Wednesday, December 17, 2008

मर्म - कविता

जीवन का जो मर्म समझते
लम्बी तान सदा सोते न

दुनियादारी अपनाते तो
हम भी ऐसे हम होते न

तत्व एक कोयले हीरे में
रख कोयला हीरा खोते न

फल ज़हरीले दिख पाते तो
बीज कनक के यूँ बोते न

यदि सार्थक कर पाते दिन तो
रातों को उठकर रोते न।
(अनुराग शर्मा)

23 comments:

  1. यदि सार्थक कर पाते दिन तो
    रातों को उठकर रोते न।


    द्वन्द की गहन और मार्मिक अभिव्यक्ति !

    राम राम !

    ReplyDelete
  2. Wah kya khoob, bahut sundar!

    ReplyDelete
  3. जीवन का जो मर्म समझते
    लम्बी तान सदा न सोते
    bahut badhiya bhavavyakti.

    ReplyDelete
  4. सुन्दर रचना है।बधाई।

    यदि सार्थक कर पाते दिन तो
    रातों को उठकर रोते न।

    ReplyDelete
  5. सार्थक शब्द लिये सार्थक कविता लगी

    ReplyDelete
  6. फल ज़हरीले दिख पाते तो
    बीज कनक के यूँ बोते न
    बहुत खुब
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. 'तत्व एक कोयले हीरे में
    रख कोयला हीरा खोते न'
    bahut khuub likha hai

    ReplyDelete
  8. यदि सार्थक कर पाते दिन तो
    रातों को उठकर रोते न।
    " भावनात्मक और सार्थक अभिव्यक्ति "

    ReplyDelete
  9. फल ज़हरीले दिख पाते तो
    बीज कनक के यूँ बोते न

    बहुत सुंदर कविता,
    अच्छे बोल, अच्छे भावः

    ReplyDelete
  10. शानदार लिखा है आपने !
    तिवारी साहब का सलाम कबूल किजिये !

    ReplyDelete
  11. फल ज़हरीले दिख पाते तो
    बीज कनक के यूँ बोते न

    बहुत खूब ..सार्थक कविता

    ReplyDelete
  12. फल ज़हरीले दिख पाते तो
    बीज कनक के यूँ बोते न

    कई लोग तो इसके बाद भी 'बीज कनक के' बोते रहते हैं ।
    आपने अच्‍छी बात कही ।

    ReplyDelete
  13. बहुत बहुत सही लिखा है आपने...
    सुंदर सार्थक पंक्तियाँ काबिले तारीफ हैं.

    ReplyDelete
  14. wah wah 100 times wah

    ReplyDelete
  15. जिस दिन समझ जायोगे जीवन का मर्म उस दिन नींद भी नही आएगी

    ReplyDelete
  16. सार्थक पंक्तियाँ सुंदर विचार

    ReplyDelete
  17. yadi saarthak kr paate din to,
    raato ko utth kr rote na...!
    bahot umda aur meaari nazm
    mubarakbaad !!
    ---MUFLIS---

    ReplyDelete
  18. सुन्दर सार्थक कविता !

    ReplyDelete
  19. नमस्कार..अभिषेक के बज़ से शिक्षकदिवस पर कार्बन कथा(चला बिहारी ब्लॉगर बनने) पढ़ने निकले वहाँ से यहाँ आ पहुँचे..हमारे लिए तो ब्लॉग़जगत भी शिक्षक-जगत से कम नहीं...आभार

    ReplyDelete

मॉडरेशन की छन्नी में केवल बुरा इरादा अटकेगा। बाकी सब जस का तस! अपवाद की स्थिति में प्रकाशन से पहले टिप्पणीकार से मंत्रणा करने का यथासम्भव प्रयास अवश्य किया जाएगा।