Saturday, December 13, 2008

बहाना - कविता

.
हमसे झगड़ा तो इक बहाना था
आ चुका जितना उसको आना था

वो तो कब से तैयार बैठा था
गोया बेकार सब मनाना था

घर की ईंटें भी ले गया संग में
सिर्फ़ फुटपाथ पर ठिकाना था

जेब सदियों से अपनी खाली थी
मेरा क्या था जो अब गंवाना था

हम थे नाज़ुक मिज़ाज़ पहले से
उसके बस का कहाँ रुलाना था।

.

21 comments:

  1. वाह ! अप्रतिम अभिवयक्ति !

    ReplyDelete
  2. हम थे नाज़ुक मिजाज़ पहले से
    उसके बस का कहाँ रुलाना था।

    बहुत मार्मिक भावनाएं व्यक्त की गई हैं ? लाजवाब !

    राम राम !

    ReplyDelete
  3. अंतिम शेर तो गज़ब कर रहा है बधाई !

    ReplyDelete
  4. वो तो कब से तैयार बैठा था
    गोया बेकार सब मनाना था!

    वाह!यह भी खूब रही!

    सभी शेर अच्छे लगे.
    सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  5. जेब सदियों से मेरी खाली थी
    मेरा क्या था जो अब गंवाना था

    कबीर के आसपास पहुंख्चती हैं ये पंक्तियां । सुन्‍दर ।

    ReplyDelete
  6. सारे शेर दहाड़ रहे हैं

    ReplyDelete
  7. दुख तो इसी बात का है कि 'स्मार्ट' होने के बावजूद हमारा ठगा जाना है।

    ReplyDelete
  8. बहुत ही प्यारी है... मैं नाजुक मिजाज़ का ये तो बहुत ही सुंदर है......
    दिल को भाती है आपकी ये रचना.....

    अक्षय-मन

    ReplyDelete
  9. अनुराग जी बहुत ही शानदार रचना है ,ये शेर खासकर पसंद आया :

    घर की ईंटें भी ले गया संग में
    सिर्फ़ फुटपाथ पर ठिकाना था

    ReplyDelete
  10. कौन था वह मित्र?! जो घर की ईंटें भी ले गया।

    ReplyDelete
  11. हम थे नाज़ुक मिजाज़ पहले से
    उसके बस का कहाँ रुलाना था।

    क्या बात है, बहुत सुंदर.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. खोने को नहीं कुछ भी
    पाने को जमाना है।

    ReplyDelete
  13. वो तो कब से तैयार बैठा था
    गोया बेकार सब मनाना था
    घर की ईंटें भी ले गया संग में
    सिर्फ़ फुटपाथ पर ठिकाना था


    अनुराग जी
    बहुत ही अच्छी ग़ज़ल,
    यथार्थ की बहुत करीब
    आपकी शाएरी का इंतज़ार रहता है

    ReplyDelete
  14. जेब सदियों से मेरी खाली थी
    मेरा क्या था जो अब गंवाना था

    हम थे नाज़ुक मिजाज़ पहले से
    उसके बस का कहाँ रुलाना था।
    बहुत सुंदर गजल। बधाई।

    ReplyDelete
  15. बहोत खूब लिखा है आपने ढेरो बधाई कुबूल करें ....


    अर्श

    ReplyDelete
  16. वाह ! बहुत बढ़िया.....कमाल के शेर ......लाजवाब ग़ज़ल.

    ReplyDelete
  17. जेब सदियों से मेरी खाली थी
    मेरा क्या था जो अब गंवाना था

    हम थे नाज़ुक मिजाज़ पहले से
    उसके बस का कहाँ रुलाना था।

    ये चार लाइन लाजबाब बन पड़ी है, यू ही अच्छा लिखते रहें |

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।