Saturday, August 30, 2008

मुझे क्या मिलेगा?

हमारे एक सहकर्मी थे। निहायत ही भले और सुसंस्कृत। कभी किसी ने ऊंची आवाज़ में बोलते नहीं सुना। प्रबंधक थे, कार्यालय की सारी खरीद-फरोख्त उनके द्वारा ही होती थी। कभी भी बेईमानी नहीं की। न ही किसी विक्रेता से भेदभाव किया। सबसे बराबर का कमीशन ही लेते थे। कम-ज़्यादा का सवाल ही नहीं। जब होली के मौके पर सबके लिए उपयुक्त शीर्षक चुने गए तो उनका शीर्षक भी उनकी महानता के अनुरूप ही था:

इस ब्रांच में मेरी मर्जी के बगैर कोई पत्ता नहीं हिलेगा,
कुछ खरीदने से पहले यह बताओ कि मन्नै के मिलेगा।

अफ़सोस की बात यह है कि "मन्नै के मिलेगा" की यह सोच सार्वभौमिक सी होती जा रही है। हर बात में हम "मुझे क्या मिलेगा" से ही चलायमान होते हैं। आरक्षण इसका ज्वलंत उदाहरण है। मेरी जाति को मिलता है तो अच्छा है, मुझे नहीं मिलता तो अन्याय है।

मेरी पत्नी खाना अच्छा बना लेती हैं। जब भी कोई नया (भारतीय) व्यक्ति हमारे घर पहली बार खाता है, उसका पहला सवाल यही होता है, "आप अपना रेस्तराँ क्यों नहीं खोल लेते?"

"क्यों भाई?"

"पैसा बहुत मिलेगा!"

घर खरीदने निकले तो एजेंट बताता कि हमें वह घर खरीदने चाहिए जिनमें लकडी जलाने वाले असली फायरप्लेस हों। सुरक्षा की दृष्टि से मैं आग से खेलने के विचार से बहुत प्रभावित नहीं था। यह जानकर एजेंट ने बताया, "बेचने में आसानी होती है। "

बेचना महत्वपूर्ण नहीं है, ऐसा मैं नहीं कहता, मगर आम मध्यम वर्ग के लिए घर खरीदने का पहला उद्देश्य उसमें रहना है - न कि बेचना। मगर हमारी सोच यही है। कार खरीदें या स्कूटर, उसकी विशेषताओं या उपयोगिता से पहले रीसेल वैल्यू का विचार आता है।

23 comments:

  1. हाँ जी आप का कहना सही है। जो रीसेल के लिए खरीदता है वह घर को नहीं बेचता और जो रहने को खरीदता है उसे आगे पीछे बेचना ही पड़ जाता है।

    ReplyDelete
  2. मन्नै के मिलेगा" वाली सोच जिस दिन ख़त्म हो जायेगी उस दिन हम कलयुग से बाहर आ जायेगे

    ReplyDelete
  3. यही तो चक्कर है इस दुनिया का ..सबको सिर्फ़ पाना है ..

    ReplyDelete
  4. मुझे टेम्प्टेशन हो रहा है रॉबर्ट केयोसाकी को पुन: पढ़ूँ! मध्य वर्ग की कई आदतें पैसे को लेकर (गलत तो न कहा जाये) धन वृद्धि के लिये उपयुक्त नहीं हैं।

    ReplyDelete
  5. ye soch itni aasani se khatm nahi hone wali...durbhaagya hi hai.

    ReplyDelete
  6. manne kya milega,yah soch sab jagah ghar kar gayee hai. apne labh ki sochna bura nahi hai magar galat dhang se kamai karane par aajkal jor hai. aapne yah bhi sahi kaha ki hum resale value ke chakkar men apna vartman kharab kar dalte hain. durbhagya hi hai.

    ReplyDelete
  7. "मुझे क्या मिलेगा" बहुत अच्छा लिखा है आपने ! हमारे यहाँ हरयाणे और राजस्थान में एक कहावत है की " मैं और मेरा नाथा दुसरे का फोड़ माथा" ये है इसका जबाव और जो पैसा वाली सोच है उसको तो हम प्रणाम ही करते हैं ! भाई ये हकीकत है ! और मेजोरिटी इनकी है ! अगर हम इनसे उलट चले तो मुर्ख
    कहलाये जाते हैं ! पर आपने लिखा बढिया और बेहतरीन,
    तबियत खुश भई हमारी ! धन्यवाद ! वैसे मित्र आज आपके इस सवाल का जवाब मग्गाबाबा की पोस्ट में है ! शायद सलाह करके लिखी गई होगी !

