सच होता है
    झूठ सदा बेबस होता है
    सत्यम् शिवम् सुंदरम्

    ReplyDelete
  26. Great. Simple , yet towering presence of contents with substance.

    Thanks!

    (My Hindi translator is giving problem, hence used English)

    ReplyDelete
  27. सच तनकर चलते रहता है,
    जब झूठ फिसलता होता है।

    सच वैतरणी भी तरता है,
    जहाँ झूठ लगाता गोता है।
    acchchhi baat hai.

    ReplyDelete
  28. सच तनकर चलते रहता है,
    जब झूठ फिसलता होता है।

    सच वैतरणी भी तरता है,
    जहाँ झूठ लगाता गोता है।
    bahut khub

    ReplyDelete
  29. सच तो सच है....बढ़िया.

    ReplyDelete
  30. अनुराग जी,

    वैतरणी पार करने की चिंता और कर लेने तरीके, वाह! वाह!!

    मन की साध पूरी हुई बड़े दिनों से चाहता था कि आप मेरे ब्लॉग पर आयें और कुछ कहें. आगे भी स्नेह बनाये रखें
    ध्न्यवाद.

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  31. बहुत अच्छा लिखा है |

    सच मैं भी मिठास होता है |

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।