पतझड़ का मौसम आ चुका है ठंड की चिलगोज़ियाँ शुरू होने लगी हैं। हर साल की तरह पर्णहीन वृक्षों से छूकर हवा साँय-साँय और भाँय-भाँय की अजीब-आवाज़ें निकालकर कमज़ोर दिल वालों के मन में एक दहशत सी उत्पन्न कर रही है। प्रेतों के उत्सव के लिये बिल्कुल सही समय है। कुछ लोगों के लिये पतझड़ का अर्थ ही निराशा या दुःख है परंतु पतझड़ की एक अपनी सुन्दरता भी है। संस्कृत कवियों का प्रिय मौसम है पतझड़। आप कहेंगे कि वह तो वसंत है। हाँ है तो मगर वसंत तो पतझड़ ही हुआ न!
वसंत = वस+अंत = (वृक्षों के) वस्त्रों का गिरना
तो फिर वसंत क्या है? कुसुमाकर = फूलों का खिलना, बहार
तो निष्कर्ष यह निकला कि पतझड़ वसंत है और वसंत बहार है। दूसरे शब्दों में पतझड़ ही बहार है। तो आइये देखते हैं पतझड़ की बहार के रंग - चित्रों के द्वारा
वसंत = वस+अंत = (वृक्षों के) वस्त्रों का गिरना
तो फिर वसंत क्या है? कुसुमाकर = फूलों का खिलना, बहार
तो निष्कर्ष यह निकला कि पतझड़ वसंत है और वसंत बहार है। दूसरे शब्दों में पतझड़ ही बहार है। तो आइये देखते हैं पतझड़ की बहार के रंग - चित्रों के द्वारा
==============================
इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ
मेरे आँगन में क्वान्ज़न चेरी ब्लोसम के रंग
==============================
[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा - All photographs by Anurag Sharma]
इस्पात नगरी से - पिछली कड़ियाँ
मेरे आँगन में क्वान्ज़न चेरी ब्लोसम के रंग
==============================
[सभी चित्र अनुराग शर्मा द्वारा - All photographs by Anurag Sharma]
शब्दों से आप खेलते रहिए। हमें तो चित्रों ने आनन्दित कर दिया। आपने मुहावरे बदल दिए। यहॉं विदा ले रही शरद ऋतु का स्वागत, आपके इन चित्रों ने कर दिया।
ReplyDeleteशब्दों से आप खेलते रहिए। हमें तो चित्रों ने आनन्दित कर दिया। आपने मुहावरे बदल दिए। यहॉं विदा ले रही शरद ऋतु का स्वागत, आपके इन चित्रों ने कर दिया।
ReplyDelete@चिलगोज़ियाँ - इसका 'चिलगोंजई' से कोई सम्बन्ध तो नहीं? ;)
ReplyDelete@ हाँ है तो मगर वसंत तो पतझड़ ही हुआ न!
वसंत = वस+अंत = (वृक्षों के) वस्त्रों का गिरना
तो फिर वसंत क्या है? कुसुमाकर = फूलों का खिलना, बहार
तो निष्कर्ष यह निकला कि पतझड़ वसंत है और वसंत बहार है।
वारे गए। ढेर सारी जानकारी इत्ते छोटे पैरा में!
बहुत सुन्दर फोटो हैं... मुझे भी लाल-पीले पत्ते देखकर बहुत अच्छा लगता है. तब और भी, जब नीचे पानी भी हो ताल-तलैयों में. आप के तर्क बहुत अच्छे हैं.
ReplyDeleteपतझढ़ के सुन्दर दृश्य बहुत मनोरम हैं!
ReplyDeleteसुन्दर , मनमोहक चित्र |
ReplyDeleteसच में पतझड भी सुन्दरता विखेरता है
ReplyDeleteबहुत सुंदर लिखा ओर बहुत ही सुंदर चित्र भी, सच मे आज कल बहुत सुंदर लगता हे, जब हम जंगल के रास्ते गुजते हे तो दोनो ओर रंगबिरंगे पत्तो से सजे पेड बहुत सुंदर लगते हे, लेकिन थोडा समभल कर भी चलना पडता हे कि कही इन की सुंदरता देखते हुये हम कही फ़िसल ही जा जाये,धन्यवाद इस अति सुंदर पोस्ट के लिये
ReplyDeleteशेख फ़रीद ने कहा था,
ReplyDelete"देख पराई चुपड़ी, मत ललचाये जी,
रूखी सूखी खायके, ठंडा पानी पी"
ऐसे चित्र दिखाकर हमारी रूखी सूखी को और रूखा सूखा कर रहे हैं जी आप:) अब हमें भी कभी तस्वीरें डालनी होंगी।
बहुत खूबसूरत लगे मौसम के असर से रंगाते पेड़।
पतझड़ भी इतना खूबसूरत हो सकता है ...तस्वीरें बता ही रही हैं ...
ReplyDeleteपहाड़ी इलाकों में ऑक्सीजन की मात्रा इतनी अधिक होती है कि वहां पत्तियां पीली नहीं पडती ,लाल हो जाती हैं....इन पत्तियों का लाल रंग किस कारण है!!
प्रकृति से बेहतर , उससे बढ़कर रंग बिखेरने वाला कोई नहीं , ये विश्वास मुझे भी है !
ReplyDeleteनयनाभिराम चित्र.... प्रकृति के रंगों की छटा न्यारी ही है.....
ReplyDeleteशब्द का सही विच्छेद। प्रकृति के सभी तत्व मिल कर एक नशा उत्पन्न कर देते हैं।
ReplyDeleteसुन्दर चित्र देख कर प्रकृ्ति के प्रति मन श्रद्धानत हो रहा है। बहुत बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत ही मनोरम दृश्य है ....
ReplyDeleteबहुत ही मनोरम दृश्य है ....
ReplyDeleteपतझड़ का भी अपना ही रंग है
ReplyDeleteबसंत और बहार की तरह...
सुंदर चित्रों को देखकर आनंद आगया, गिरजेश राव जी की बात से सहमत हैं हम तो.
ReplyDeleteरामराम
वाह...क्या अर्थ और प्रकृति साम्य दिखाया है आपने...
ReplyDeleteसत्य ही तो है..
वैसे मुझे भी पतझड़ उदास कर देती है,पर आपने जो मनोहारी चित्र दिखाए, आँखें ठंडी हो गयीं...
आपका पतझड़ को देखने का यह सदा याद रखूंगी...प्रेरणा लुंगी...
पतझड़, वसंत और बहार की व्याख्या पसंद आई. तसवीरें तो हम भी अपने आस पास ऐसी ही देख रहे हैं.
ReplyDeleteवाह! वाह!
ReplyDeleteसमझा गए क़ायदे से , हम समझ भी गए !
चित्र तो खूबसूरत हैं ही !
आभार ।
शब्दों से खेल .... और प्रकृति को कैद .... दोनों ही काम बहुत अछे से किये हैं आपने ... बहुत ही खूबसूरत चित्र हैं ...
ReplyDeleteवसंत का संधिविच्छेद कर सुंदर परिभाषित किया है आपने । चित्र मोहक हैं ।
ReplyDeleteचित्र देखकर मजा आ गया, इस बार हम तो पतझड़ देखने जा नहीं पाये इसलिए आपके चित्रों ने पूरा आनन्द दिया ....
ReplyDeleteआपको स: परिवार दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं और बधाई .
ReplyDeleteदीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को सहृदय ढेर सारी शुभकामनाएं
ReplyDeleteदीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को सहृदय ढेर सारी शुभकामनाएं
ReplyDelete