    ReplyDelete
  8. बहुत शानदार लिखा है सर ! बधाई !

    ReplyDelete
  9. वाह दोस्त वाह ! क्या बेहतरीन लिखा है !
    सही है ! हमारी सोच और मन्नै के मिलेगा ?
    भई बहुत बेहतरीन है ! परनाम आपको !

    ReplyDelete
  10. आपके सहकर्मी की मानसिकता घटिया है और आप घटिया लोगो का कुछ नही कर सकते ! जो अपने चरित्र से गिर गया वो कोई इन्सान थोड़ी ही है ! मित्र हम बीते हुए कल हैं पर इन जिन्दे लोगो के जितने गए गुजरे भी नही है ! आपको हमारी तरफ़ से बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  11. सोच सोच में फर्क है और इसी सोच ने हम सबको अपना गुलाम बना रखा है।

    ReplyDelete
  12. manne kya milega pata nahi,par tanne milegi badhaiyan badhiya likhne ki

    ReplyDelete
  13. किसी आडे वक्त काम आयेगा ऐसा सोचकर ही Ladies के लिये स्वर्णाभूषण बनवाये जाते हैँ
    ये भी वही मानसिकता है ..और आज का समूचा समाज, "स्व" केन्द्रित है
    - लावण्या

    ReplyDelete
  14. बिलकुल सही लिखा हे आप ने, मन्नॆ कॆ मिलेगा बस फ़िर भी हम वही के वही रह गये हे यह मन्नॆ के मिलेगा के कारण हर इंसान एक दुसरे से छीन रहा हे, आज मे कही से मार कर ले आया, कल किसी ओर को देना पडा, फ़िर आगे...
    अगर यही इमानदारी से कमाये तो मानता हू शायद कम हो लेकिन सभी खुश ओर सुखी जरुर होगे....
    लेकिन जहां ९० % लोग मन्ने करते हो वहां केसी उमीद...
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  15. main kya kahun ,siway iske ki "main aisi nahi aur chaungi ki mere bachchhe bhi aise na ho"

    ReplyDelete
  16. कार खरीदें या स्कूटर, उसकी विशेषताओं या उपयोगिता से पहले रीसेल वैल्यू का विचार आता है।..sahi kahaa aapney..humney jahaan ghar khareeda vahan rehna nahi...per soch kar YAHI liyaa..

    ReplyDelete
  17. सही मुद्दा उठाया है आपने। हम सबको अपने गि‍रेबॉं में भी झॉंकने की जरुरत है।

    ReplyDelete
  18. aapko padhkar achha laga....aur ek baat....aapne mujhe padhkar apna valuable comment diya ..for that....very very thnx.....

    and about this creation.....i must say u have a lot of words for ur unending imagination....
    means sabne padha and comment diya..ki haan ye bahut pehle se hai ...abhi jayega nahi...
    but kya kisi ne ise words dene ki koshish...ki
    Hats off to u ..sir.....

    ReplyDelete
  19. श्रीमान आपको भूतमहल में भूतनाथ जी की तरफ़ से निमंत्रण भेजा जा रहा है !
    चाहे तो कबूल करें ! अगर डर लगे तो क्षमा करे ! वैसे जिन्दे लोगो से हम भूत
    ज्यादा भरोशेमंद और शरीफ हैं ! आपसे मुलाक़ात का इंतजार रहेगा !

    ReplyDelete
  20. एक नयी सोच के लिये आप निश्चीत ही प्रशंशा के काबिल है !!!

    ReplyDelete
  21. आज ख़ुद को भी पाता हूँ यहाँ
    लाज़बाव

    ReplyDelete
  22. सवाल बिलकुल सही है मन्ने के मिलेगा, भई ये कहने वाले से किसी ने पूछ लिया तो उसको भी तो जवाब देने का इंतजाम करना होगा। आजकल इन्ही शब्दों से लोंगो का काम हो रहा है। सरलता से तो अपनी जमा पूंजी भी नही मिलती वहां भी यही शब्द आंख गङाये रहते हैं। अच्छी पोस्ट है। बधाई।

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।